IND V/S SL: भारत ने दूसरे वनडे में के साथ सीरीज भी जीती, शुरूआती झटकों के बाद टीम इंडिया ने कैसे जीता मुकाबला?

भारत बनाम श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज भारत ने 2-1 जीत ली है और भारत ने दूसरे मुकाबले में ही सीरीज जीतने का कारनामा कर दिखाया है। भारतीय टीम की जीत में गेंदबाजों का बड़ा रोल रहा लेकिन बाद में बैटिंग करने उतरे बल्लेबाजों ने भी कमाल की बैटिंग की और मैच 4 विकेट से जीत लिया। 
 

India Wins ODI Series Against Sri Lanka. भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा वनडे मैच काफी दिलचस्प रहा लेकिन भारत ने यह मुकाला 4 विकेट से जीत लिया है। भारत को जीत के लिए 216 रनों का टार्गेट मिला लेकिन केएल राहुल ने धैर्य भरी पारी खेली और भारत को जीत दिलाने के बाद ही वापस गए। भारत की तरफ से राहुल ने धीमी मगर बेहतरीन पारी खेली और 103 गेंदों का सामना करके नाबाद 64 रन बनाए। वहीं हार्दिक पंड्या (36) और अक्षर पटेल ने (21) रनों की उपयोगी पारियां खेलीं। भारत ने सीरीज पर 2-1 के कब्जा किया है।

कैसे हार गई श्रीलंका की टीम 
टॉस जीतने के बाद श्रीलंका की टीम ने पहले बल्लेबाजी की लेकिन पूरी टीम सिर्फ 215 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। इसके बाद भारत को जीत के लिए 216 रनों की दरकार रही। ओपनिंग करने पहुंचे कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने तेज शुरूआत की लेकिन 50 रनों के भीतर ही दोनों का विकेट गिर गया। इसके बाद विराट कोहली भी सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद श्रेयस अय्यर 28 रन बनाकर आउट हो गए तो मैच फंस गया। लेकिन केएल राहुल और हार्दिक पंड्या ने संभलकर खेलते भारत को मैच में वापस किया। हार्दिक आउट हुए तो जीत दूर थी लेकिन अक्षर पटेल ने तेज 21 रन बनाकर भारत की उम्मीदें जिंदा रखीं। वहीं एक छोर पर केएल राहुल ने बहुत संभलकर बैटिंग की और 103 गेंद पर नाबाद 64 रन बनाकर भारत जीत दिला दी।

Latest Videos

कैसी रही भारत की बैटिंग

ऐसी रही भारतीय गेंदबाजी

कैसी रही भारत की गेंदबाजी
भारत बनाम श्रीलंका के बीच दूसरे वनडे मैच में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया है और श्रीलंका की टीम को सिर्फ 215 रनों पर ऑलआउट कर दिया है। भारत को यह मैच जीतने के लिए 50 ओवर्स में 216 रन बनाने हैं। टीम इंडिया की तरफ से मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट चटकाए और श्रीलंकाई टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। वहीं अक्षर पटेल ने 1 विकेट और उमरान मलिक ने दो विकेट झटके। 1 बल्लेबाज को शुभमन गिल ने शानदार फिल्डिंग के दम पर रन आउट किया। इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों ने धैर्य दिखाया और मुकाबला अपने नाम कर लिया।

यह भी पढ़ें

IND V/S SL 2nd ODI: कुलदीप की करिश्माई गेंदबाजी, सिराज ने विरोधियों को दिए बड़े झटके, 215 पर सिमटा श्रीलंका
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi