IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से नहीं खेलेंगे अश्विन, ये बड़ी वजह आ रही सामने

भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पूरी तरह से फिट हैं और चयन के लिए उपलब्ध हैं। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी वनडे और टी 20 सीरीज के चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। फिलहाल अश्विन का इलाज चल रहा है और वह 6 फरवरी से शुरू होने वाली सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। वहीं भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पूरी तरह से फिट हैं और चयन के लिए उपलब्ध हैं। 

किसी भी समय हो सकती है टीम की घोषणा 

Latest Videos

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए किसी भी वक्त टीम की घोषणा हो सकती है। वनडे और टी 20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा ही टीम के कप्तान होंगे। उनकी अनुपस्थिति में साउथ अफ्रीका में केएल राहुल ने टीम की कप्तानी की थी। हालांकि वे अपनी कप्तानी में असर छोड़ने में कामयाब नहीं हो सके थे। टीम को तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था। 

वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों सीरीज के लिए चयन समिति की बैठक पहले मंगलवार (25 जनवरी) को होने की उम्मीद थी। लेकिन कोच राहुल द्रविड़ और कुछ चयनकर्ताओं की अनुपलब्धता के कारण इसे स्थगित करना पड़ा। चयन समिति की बैठक अब अगले दो दिनों में हो सकती है। भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका से भारत पहुंचने के लिए लगभग 24 घंटे का सफर तय किया है। यही वजह है कि द्रविड़ बैठक में भाग नहीं ले सकते थे। 

जडेजा और पांड्या के चुने जाने पर संशय 

ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या के बारे में निश्चित रूप से कुछ नहीं कहा जा सकता। इन दोनों की फिटनेस की स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है। जडेजा को हाल ही में बैंगलोर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में सामान्य रूप से गेंदबाजी और बल्लेबाजी करते देखा गया था। हालांकि उनका चयन एनसीए फिजियो की फिटनेस रिपोर्ट पर निर्भर करेगा। वहीं हार्दिक पांड्या अभी भी पूरी तरह फिट नहीं हैं साथ ही उनकी फॉर्म भी ऐसी नहीं है कि उन्हें टीम में जगह दी जाए। 

भुवनेश्वर कुमार का बाहर होना लगभग तय 

तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का टीम से बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछली सीरीज में वे बुरी तरह से फ्लॉप रहे थे। वे विकेट भी नहीं ले पाए थे और रन भी काफी ज्यादा लुटाए थे। भुवी के पास ऐसी गति भी नहीं है कि वे बल्लेबाजों को परेशान कर सकें। ऐसे में उनका टीम से बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है। 

यह भी पढ़ें: 

भारतीय टीम की स्पिन गेंदबाजी में समस्या को हल करने के लिए हरभजन सिंह ने दिया ये अहम सुझाव

IPL 2022 Update: ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का आलोचकों को करारा जवाब

IPL 2022 Update: इस देश ने बीसीसीआई को भेजा आईपीएल की मेजबानी का प्रस्ताव, बोर्ड के पास हैं ये तीन विकल्प

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts