वर्ल्डकप सेमीफाइनल में भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान, मोहम्मद आमिर से भारतीय टीम को खतरा

 गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बाद पदार्पण कर रहे सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हुरैरा (64) की अर्धशतकीय पारी से पाकिस्तान ने आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार को यहां अफगानिस्तान को छह विकेट से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत से रोमांचक मुकाबले की नींव रखी।
 


बेनोनी. गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बाद पदार्पण कर रहे सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हुरैरा (64) की अर्धशतकीय पारी से पाकिस्तान ने आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में शुक्रवार को यहां अफगानिस्तान को छह विकेट से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत से रोमांचक मुकाबले की नींव रखी।

पाक ने अफगानिस्तान को दी मात 
गत चैम्पियन भारत और पाकिस्तान की अंडर-19 टीमों के बीच यह मुकाबला चार फरवरी को पोटचेफ्सट्रूम में खेला जाएगा। भारत ने मंगलवार (28 जनवरी) को आस्ट्रेलिया को हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया था। शुक्रवार के मैच में अफगानिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.1 ओवर में 189 रन पर आउट हो गयी। पाकिस्तान ने 41.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

Latest Videos

मोहम्मद आमिर ने झटके 3 विकेट 
अफगानिस्तान के लिए कप्तान फरहान जखील ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाये। पाकिस्तान के लिए मोहम्मद आमिर खान ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करने उतरे पाकिस्तान के लिए हुरैरा ने 64 रन बनाये जबकि दूसरे सालमी बल्लेबाज हैदर अली ने 28 रन का योगदान दिया। कासिम अकरम (नाबाद 25) और मोहम्मद हारिस (नाबाद 29) ने पांचवें विकेट के लिए 63 रन की अटूट साझेदारी कर टीम की जीत सुनिश्चित की।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग