भारत-बांग्लादेश के बीच टी-20 सीरीज का आगाज, पहला मैच नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में

बांग्लादेश के खिलाफ T-20 सीरीज का पहला मैच आज रविवार शाम 7 बजे दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से पहले दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बहुत ही खराब स्तर पर है और खराब हवा से निपटना खिलाडियों के लिए बड़ी चुनौती होगी। हालांकि 20 ओवर का मैच होने के कारण खिलाड़ियों को ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। मैच से पहले प्रैक्टिस के दौरान खिलाड़ी मास्क लगाकर ट्रेनिंग करते नजर आए थे। 

नई दिल्ली. बांग्लादेश के खिलाफ T-20 सीरीज का पहला मैच आज रविवार शाम 7 बजे दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से पहले दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बहुत ही खराब स्तर पर है और खराब हवा से निपटना खिलाडियों के लिए बड़ी चुनौती होगी। हालांकि 20 ओवर का मैच होने के कारण खिलाड़ियों को ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। मैच से पहले प्रैक्टिस के दौरान खिलाड़ी मास्क लगाकर ट्रेनिंग करते नजर आए थे। 

धवन और रोहित पर अच्छी शुरुआत का दारोमदार
भारत के लिए ओपनर शिखर धवन और रोहित शर्मा पर अच्छी शुरुआत करने का दारोमदार होगा, जबकि मिडिल ऑडर में रिषभ पंथ, संजू सैमसन और शिवम दुबे के पास टीम में अपनी जगह पक्की करने का मौका होगा। वहीं बांग्लादेश की टीम कप्तान शाकिब अल हसन पर प्रतिबंध लगने के बाद कमजोर नजर आ रही है। तमीम इकबाल की गैरमौजूदगी टीम को और भी कमजोर करेगी। हालांकि बांग्लादेश के पास युवा खिलाड़ी हैं, जो अपने दम पर मैच का रूख पलट सकते हैं।

Latest Videos

पंथ, दुबे और सैमसन पर होंगी सभी की नजरें
भारतीय टीम में कई नए चेहरों को मौका दिया गया है। टीम में संजू सैमसम, और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ियों के पास अपनी जगह पक्की करने का अच्छा मौका होगा। रिषभ पंथ का भी हालिया फॉर्म भी कुछ खास नहीं रहा है, ऐसे में उनसे भी सभी को बड़ी पारी की उम्मीद है। टीम में ओपनर शिखर धवन और कप्तान रोहित शर्मा सीनियर खिलाड़ी हैं और उन पर भी अच्छी शुरुआत करने का दारोमदार होगा। 

टीम
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पंड्या, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, दीपक चाहर, खलील अहमद, शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर।

बांग्लादेश: महमुदूल्लाह (कप्तान), मोहम्मद नइम, अफिफ हुसैन, मोसाद्दिक हुसैन, अनिमुल इस्लाम, लिटन दास, मुश्फिकुर रहीम, अराफत सनी, अल अमिन हुसैन, मुस्ताफिजुर रहमान, शाइफुल इस्लाम, अबु हैदर रोनी, मोहम्मद मिथुन, तैजुल इस्लाम।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025
पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़