
स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच तीन टी 20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार को खेला गया। 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 18.5 ओवर में 4 विकेट खोकर 162 रन बनाते हुए 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। भारत की ओर से सर्वाधिक 40 रनों की पारी कप्तान रोहित शर्मा ने खेली। दूसरी सर्वश्रेष्ठ पारी विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने खेली। सूर्यकुमार यादव 34 और वेंकटेश अय्यर 24 रन बनाकर नाबाद रहे।
वेंकटेश अय्यर ने धोनी स्टाइल में दिलाई जीत, सूर्या की शानदार पारी
ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने इस मैच का अंत धोनी स्टाइल में की। उन्होंने अंत में छक्का मारकर टीम का यादगार जीत दिलाई। फेबियन एलन के ओवर की पांचवीं गेंद पर वेंकटेश ने उन्हें एक जोरदार छक्का मारा। वेंकटेश इस मैच में काफी बेहतर लय में दिखाई दिए। उन्होंने 13 गेंदों में नाबाद 24 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 1 छक्का जमाया। दूसरे छोर पर खड़े सूर्यकुमार यादव ने भी जानदार बल्लेबाजी की। वे 18 गेंदों में 34 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का जमाया।
अच्छी शुरुआत के बाद लड़खड़ाई टीम इंडिया
मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही भारतीय टीम 93 के स्कोर पर आकर लड़खड़ा गई। इस स्कोर पर विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (35 रन) रोस्टन चेज की गेंद पर फैबियन एलन को बाउंड्री लाइन पर कैच दे बैठे। टीम इंडिया के खाते में दो रन ही जुड़े थे की 95 के स्कोर पर विराट कोहली (17 रन) भी चलते बने। एलन की गेंद पर उन्हें कप्तान पोलार्ड ने लपका। ऋषभ पंत भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और एक बार फिर खराब शॉट खेलकर आसानी से आउट हो गए।
रोहित की तूफानी पारी
भारतीय टीम को 64 के स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा। रोहित शर्मा तेजतर्रार पारी खेलकर शानदार लय में नजर आ रहे थे। वे 19 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट हुए। 211 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने इस पारी में 4 चौके और 3 छक्के जमाए। रोस्टन चेज ने उन्हें ओडेन स्मिथ के हाथों कैच करवाकर आउट किया।
विंडीज ने पहले खेलकर बनाए 157 रन
भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 157 रन बनाए। निकोलस पूरन 61 रन बनाकर टीम के टॉप स्कोरर रहे। दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर काइल मेयर्स (31 रन) ने बनाए। इसके अलावा कप्तान कीरोन पोलार्ड 24 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारत की ओर से डेब्यूटेंट राजेश बिश्नोई ने पहले ही मैच में अपना गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया। उन्होंने अपने दूसरे ही ओवर में दो विकेट लेकर मैच भारत की वापसी कराई। इसके अलावा तेज गेंदबाज हर्षल पटेल भी दो विकेट लेने में कामयाब रहे। तेज गेंदबाज दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहे। लंबे समय बाद भुवनेश्वर कुमार इस मैच में लय में नजर आए। उनकी गेंदों में गजब की स्विंग और लय देखने को मिली।
निकोलस पूरन का छठा अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक, भारत के खिलाफ दूसरा
विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने मुश्किल वक्त में अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अपने टी 20 अंतरराष्ट्रीय करियर का छठा अर्धशतक जमाया। उन्होंने 38 गेंदों में अपनी फिफ्टी पूरी की। भारत के खिलाफ ये उनका दूसरा अर्धशतक है। उन्होंने 55 टी 20 मैच खेले हैं जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 70 रनों का है।
रवि बिश्नोई के अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शिकार बने रोस्टन
डेब्यू मैच खेल रहे युवा स्पिनर रवि बिश्नोई पहले ही मैच में गजब की छाप छोड़ी है। उन्होंने अपने दूसरे ही ओवर में दो विकेट लेकर कमाल कर दिया। अपने दूसरे ओवर की दूसरे गेंद पर उन्होंने पहले रोस्टन चेज (4 रन) और आउट किया। इसके बाद उन्होंने पांचवीं गेंद पर रोवमेन पॉवेल (2 रन) को आउट कर मैच भारत की शानदार वापसी कराई।
टी 20 इंटरनेशनल डेब्यू मैच में भारतीय स्पिनर्स का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन-
प्रदर्शन - गेंदबाज - खिलाफ - स्थान - वर्ष
4/21 प्रज्ञान ओझा खिलाफ बांग्लादेश नॉटिंघम 2009
3/17 अक्षर पटेल खिलाफ जिम्बाब्वे हरारे 2015
2/17 आर बिश्नोई खिलाफ वेस्टइंडीज कोलकाता 2022
भुवनेश्वर ने पहले ही ओवर में दिलाई भारत को सफलता
मध्यम तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने भारत को पहले ही ओवर में सफलता दिला दी। भुवी ने अपने पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर विंडीज ओपनर ब्रेंडन किंग (4 रन) को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच करवाकर आउट किया। विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भुवी का प्रदर्शन काफी खराब रहा था।
रवि बिश्नोई का डेब्यू मैच
राजस्थान के युवा स्पिनर रवि बिश्नोई इस मैच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू कर रहे हैं। वे भारत की ओर से टी 20 क्रिकेट खेलने वाले 95वें खिलाड़ी बन गए हैं। रवि बिश्नोई ने पिछले सीजन में पंजाब किंग्स की ओर से धमाकेदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 23 मैचों में 6.96 की इकोनॉमी से 24 विकेट हासिल किए थे। आईपीएल 2022 के लिए हाल ही में हुई नीलामी में उन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने 4 करोड़ रुपये में खरीदा है।
वनडे सीरीज में भारत ने किया था विंडीज का सफाया
हाल ही में भारत ने अहमदाबाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारत को 3-0 से हराया था। भारत ने लगातार 11वीं बार द्वीपक्षीय सीरीज में विंडीज को हराया था, जो एक रिकॉर्ड है। भारतीय टीम श्रीलंका को भी वनडे में लगातार 11 बार वनडे सीरीज हरा चुका है। अब भारत के पास विंडीज के खिलाफ लगातार चौथी टी 20 सीरीज जीतने का मौका है।