टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे मैच बुधवार को पोर्ट ऑफ स्पेन में गया। जिसमें टीम इंडिया के कैप्टन शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 36 ओवर में 225 रन बनाए। जबाव में वेस्टइंडीज की टीम केवल 137 रन ही बना पाई।
Ind vs West Indies 3rd ODI: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला बुधवार को पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला गया। हालांकि, बारिश की वजह से ये मैच केवल 36 ओवर का ही हो पाया। इस दौरान टीम इंडिया के कैप्टन शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। बतौर ओपनर क्रीज पर उतरे शिखर धवन और शुभमन गिल ने टीम को सधी हुई शुरुआत दी। दोनों ने अपनी फिफ्टी पूरी की। हालांकि, शिखर धवन जहां 58 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं शुभमन गिल नाबाद 98 रनों की पारी खेली। भारत ने 36 ओवर में 225 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 26 ओवर में केवल 137 रन बना पाई और भारत ने मैच जीतने के साथ ही सीरीज को भी 3-0 से अपने नाम किया।
तीसरे मैच में आवेश की जगह फिर प्रसिद्ध को मौका :
बता दें कि दूसरे मैच में प्रसिद्ध कृष्णा की जगह आवेश खान को खिलाया गया था। हालांकि, फाइनल मुकाबले में एक बार फिर उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को मौका दिया गया है।
भारत ने रचा इतिहास
टीम इंडिया ये मैतच जीतकर इतिहास रच दिया है। वह कैरेबियाई टीम को उसी के घर में 39 साल बाद क्लीन स्वीप करने में कामयाब हो हुई। टीम इंडिया ने इससे पहले 6 बार वेस्टइंडीज में वनडे सीरीज में जीत हासिल की है।
ऐसी हैं दोनों टीमें :
भारत : शिखर धवन (कप्तान), संजू सैमसन (विकेट कीपर) शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा।
वेस्टइंडीज : निकोलस पूरन (कप्तान) शाई होप, अकील हुसैन, हेडन वॉल्श, ब्रैंडन किंग, कीसी कार्टी, शेमार ब्रूक्स, काइल मेयर्स, जेसन होल्डर, कीमो पॉल और जेडन सील्स।
ये भी देखें :
Ind vs West Indies 2nd ODI: वेस्टइंडीज को लगा बड़ा झटका, 2-0 से भारत ने बनाई सीरीज पर बढ़त