IND vs WI: रोहित के साथ कौन करेगा ओपन, किसे मिल सकता है डेब्यू का मौका-क्या होगी टीम-11, जानें सबकुछ

भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच तीन टी 20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा। सीरीज के तीनों मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जाएंगे। मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से शुरू होगा। हाल ही में भारत ने अहमदाबाद नरेंद्र मोदी स्टेडिमय में खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारत को 3-0 से हराया था।

Asianet News Hindi | Published : Feb 16, 2022 11:55 AM IST / Updated: Feb 16 2022, 05:49 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच तीन टी 20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा। सीरीज के तीनों मुकाबले कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जाएंगे। मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से शुरू होगा। हाल ही में भारत ने अहमदाबाद नरेंद्र मोदी स्टेडिमय में खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज में भारत को 3-0 से हराया था। भारत ने लगातार 11वीं बार द्वीपक्षीय सीरीज में विंडीज को हराया था, जो एक रिकॉर्ड है। 

अब भारत के पास विंडीज के खिलाफ लगातार चौथी टी 20 सीरीज जीतने का मौका है। टी 20 सीरीज को लेकर फैंस में मन में कई सवाल हैं। इस सीरीज के दौरान किसी युवा खिलाड़ी को मौका मिलेगा? विंडीज के खिलाफ प्लेयिंग इलेवन क्या होगी? केएल राहुल के चोटिल होने के बाद रोहित के साथ पारी की शुरुआत कौन करेगा? इस खबर में हम सभी सवालों के जवाब जानने का प्रयास करेंगे। तो आइये जानते हैं भारतीय टीम किस कॉम्बिनेशन के साथ मैदान में उतर सकती है। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें: IND vs WI: भारत के पास अपनी ताकत पखरने और कमजोरियों को दूर करने का सही समय, टी 20 वर्ल्ड कप में सिर्फ 8 माह

रवि बिश्नोई को मिल सकता है डेब्यू का मौका- 

राजस्थान के युवा स्पिनर रवि बिश्नोई को विंडीज के खिलाफ डेब्यू का मौका मिल सकता है। हालांकि उन्हें कड़ी टक्कर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल से मिलेगी। हो सकता है भारत इस मैच में इन दिग्गज स्पिनर्स में से ही किसी एक को खिलाए। बिश्नोई लंबे समय से टीम में जगह बनाने के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं। आईपीएल में पंजाब किंग्स की ओर से उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी का ध्यान अपनी गेंदबाजी की ओर खींचा है। ऐसे में भारत को भविष्य के इस युवा क्रिकेटर को तैयार करने के लिए नियमित मौके देने होंगे। वैसे बिश्नोई के चयन की वकालत पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह भी कर चुके हैं। 

विराट की फॉर्म बढ़ा रही है चिंता 

विराट कोहली ने दो साल में शतक नहीं बनाया है, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना आखिरी शतक 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ वापस आया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली ने तीन पारियों में मात्र 26 रन बनाए। उन्होंने तीनों पारियों में क्रमशः 8, 18 और 0 का स्कोर किया। हालांकि उन्हें कप्तान रोहित शर्मा का समर्थन प्राप्त है और टीम मैनेजमेंट भी उनके पीछे खड़ा हुआ दिखाई दे रहा है। 

रोहित के साथ कौन करेगा ओपन? 

टीम इंडिया का लक्ष्य कोलकाता में शुरू होने वाली तीन मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने संयोजन को सही करना होगा। सबसे पहले शुरुआती संयोजन होगा, नियमित ओपनर केएल राहुल हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण पहले ही बाहर हो चुके हैं। अब उनके स्थान पर ईशान किशन को आजमाया जा सकता है। ईशान पसंदीदा विकल्प हो सकते हैं, वहीं रोहित के पास ऋतुराज गायकवाड़ का भी विकल्प है। 

यह भी पढ़ें: ICC T20 Rankings: टी 20 रैंकिंग्स में भारतीय खिलाड़ी नदारद, जानें क्या है इसके पीछे की वजह

इसके अलावा रोहित के पास ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर का भी विकल्प है। केकेआर के हरफनमौला वेंकटेश अय्यर ने पिछले आईपीएल में 40 की औसत और 125 के स्ट्राइक रेट से 320 रन बनाकर एक बड़े सलामी बल्लेबाज के रूप में प्रमुखता हासिल की थी। वह गायकवाड़ से ठीक पीछे थे, जिन्होंने इस अवधि में अधिक 407 रन बनाए थे। 

टी 20 में बेहद मजबूत है वेस्टइंडीज 

एकदिवसीय श्रृंखला में अपने फ्लॉप शो के विपरीत, किरोन पोलार्ड की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज अपने पसंदीदा टी 20 प्रारूप में मेजबान टीम को कड़ी टक्कर देने की कोशिश करेगी। हाल ही में विंडीज पांच मैचों की रोमांचक श्रृंखला में इंग्लैंड को घर में 3-2 से हराकर यहां आई है। इस फॉर्मेट के हिसाब से टीम काफी मजबूत भी है। विंडीज की बल्लेबाजी में गहराई है और कुछ आक्रामक हिटरों के साथ, वेस्टइंडीज भारत को कड़ी टक्कर देने की उम्मीद करेगा।

जेसन होल्डर अच्छी फॉर्म में हैं और उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम एकदिवसीय मैच में चार गेंदों में चार विकेट लिए थे। उस मैच में उन्होंने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/27 किया था। ओडियन स्मिथ और अकील होसेन भी शानदार फॉर्म में हैं। वेस्टइंडीज टी 20 की बेहद ताकतवर टीम है, इस बात अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टीम जहां टेस्ट और वनडे में फिसड्डी साबित होती है, वहीं टी 20 वर्ल्ड कप के दो खिताब जीत चुकी है। ऐसे में टीम इंडिया को ये भ्रम नहीं रखना चाहिए कि जिस आसानी से उसने वनडे सीरीज जीती थी, टी 20 सीरीज जीतना उतना आसान नहीं होगा। 

विंडीज के खिलाफ भारत की संभावित एकादश- 

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज और रवि बिश्नोई/कुलदीप यादव।

यह भी पढ़ें: 

IPL 2022 Update: कोलकाता नाइट राइडर्स ने घोषित किया नए कप्तान का नाम, पहले दिन नीलामी में बिके थे सबसे महंगे

India vs West Indies: विराट कोहली की फॉर्म को लेकर किए सवाल पर भड़के कप्तान रोहित शर्मा

IND vs SL: बीसीसीआई ने श्रीलंका के भारत दौरे के कार्यक्रम में किया बदलाव, डे-नाइट टेस्ट मैच को लेकर भी अपडेट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?