India vs West Indies: भारत ने विंडीज को तीसरे वनडे में 96 रनों से हराया, सीरीज पर 3-0 से जमाया कब्जा

भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला गया। भारतीय क्रिकेट टीम (Indain Cricket Team) ने सीरीज के तीसरे मैच में 96 रनों से जीत हासिल कर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 11, 2022 12:03 PM IST / Updated: Feb 11 2022, 09:01 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेला गया। भारतीय क्रिकेट टीम (Indain Cricket Team) ने सीरीज के तीसरे मैच में 96 रनों से जीत हासिल कर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। 

सीरीज जीत के साथ ही भारत ने इतिहास भी रच दिया है। भारतीय टीम की ये वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 11वीं द्वीपक्षीय सीरीज जीत है। भारत साल 2007 से लेकर अब तक वेस्टइंडीज के खिलाफ कोई वनडे सीरीज नहीं हारा है। टीम इंडिया वेस्टइंडीज के अलावा श्रीलंका के खिलाफ भी लगातार 11 द्वीपक्षीय सीरीज जीत चुका है। 

Latest Videos

169 रनों पर ढेर हुई विंडीज टीम 

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की खराब बल्लेबाजी इस मैच में भी जारी है। टीम ने तो पूरे 50 ओवर खेल पाई और न ही 200 का आंकड़ा पार कर पाई। तीसरे वनडे में टीम 37.1 ओवर में 169 रनों पर ढेर हो गई। टीम की ओर से सर्वाधिक 36 रन आडेन स्मिथ ने बनाए। दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोर कप्तान निकोलस पूरन (34 रन) ने बनाया। इसके अलावा अल्जारी जोसेफ ने 29 रनों की पारी खेली। 

भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन 

सभी भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की। तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज 3-3 विकेट लेने में कामयाब रहे। वहीं दीपक चाहर और स्पिनर कुलदीप यादव दो-दो विकेट लेने में कामयाब रहे। तीन मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा 9 विकेट लेकर प्रसिद्ध कृष्णा हाईएस्ट विकेटटेकर रहे। 

प्रसिद्ध कृष्णा ने बनाया दबाव 

शुरुआती तीन झटके लगने के बाद वेस्टइंडीज टीम ने संभलकर खेलना शुरू किया। टीम का स्कोर 68 रन ही हुआ था कि प्रसिद्ध कृष्णा ने डेरेन ब्रावो (20 रन) को आउट कर दिया। इसके बाद जेसन होल्डर (6 रन) उनका अगला शिकार बने। लंबे समय बाद वापसी कर रहे कुलदीप यादव ने फेबियन एलन (0) को आउट कर वापसी का जश्न मनाया। 

सिराज ने दिलाई पहली सफलता, चाहर ने दिए एक ओवर में दो झटके

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने ओपनर शाई होप (5 रन) को आउट कर 19 के स्कोर पर भारत को पहली सफलता दिलाई। सिराज ने तेज रफ्तार गेंद होप के लेग पैड पर जाकर लगी और अंपायर ने अपील पर आउट करार दे दिया। हालांकि वे आउट नहीं थे बाद में जब टीवी रिप्ले में गेंद को देखा गया तो उसमें बाउंस काफी अधिक था और वह विकेटों के ऊपर निकल जाती। 

अगर होप ने यहां डीआरएस लिया होता वे आउट होने से बच जाते। दीपक चाहर ने 25 के स्कोर पर ब्रेंडन किंग (14 रन) को आउट कर टीम को दूसरी सफलता दिलाई। अपने तीसरे ओवर में चाहर ने तीसरी गेंद पर किंग को आउट करने के बाद छठी गेंद पर ब्रुक्स (0) को आउट कर टीम की झोली में तीसरा विकेट डाला। 

भारत ने बनाए 265 रन, अय्यर पंत के अर्धशतक 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 265 रन बनाए। भारत की ओर से श्रेयस अय्यर 80 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 7 मैचों में पांचवीं फिफ्टी जमाई। इसके आलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 56 रनों की शानदार पारी खेली। 

अंत में चाहर-सुंदर का धमाका 

मध्यक्रम के लड़खड़ाने के बाद निचले क्रम पर बल्लेबाज करने आए दीपक चाहर और वाशिंगटन सुंदर ने अंत के ओवर्स में शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच में भारत की वापसी कराई। दीपक चाहर ने 100 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों में 38 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के जमाए। दूसरी ओर सुंदर ने 34 गेंदों में 33 रन बनाकर टम का सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। उन्होंने 2 चौके और एक छक्का जमाया। 

अच्छी शुरुआत के बाद लय से भटके विंडीज गेंदबाज 

इस मैच में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने शुरुआती दो मैचों की अपेक्षाकृत अच्छी गेंदबाजी की। हालांकि शुरुआद में गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन बाद में वे लय से भटकते हुए दिखाई दिए। ऊपरी क्रम को तो सस्ते में समेट दिया लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों को रोकने मेहमान गेंदबाज नाकाम रहे। जेसन होल्डर ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। अल्जारी जोसेफ और हेडन वाल्श के खाते में दो-दो विकेट आए। ओडेन स्मिथ और फैबिएन एलन एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहे।  

मैच में फिर वापस आया विंडीज

3 विकेट पर 151 रन बनाकर मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही टीम इंडिया लगातार दो झटकों के बाद बैकफुट पर आ गई। 152 के स्कोर पर पहले रिषभ पंत (56 रन) आउट हुए। टीम के खाते में 12 रन ही जुड़े थे कि सूर्यकुमार यादव (6 रन) भी एक खराब शॉट खेलकर चलते बने। 

ऋषभ पंत का 5वां वनडे अर्धशतक 

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने मुश्किल वक्त में दमदार बल्लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। ये उनके वनडे करियर का 5वां अर्धशतक है। पंत ने 47 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। श्रेयस अय्यर के साथ उन्होंने शानदार साझेदारी करते हुए भारत की मैच में वापसी भी कराई। 

श्रेयस अय्यर का शानदार अर्धशतक 

श्रेयस अय्यर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाया। ये उनके वनडे करियर का 9वां अर्धशतक रहा। उन्होंने 74 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस पारी में वे अब तक 6 चौके जमा चुके हैं। शुरुआती झटकों के बाद उन्होंने पारी को बेहद मजबूती के साथ संभाला है। वेस्टइंडीज के खिलाफ उनका रिकॉर्ड बेहद शानदार है। विंडीज के खिलाफ वे 7 पारियों में 5 अर्धशतक जमा चुके हैं। 

भारत की खराब शुरुआत 

तीसरे वनडे मैच में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही है। 16 के स्कोर पर ही भारत ने दो महत्वपूर्ण विकेट खो दिए। तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ ने पारी के चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर पहले कप्तान रोहित शर्मा (13 रन) को बोल्ड किया। उसके बाद इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर उन्होंने विराट कोहली को खाता भी नहीं खोलने दिया और विकेटकीपर शाई होप के हाथों कैच करवाकर चलता किया। शिखर धवन भी कुछ खास नहीं कर सके और केवल 10 रन बनाकर ओडेन स्मिथ का शिकार बन गए। 42 रनों पर टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर धराशाई हो गया।  

विराट की खराब फॉर्म जारी 

विराट कोहली की खराब फॉर्म इस मैच में भी जारी रही। वे वनडे में 15वीं बार बिना खाता खोले यानि शून्य पर आउट हुए। विंडीज के खिलाफ वे तीसरी बार वनडे में शून्य पर आउट हुए हैं। इस सीरीज में विराट ने तीन पारियों में 8.65 की बेहद खराब औसत से केवल 26 रन बनाए हैं। विराट ने 21 वनडे पारियों से शतक नहीं लगाया है। वहीं ये लगातार सातवीं वनडे सीरीज है जिसमें कोहली ने शतक नहीं जमाया है। 

भारतीय टीम में ये बदलाव 

वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम में कुछ बदलाव किए गए हैं। शिखर धवन, कुलदीप यादव, श्रेयर अय्यर और दीपक चाहर की प्लेयिंग इलेवन में वापसी हुई है। वहीं दीपक हुड्डा, युजवेंद्र चहल, शार्दुल ठाकुर और केएल राहुल को इस मैच के लिए आराम दिया गया है। चूंकि टीम सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी है इसलिए यह प्रयोग किए गए जा रहे हैं। वेस्टइंडीज टीम में एक बदलाव किया गया है। अकिल हुसैन की जगह हेडन वॉल्श को टीम में शामिल किया गया है। 

पहली द्वीपक्षीय सीरीज में क्लीन स्वीप का मौका 

भारतीय टीम अब तक वेस्टइंडीज के खिलाफ कभी भी द्वीपक्षीय सीरीज में क्लीन स्वीप नहीं कर पाई है। इस बार टीम के हाथ ये कारनामा करने का सुनहरा मौका हाथ लगा है। इससे पूर्व साल 2019 में टीम इंडिया के हाथ विंडीज के खिलाफ क्लीन स्वीप का मौका हाथ लगा था, लेकिन तब बारिश ने टीम के मंसूबों पर पानी फेर दिया था। तीन मैचों की सीरीज के दो मैच भारत ने जीत लिए थे, लेकिन तीसरा मैच बारिश के कारण धुल गया था।  

टी 20 की टीम बनकर रह गई है वेस्टइंडीज 

वेस्टइंडीज की टीम पर धीरे-धीरे टी 20 का टैग लगता जा रहा है। इस सीरीज के शुरुआती दोनों मुकाबलों को देखने के बाद ये बात एक बार फिर से पुख्ता हो गई है। क्योंकि टीम भारत के खिलाफ पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और वनडे मैच में 200 का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई। पहले मैच में टीम 43.5 ओवर में केवल 176 रन बनाकर ढेर हो गई। इसके बाद दूसरे मैच में टीम 46 ओवर में 193 रन ही बना सकी। 

पहले मैच में ऑलराउंडर जेसन होल्डर (57 रन) को छोड़ किसी भी बल्लेबाज का प्रदर्शन ऐसा नहीं रहा जिसके बारे में चर्चा भी की जाए। कप्तान कीरोन पोलार्ड समेत कई बल्लेबाजों ने खराब शॉट का चयन किया। दूसरे मैच में भी यही हाल जारी रहा और शरमह ब्रुक्स (44 रन) को छोड़ कोई भी बल्लेबाज कुछ खास योगदान नहीं दे सका। विंडीज को टी 20 के आवरण से बाहर निकलकर पहले तो पूरे ओवर खेलने का प्रयास करना होगा तभी टीम की असर छोड़ पाएगी। 

भारत-वेस्टइंडीज जब-जब हुए आमने-सामने: 

कुल मैच- 135 

भारत जीता- 66 
वेस्टइंडीज जीता- 63  
टाई/परिणाम नहीं- 6 

अहमदाबाद में टीम इंडिया का प्रदर्शन: 

कुल मैच- 17 

जीत- 9 
हार- 8 

इस खबर में अपडेट जारी है...

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?