IND vs SL 2nd Test: श्रीलंका लक्ष्य से 419 रन पीछे, टीम इंडिया जीत से 9 विकेट दूर

भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच अब तक 45 टेस्ट मैच खेले गए गए हैं। इनमें से भारतीय टीम ने 21 में जीत दर्ज की है। 7 मैच श्रीलंका के पक्ष में रहे हैं और 17 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए। भारत में दोनों टीमों के बीच 21 मुकाबले खेले गए हैं। भारत ने इनमें से 12 में जीत दर्ज की है जबकि 9 मैच ड्रॉ रहे। श्रीलंका टीम अब तक एक बार भी भारत में टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच अब तक 45 टेस्ट मैच खेले गए गए हैं। इनमें से भारतीय टीम ने 21 में जीत दर्ज की है। 7 मैच श्रीलंका के पक्ष में रहे हैं और 17 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए। भारत में दोनों टीमों के बीच 21 मुकाबले खेले गए हैं। भारत ने इनमें से 12 में जीत दर्ज की है जबकि 9 मैच ड्रॉ रहे। श्रीलंका टीम अब तक एक बार भी भारत में टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है। भारत और श्रीलंका के बीच पहली बार डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जा रहा है। अब तक दोनों टीमों ने 3-3 डे-नाइट टेस्ट मैच खेले हैं और दोनों ने ही दो-दो में जीत दर्ज की है और 1-1 मैच में दोनों को हार का सामना करना पड़ा है। भारत ने अपना पिछला पिंक बॉल टेस्ट मैच साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था, तब भारत ने पारी और 46 रनों से जीत दर्ज की थी। 

श्रीलंका को खाता खोलने से पहले दिया झटका 

Latest Videos

भारत ने श्रीलंका को दूसरी पारी में खाता खोलने से पूर्व ही पहला झटका दे दिया। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ओपनर लाहिरू थिरिमाने (0) को एलबीडब्ल्यू आउट कर चलता किया। बुमराह ने पहली पारी में 5 विकेट लिए थे। ये उनका भारतीय सरजमीं पर टेस्ट में पहला पांच विकेट विश्लेषण रहा।  

भारत ने 303/9 रनों पर घोषित की पारी, 447 का दिया लक्ष्य 

भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी दूसरी पारी नौ विकेट पर 303 रन बनाकर घोषित की। इसके साथ ही भारत ने श्रीलंका को जीत के लिए 447 रनों का विशाल लक्ष्य दिया है। इस मैच में भारतीय टीम की आसान जीत नजर आ रही है। रविवार को मैच का दूसरा दिन ही है और तीन पारियां खेली जा चुकी हैं। श्रीलंका की हालिया फॉर्म को देखते हुए कहीं भी नहीं लगता कि वह 200 रन भी बना पाएगी। पहली पारी में टीम 109 रन ही बना सकी थी। 

भारत की दूसरी पारी में भी श्रेयस अय्यर का जलवा देखने को मिला। वे 87 गेंदों में 67 रन बनाकर आउट हुए। इस पारी में उन्होंने 9 चौके जमाए। इसके अलावा ऋषभ पंत ने 31 गेंदों में 50 रनों की तूफानी पारी खेली। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा अर्धशतक जमाने से चूक गए। वे 79 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हुए। श्रीलंका की ओर से प्रवीण जयविक्रमा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। इसके अलावा लसिथ एंबुलदेनिया 3 विकेट लेने में कामयाब रहे।  

श्रेयस अय्यर का शानदार अर्धशतक 

पहली पारी में शानदार 92 रनों की पारी खेलने वाले श्रेयस अय्यर ने दूसरी पारी में भी शानदार बल्लेबाजी को जारी रखा। दूसरी पारी में उन्होंने 69 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। ये उनके टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक रहा। पहली पारी में उन्होंने मुश्किल वक्त में अहम पारी खेली थी और दूसरी पारी में उनकी इस इनिंग का काफी महत्व है। 

ऋषभ पंत का तूफानी अर्धशतक 

विस्फोटक बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने तूफानी अर्धशतक जमाया है। ये उनके टेस्ट करियर का 9वां अर्धशतक है। अर्धशतक तक पहुंचने के लिए उन्होंने 28 गेंदें खेलीं। इस पारी में वे अब तक 6 चौके और 2 छक्के जमा चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में वे अब तक 4 शतक भी जमा चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में ये भारत की ओर से सबसे तेज अर्धशतक है। 

टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड 

गेंद - बल्लेबाज - बनाम - स्थान - साल 

28 ऋषभ पंत बनाम श्रीलंका बेंगलुरु 2022
30 कपिल देव बनाम पाक कराची 1982
31 शार्दुल ठाकुर बनाम इंग्लैंड ओवल 2021
32 वीरेंद्र सहवाग बनाम इंग्लैंड चेन्नई 2008

सीरीज में फ्लॉप रहे विराट कोहली 

खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली इस सीरीज में भी खास असर नहीं छोड़ पाए। दूसरी पारी में वे केवल 13 रन बनाकर आउट हो गए। पहली पारी में वे 23 रन बना सके थे। इस सीरीज की बात करें तो विराट 3 पारियों में 27 की औसत से कुल 81 रन बना सके। इस दौरान उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला। विराट को शतक जमाए हुए दो साल का वक्त हो चुका है। पिछली 73 पारियों से उन्होंने शतक नहीं जमाया है। 

टेस्ट में 50 से नीचे आया विराट का बल्लेबाजी औसत 

लगातार खराब फॉर्म के बाद विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी औसत 50 से नीचे आ गया है। ऐसा कई सालों में पहली बार हुआ है। वर्तमान क्रिकेट में विराट ही ऐसे इकलौते बल्लेबाज थे जिनका औसत क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 50 से ऊपर था। टेस्ट में अब उनका औसत 49.96 का हो गया है। 

अर्धशतक से चूके कप्तान रोहित 

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अच्छी शुरुआत और अच्छी लय से खेलने के बाद अर्धशतक जमाने से चूक गए। रोहित 46 के स्कोर पर धनंजय डी सिल्वा की गेंद पर एंजेलो मैथ्यूज को कैच दे बैठे। रोहित शर्मा ने 79 गेंदों का सामना कर 46 रन बनाकर आउट हो गए। इस पारी में उन्होंने 4 चौके जमाए। इसी तरह हनुमा विहारी भी सेट होने के बाद बड़ी पारी खेलने से चूक गए। वे 79 गेंदों में 35 रन बनाकर जयविक्रमा की गेंद पर बोल्ड हुए। 

42 पर गिरा भारत का पहला विकेट 

दूसरी पारी में मयंक अग्रवाल के रूप में भारत को 42 के स्कोर पर पहला झटका लगा। मयंक को 22 के स्कोर पर श्रीलंकाई स्पिनर एंबुलेदेनिया ने धनंजय के हाथों कैच करवाकर आउट किया। मयंक ने 34 गेंदों का सामना करते हुए अपनी पारी में 5 चौके जमाए। एक बार फिर वह अच्छी शुरुआत के बाद अपनी पारी को लंबा नहीं खींच पाए।  

भारत ने श्रीलंका को दूसरे दिन 27 मिनट में समेटा 

मैच के दूसरे दिन भारत ने श्रीलंकाई पारी को 27 मिनट में ही समेट दिया। दूसरे दिन श्रीलंका ने 86/6 से आगे खेलना शुरू किया। भारत ने ज्यादा समय नहीं गंवाते हुए श्रीलंका को 109 के स्कोर पर ऑल ऑउट कर दिया। पहली पारी के आधार पर भारत को 143 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल हुई है। भारतीय टीम ने पहली पारी में 252 रन बनाए थे। श्रीलंका की ओर से इस पारी में एंजेलो मैथ्यूज ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर 21 रनों का रहा जो निरोशन डिकवेला ने बनाया। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लिए। वहीं अश्विन और शमी के आते में 2-2 विकेट आए। 

बुमराह का टेस्ट में आठवां पंजा 

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में पांच विकेट लेने के साथ ही इतिहास रच दिया। निरोशन डिकवेला उनका पांचवां शिकार बने। टेस्ट मैचों में उन्होंने आठवीं बार एक पारी में पांच विकेट लिए हैं। टेस्ट क्रिकेट में बुमराह ने भारत ने पहली बार एक पारी में 5 विकेट लिए हैं। बुमराह ने पहले दिन 3 विकेट लिए थे, जबकि दो विकेट दूसरे दिन के शुरुआती ओवरों में ही ले लिए। 

दूसरे दिन ऐसे गिरे श्रीलंका के विकेट  

भारतीय गेंदबाजों ने दूसरे दिन की शुरुआत भी काफी अच्छी की। श्रीलंका के खाते में पहले दिन के स्कोर से 9 रन ही जुड़े थे कि 95 के स्कोर पर जसप्रीत बुमराह ने लसिथ एंबुल्देनिया (1 रन) को पंत के हाथों कैच करवाकर आउट कर दिया। श्रीलंका के खाते में 5 रन ही जुड़े थे कि 100 के स्कोर पर अश्विन ने सुरंगा लकमल (1 रन) को बोल्ड कर भारत को आठवीं सफलता दिला दी। 100 के स्कोर पर ही टीम को 9वां झटका लगा। बुमराह ने डिकवेला (21 रन) को आउट कर अपना पंजा पूरा किया। इसके बाद 109 के स्कोर पर अश्विन ने विश्व फर्नार्डो (8 रन) को आउट कर श्रीलंकाई पारी को समेट दिया। 

पहले दिन का खेल 

भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने पर श्रीलंका ने पहली पारी में छह विकेट के नुकसान पर 86 रन बनाए थे। खेल समाप्ति पर निरोशन डिकवेला 13 और लसिथ एबुलदेनिया 0 पर नाबाद रहे। श्रीलंका ने पहली पारी में पहले दिन 30 ओवर बल्लेबाजी की। इससे पूर्व भारतीय टीम पहली पारी में 252 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। 

पहले दिन गिरे रिकॉर्ड 16 विकेट 

भारत-श्रीलंका टेस्ट मैच के पहले दिन कुल 16 विकेट (10 भारत, 6 श्रीलंका) गिरे। ये डे-नाइट टेस्ट मैच के एक दिन में गिरे सर्वाधिक विकेटों का आंकड़ा है। इससे पूर्व किसी डे-नाइट टेस्ट मैच में एक दिन में अधिकतम 13 विकेट ही गिर चुके हैं। 

डे-नाइट टेस्ट के पहले दिन गिरने वाले सर्वाधिक विकेट

16 भारत बनाम श्रीलंका बेंगलुरु 2022 
13 श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे पोर्ट एलिजाबेथ 2017 
13 न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड ऑकलैंड 2018 
13 भारत बनाम बांग्लादेश कोलकाता 2019 
13 भारत बनाम इंग्लैंड अहमदाबाद 2021 

भारतीय गेंदबाजों का धमाकेदार प्रदर्शन 

इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम को मैच में आगे रखा। गेंदबाजों ने नियमित अंतराल में विकेट लेकर बल्लेबाजों को खुलकर खेलने काम मौका नहीं दिया। भारत की ओर से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 7 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। मोहम्मद शमी ने 6 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट अपनी झोली में डाले। अक्षर पटेल के खाते में एक विकेट आया। 

लंकाई बल्लेबाजों ने पहले मैच की नाकामी से नहीं लिया सबक 

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 2 के स्कोर पर ही श्रीलंका को पहला झटका देते हुए उसकी शुरुआत खराब कर दी। उन्होंने कुशल मेंडिस (2 रन) को स्लिप में खड़े श्रेयस अय्यर के हाथों कैच करवाकर आउट किया। इसके बाद अपने अगले ही ओवर में बुमराह ने लाहिरू थिरिमाने (8 रन) को फिर अय्यर के हाथों ही कैच करवाकर आउट किया। 

14 के टीम टोटल पर ही शमी ने कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (4 रन) को बोल्ड कर टीम को तीसरी सफलता दिलाई। टीम को चौथे विकेट के लिए भी ज्यादा देर इंतजार नहीं करना पड़ा। 28 के स्कोर पर शमी ने धनंजय डि सिल्वा (10 रन) को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को मैच में फिर मजबूत कर दिया। श्रीलंका का स्कोर 50 रन ही हुआ था कि अक्षर पटेल ने चरीथ असालांका (5 रन) को अश्विन के हाथों कैच करवाकर चलता किया। 

भारतीय बल्लेबाजों ने किया निराश 

बेंगलुरू टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया केवल 252 रन बनाकर ही ढेर हो गई। भारतीय टीम पांच दिवसीय मैच के पहले ही दिन केवल 59.1 ओवर ही खेल सकी। अय्यर के अलावा इस पारी में अन्य कोई दूसरा बल्लेबाज पचास के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाया। कई बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की लेकिन वे पारी को अंजाम तक नहीं पहुंचा सके। ऋषभ पंत 39 रन बनाकर आउट हुए तो नहीं हनुमा विहारी 81 गेंदें खेलने के बाद 31 के स्कोर पर आउट हुए। रोहित शर्मा (15 रन), विराट कोहली (23 रन), ऋषभ पंत (39 रन), रवींद्र जडेजा (4 रन), अश्विन (13 रन), अक्षर पटेल (9 रन) और मोहम्मद शमी 5 रन ही बना सके। 

श्रेयस अय्यर ने बचाई लाज 

लगातार विकेटों के पतन के बीच श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक जमाकर टीम को न केवल मजबूती दी है, बल्कि संकट से भी बाहर निकाला है। अय्यर ने धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी करते हुए एक छोर को संभाल रखा है। ये उनके टेस्ट करियर का दूसरा अर्धशतक रहा। निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ छोटी-छोटी साझेदारी कर वे टीम को सम्मानजनक स्कोर तक ले गए। श्रेयस अय्यर ने 92 रन बनाए। पारी के अंत में उन्होंने काफी तेजी से रन भी बनाए, लेकिन वे शतक जमाने से चूक गए। उन्होंने 98 गेंदों का सामना करते हुए पारी में 10 चौके और 4 छक्के जमाए। 

विराट कोहली 72 पारियों से नहीं लगा सके शतक 

पूर्व कप्तान विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में 34वीं बार एलबीडब्ल्यू आउट हुए। इस अलावा विराट के शतक का इंतजार बढ़ता ही जा रहा है। वे पिछली 72 पारियों से शतक नहीं जमा सके हैं। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी