भारत बनाम श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज भारत ने 2-1 जीत ली है और भारत ने दूसरे मुकाबले में ही सीरीज जीतने का कारनामा कर दिखाया है। भारतीय टीम की जीत में गेंदबाजों का बड़ा रोल रहा लेकिन बाद में बैटिंग करने उतरे बल्लेबाजों ने भी कमाल की बैटिंग की और मैच 4 विकेट से जीत लिया।
India Wins ODI Series Against Sri Lanka. भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मैच काफी दिलचस्प रहा लेकिन भारत ने यह मुकाला 4 विकेट से जीत लिया है। भारत को जीत के लिए 216 रनों का टार्गेट मिला लेकिन केएल राहुल ने धैर्य भरी पारी खेली और भारत को जीत दिलाने के बाद ही वापस गए। भारत की तरफ से राहुल ने धीमी मगर बेहतरीन पारी खेली और 103 गेंदों का सामना करके नाबाद 64 रन बनाए। वहीं हार्दिक पंड्या (36) और अक्षर पटेल ने (21) रनों की उपयोगी पारियां खेलीं। भारत ने सीरीज पर 2-1 के कब्जा किया है।
कैसे हार गई श्रीलंका की टीम
टॉस जीतने के बाद श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी की लेकिन पूरी टीम सिर्फ 215 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। इसके बाद भारत को जीत के लिए 216 रनों की दरकार रही। ओपनिंग करने पहुंचे कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने तेज शुरूआत की लेकिन 50 रनों के भीतर ही दोनों का विकेट गिर गया। इसके बाद विराट कोहली भी सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद श्रेयस अय्यर 28 रन बनाकर आउट हो गए तो मैच फंस गया। लेकिन केएल राहुल और हार्दिक पंड्या ने संभलकर खेलते भारत को मैच में वापस किया। हार्दिक आउट हुए तो जीत दूर थी लेकिन अक्षर पटेल ने तेज 21 रन बनाकर भारत की उम्मीदें जिंदा रखीं। वहीं एक छोर पर केएल राहुल ने बहुत संभलकर बैटिंग की और 103 गेंद पर नाबाद 64 रन बनाकर भारत जीत दिला दी।
कैसी रही भारत की बैटिंग
ऐसी रही भारतीय गेंदबाजी
कैसी रही भारत की गेंदबाजी
भारत बनाम श्रीलंका के बीच दूसरे वनडे मैच में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है और श्रीलंका की टीम को सिर्फ 215 रनों पर ऑलआउट कर दिया है। भारत को यह मैच जीतने के लिए 50 ओवर्स में 216 रन बनाने हैं। टीम इंडिया की तरफ से मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट चटकाए और श्रीलंकाई टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। वहीं अक्षर पटेल ने 1 विकेट और उमरान मलिक ने दो विकेट झटके। 1 बल्लेबाज को शुभमन गिल ने शानदार फिल्डिंग के दम पर रन आउट किया। इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने धैर्य दिखाया और मुकाबला अपने नाम कर लिया।
यह भी पढ़ें