ऑस्ट्रेलिया के महानतम कप्तानों में से एक स्टीव वॉ का मानना है कि भारतीय टीम कोई भी ICC टूर्नामेंट जीतने की क्षमता रखती है। पिछले 7 सालों से भारत का कोई टूर्नामेंट ना जीतना सिर्फ किस्मत की बात है।
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के महानतम कप्तानों में से एक स्टीव वॉ का मानना है कि भारतीय टीम कोई भी ICC टूर्नामेंट जीतने की क्षमता रखती है। पिछले 7 सालों से भारत का कोई टूर्नामेंट ना जीतना सिर्फ किस्मत की बात है। भारत ने 2013 के बाद से कोई भी बड़ा टूर्नामेंट नहीं जीता है, जबकि द्विपक्षीय सीरीज में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा है। ICC रैंकिंग में भी भारत का दबदबा दिखाई देता है, पर भारतीय टीम कोई भी ICC टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है।
स्टीव वॉ ने कहा कि किसी भी टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धा का स्तर बहुत अधिक होता है। यहां हर मैच मुश्किल होता है और जीत हासिल करना आसान नहीं होता। नॉकआउट मैचों में हारना मानसिक कमजोरी का प्रतीक नहीं है, बल्कि विरोधी टीमें इतनी मजबूत होती हैं कि भारत को हार का सामना करना पड़ता है।
वॉ ने कहा "किसी भी बड़े टूर्नामेंट को जीतना आसान नहीं होता। जब आप जीत रहे होते हैं तो इन चीजों को आसानी से लेते हैं। इससे पता चलता है कि यह कितना खास होता है, पर भारतीय टीम बहुत ही सक्षम है। भारतीय खिलाड़ी किसी भी टूर्नामेंट में प्रबल दावेदार होते हैं। भारतीय समर्थकों को धैर्य रखने की जरूरत है। भारतीय टीम जल्द ही कोई बड़ा टूर्नामेंट जीतेगी।"
इससे पहले वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी ब्रायन लारा ने भी कहा था कि कोहली एंड कंपनी किसी भी टूर्नामेंट को जीतने में सक्षम है। भारतीय टीम के समर्थकों को अपनी टीम पर गर्व होना चाहिए। कोई भी टीम भारत के खिलाफ खेलने से पहले उस मैच को तवज्जो देती है चाहे वो सेमीफाइनल हो फाइनल हो या कोई और मैच हो।