पाकिस्तानी एक्ट्रेस की गजब की डिमांड, जिम्बाब्वे ने भारत को हराया तो करूंगी यह काम

Published : Nov 04, 2022, 07:40 AM ISTUpdated : Nov 04, 2022, 08:49 AM IST
पाकिस्तानी एक्ट्रेस की गजब की डिमांड, जिम्बाब्वे ने भारत को हराया तो करूंगी यह काम

सार

इस समय ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी t20 वर्ल्ड कप चल रहा है। जहां टीमों के बीच सेमीफाइनल की जंग भी शुरू हो गई है। रविवार को भारत और जिम्बाब्वे के बीच सुपर-12 का मुकाबला खेला जाएगा। इस बीच पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने गजब की डिमांड की है।

स्पोर्ट्स डेस्क : आईसीसी t20 वर्ल्ड कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) से पाकिस्तान का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना लगभग अधूरा रह गया है। लेकिन अगर रविवार 6 नवंबर को भारत और जिम्बाब्वे (India vs Zimbabwe) के बीच हुए मुकाबले में जिम्बाब्वे भारत को बड़े अंतर से हराता है तो पाकिस्तान भारत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच सकता है। इस बीच पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने जिम्बाब्वे से भारत को हराने की डिमांड की है और उन्होंने कहा कि अगर जिम्बाब्वे ऐसा करता है तो वो वहां के किसी लड़के से शादी करेंगी। उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

'भारत को हराओ, मुझे पाओ' 
पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस सेहर शिनवारी (Sehar Shinwari) सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं और आए दिन वह टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर भी कटाक्ष करती रहती है। इस बीच गुरुवार को उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंने लिखा कि मैं जिम्बाब्वे के एक लड़के से शादी करूंगी, अगर उनकी टीम अगले मैच में भारत को जादुई तरीके से हराती है तो... शिनवारी का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और अब तक हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं। यूजर्स इस पर तरह-तरह के कमेंट भी किए जा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि भारत अगले मैच में जिम्बाब्वे से हारेगा और सिकंदर रजा चमत्कारिक ढंग से पाकिस्तान को सेमीफाइनल में ले जाएगा। तो वहीं एक यूजर ने तो एक्ट्रेस को जिंदगी भर कुंवारा रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि मुझे बुरा लग रहा है कि आपको पूरी जिंदगी अकेले ही रहना पड़ेगा। एक अन्य ने लिखा कि ऐसे तो भारत से बांग्लादेश की हार पर आपको अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट कर देना चाहिए था।

बता दें कि इससे पहले भी भारत और बांग्लादेश के बीच हुए मैच में शिनवारी ने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किए थे। जिसमें उन्होंने बांग्लादेश की जीत के लिए कई ट्वीट किए थे। जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया था। बता दें कि इस मैच में भारत ने बांग्लादेश को 5 रनों से शिकस्त दी थी।

कौन है सेहर शिनवारी 
सेहर शिनवारी पाकिस्तान के एक मशहूर एक्टर हैं। उनका जन्म पाकिस्तान के हैदराबाद में हुआ था। उन्होंने 2014 में पाकिस्तानी चैनल पर एक कॉमेडी शो सैर सवा सैर के जरिए अपने करियर की शुरुआत की थी। 2015 में उन्होंने कराची में एक मॉर्निंग शो को भी होस्ट किया था। सेहर सोशल मीडिया पर भी खासी एक्टिव रहती हैं। ट्विटर, टिक-टॉक और इंस्टाग्राम पर उनके हजारों फॉलोअर्स हैं।

यह भी पढ़ें: T20 World Cup: शादाब-शाहीन के आगे नतमस्तक हुई अफ्रीकी टीम, पाक ने 33 रनों से हराया, जिंदा रखीं उम्मीदें

T20 World Cup: 43 रन पर PAK के 4 विकेट, इसके बाद आया शादाब खान का तूफान, 20 बॉल पर ठोंक दी फिफ्टी

PREV

Recommended Stories

आउट का फॉर्म नहीं आउट ऑफ रन... फेल होने पर कप्तान सूर्यकुमार यादव का बड़ा बयान
कहना पड़ेगा… मेसी से मुलाकात के बाद सचिन तेंदुलकर की X पोस्ट ने मचाया इंटरनेट पर तहलका