Ind vs WI: अंतिम 5 ओवरों में भारत ने बनाए 86 रन, इस प्लेयर ने 210 की स्ट्राइक रेट से ठोक दिए 7 छक्के

Published : Feb 20, 2022, 10:33 PM ISTUpdated : Feb 20, 2022, 10:35 PM IST
Ind vs WI: अंतिम 5 ओवरों में भारत ने बनाए 86 रन, इस प्लेयर ने 210 की स्ट्राइक रेट से ठोक दिए 7 छक्के

सार

भारतीय बल्लेबाजों ने अंतिम पांच ओवरों में जमकर रन बनाए। सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर ने इस दौरान 86 रन ठोक दिए। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 37 गेंदों में 91 रनों की साझेदारी की। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी 20 में एक बार जबरदस्त बल्लेबाजी की। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए। भारत की ओर से सर्वाधिक 65 रन सूर्यकुमार यादव ने बनाए। इसके अलावा वेंकटेश अय्यर 35* ने भी तेजतर्रार पारी खेली। ईशान किशन (34 रन) और श्रेयस अय्यर (25 रन) अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए। 

अंतिम पांच ओवर्स में सूर्या-वेंकटेश का धूम-धड़ाका

भारतीय बल्लेबाजों ने अंतिम पांच ओवरों में जमकर रन बनाए। सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर ने इस दौरान 86 रन ठोक दिए। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 37 गेंदों में 91 रनों की साझेदारी की। सूर्यकुमार यादव ने 210 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों में ही 65 रन उड़ा दिए। इस पारी में उन्होंने चौका तो एक ही जमाया, लेकिन छक्के 7 उड़ा दिए। ये उनके टी 20 करियर का चौथा अर्धशतक रहा। वहीं ये पारी उनके टी 20 करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी रही। 

यह भी पढ़ें: Kolkata Knight Riders के मालिक शाहरुख खान एक और टीम खरीदने की तैयारी में, अंबानी-अदाणी भी रेस में

अय्यर ने फिर किया प्रभावित 

सूर्यकुमार यादव के साथ ही वेंकटेश अय्यर ने भी इस मैच में गजब की बल्लेबाजी की। उन्होंने 184 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए मात्र 19 गेंदों में ही 35 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी में उन्हों ने 4 चौके और 2 छक्के जमाए। वेंकटेश लगातार अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित कर रहे हैं पिछले मैच में भी उन्होंने गजब की पारी खेली थी। पहले मैच में तो उन्होंने छक्का मारकर टीम को जीत दिलाई थी। 

सूर्या की बल्लेबाजी का लिया आनंद 

अपनी पारी को लेकर बात करते हुए वेंकटेश अय्यर ने कहा, "मैंने अपनी बल्लेबाजी का जितना आनंद लिया, मैंने उनकी (सूर्य की) बल्लेबाजी का भी उतना ही आनंद लिया। साझेदारी में योगदान देकर वास्तव में खुश हूं। मुझे लगता है कि उनके हर शॉट में गजब की ताकत होती है। उनका लेग साइड पर अपशॉट बहुत अच्छा था।" 

यह भी पढ़ें: 

अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा टेस्ट टीम से बाहर, जानिए दोनों विदाई पर क्या बोले चयन समिति के अध्यक्ष

2 साल बाद बेटे जोरावर से मिलकर भावुक हुए शिखर धवन, अपने 'जिगर के टुकड़े' के लिए लिखी दिल छू लेने वाली बात

वर्ल्ड चैंपियन कप्तान यश ढुल का बड़ा धमाका, पहले FC मैच में ही रच दिया इतिहास, मैच में लगे कुल 6 शतक

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सीरीज खत्म होते ही विराट कोहली भक्ति में हुए लीन, विशाखापट्टनम के प्रसिद्ध मंदिर में किए दर्शन
WTC 2025-27 Points Table: ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल का हाल कैसा है? जानें भारत की स्थिती