IND vs SA: कमबैक को तैयार है कोहली की सेना का ये खिलाड़ी, वीडियो शेयर कर दिया स्ट्रॉग मैसेज

कुलदीप यादव ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया। जिसमें स्पिनर को फिटनेस प्रैक्टिस करते देखा गया। कुलदीप ने लिखा इन वीडियोज के साथ ही एक मैसेज भी लिखा।
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 24, 2021 2:45 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket team) के स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) पिछले कुछ समय से इंजरी के चलते टीम से बाहर है। लेकिन अब ये खिलाड़ी अपने कमबैक के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहा है। गुरुवार को बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट एसोशिएशन (NCA) से उन्होंने अपने कुछ वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए है। जिसमें वह जान लगाकर मेहनत करते नजर आ रहे हैं। उनके ये वीडियोज फैंस को बहुत पसंद आ रहे है और लोग उनके कमबैक की दुआ कर रहे हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं, उनका ये वीडियो...

गुरुवार को कुलदीप यादव ने अपने कुछ वीडियो शेयर कर लिखा कि  "आधे रास्ते से लौटने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि आपको उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी, जितनी दूरी तय करने पर आप लक्ष्य तक पहुंच सकते है।" उनके इस वीडियो को शेयर करने के बाद फैंस उनके कमबैक की कामना कर रहे हैं। बता दें कि, ये खिलाड़ी अपनी फिटनेस ट्रेनिंग के लिए इस समय बेंगलुरु में हैं।

2 साल से इंजरी से जूझ रहा खिलाड़ी
पिछले कुछ साल इस स्पिनर के लिए बहुत कठिन रहे हैं। इसी साल सितंबर में उनके घुटने के सर्जरी हुई है। इससे पहले भी वह टीम से अंदर-बाहर चल रहे थे। 27 वर्षीय कानपुर के कुलदीप ने भारत के लिए 7 टेस्ट, 65 वनडे और 23 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में कुल 174 विकेट चटकाए हैं। 

शास्त्री ने बताया था नंबर 1 स्पिनर
रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान कुलदीप यादव को नंबर एक स्पिनर बताया था। उस दौरे पर सिडनी टेस्ट में कुलदीप ने पहली पारी में 5 विकेट लिए थे। इसके बाद शास्त्री ने अश्विन से कुलदीप की तुलना करते हुए बड़ा बयान दिया था कि "विदेशों में कुलदीप भारत के नंबर वन स्पिनर हैं। अश्विन सिर्फ भारतीय पिचों पर गेंदबाजी करने के लिए बने हैं।" हाल ही में इसी बात को लेकर अश्विन और रवि शास्त्री के बीच ठन गई है। गुरुवार को शास्त्री ने कहा कि, मेरा काम हर किसी के टोस्ट को मक्खन लगाना नहीं है। अगर कुलदीप पर दिए गए बयान से अश्विन को ठेस पहुंची तो मुझे अपने बयान पर खुशी है।

ये भी पढ़ें- Ashwin पर बोले Ravi Shastri: मेरे बयान से ठेस पहुंची तो यह खुशी की बात, मेरा काम मक्खन लगाना नहीं

IPL Mega Auction Date: इस दिन हो सकती है IPL की नीलामी, 1 नहीं 2 दिन तक चलेगा खिलाड़ियों को खरीदने का सिलसिला

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?