टी- 20 वर्ल्ड कप फाइनल : भारत को लगा झटका, 85 रनों से हराकर पांचवीं बार चैंपियन बना ऑस्ट्रेलिया

महिला टी-20 वर्ल्डकप ( Women T20 WORLD CUP) का रविवार को मेलबर्न में फाइनल खेला गया। 4 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर बड़ा आसानी से यह ट्रॉफी अपने नाम कर ली। 

मेलबर्न. महिला टी-20 वर्ल्डकप ( Women T20 WORLD CUP) का फाइनल मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने 85 रनों के बड़े अंतर से यह मैच अपने नाम कर लगातार पांचवी बार यह ट्राफी अपने नाम कर ली। कंगारू टीम लगातार छठवीं बार फाइनल में पहुंची थी, जबकि भारत ने पहली बार फाइनल में जगह बनाई थी। 

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 4 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए। 185 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनकी सबसे सफल बल्लेबाज शेफाली वर्मा मैच की तीसरी ही गेंद पर आउट हो गई। तीसरे नंबर पर आई विकेटकीपर तानिया भाटिया रिटार्यड आउट हो गई, जबकि जेमिमाह रोड्रिग्स बिना खाता खोले ही आउट हो गई। इसके बाद भारत की पारी ताश के पत्तों की तरह ढह गई और पूरी टीम 99 रन बनाकर आउट हो गई।   

Latest Videos

इससे पहले शानदार बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 185 रनों का लक्ष्य रखा। कंगारू टीम की ओपनिंग बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत की पावरप्ले में ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट गंवाए 49 रन बनाए। इस दौरान भारत ने कई कैच भी छोड़े, पर पावरप्ले के बाद भी ऑस्ट्रेलिया का आक्रमण जारी रहा। आउट होने से पहले एलिसा ने 75 रनों की शानदार पारी खेली।

मैच के आखिरी ओवरों में भारत ने वापसी की और रन गति पर लगाम लगाई। ऑस्ट्रेलिया ने जिस तरह से शुरुआत की थी, वह बड़ी आसानी से 200 रनों से ज्यादा का लक्ष्य दे सकती थी, पर अंत में भारत के गेंदबाजों नें वापसी की और ऑस्ट्रेलिया को 184 रनों पर रोका। 

ऑस्ट्रेलियाई ओपनरों की शतकीय साझेदारी 

ऑस्ट्रेलिया की ओपनर एलिसा और मूनी ने पहले विकेट के लिए 115 रनों की शानदार साझेदारी की। हालांकि इसके बाद बल्लेबाजी करने आए किसी भी खिलाड़ी ने बड़ा स्कोर नहीं बनाया। एलिसा ने 75 रनों की शानदार पारी खेली तो मूनी ने नाबाद 78 रन बनाए। 

भारत का मुकाबला 4 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से है। वहीं, भारत पहली बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा है। महिला दिवस पर भारत की बेटियां जीत का तोहफा देने के इरादे से मैदान में उतरेंगी। ऑस्ट्रेलिया लगातार छठवीं बार फाइनल में पहुंचा है। 

भारत का अब तक का सफर 

पहला मैच- भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 17 रन से हराया। भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 132 रन बनाए। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने 49 रन की पारी खेली। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 115 रन पर सिमट गई। भारत की ओर से पूनम यादव ने चार विकेट लिए।
- दूसरा मैच- भारत ने दूसरे मैच में बांग्लादेश को 18 रन से हराया। भारत ने पहले खेलते हुए 142 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश 124 रन बना सकी। भारत की ओर से शेफाली वर्मा ने 39 रन बनाए। 
तीसरा मैच- भारत ने न्यूजीलैंड को 3 रन से हराया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 133 रन बनाए। भारत की ओर से सर्वाधिक शेफाली वर्मा ने 46 रन बनाए। 
चौथा मैच- भारत 7 विकेट से जीता। श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 9 विकेट खोकर 113 रन बनाए। भारत ने 3 विकेट खोकर 14.4 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया।
- भारत का सेमीफाइनल मैच इंग्लैंड से होना था, लेकिन यह बारिश से धुल गया। भारत पॉइंट टेबल में नंबर एक पर थी, इसलिए सीधे फाइनल में पहुंच गई। 


ऑस्ट्रेलिया का सफर

- पहला मैच- भारत से 17 रन से हारी। 
- दूसरा मैच- ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया। 
- तीसरा मैच- ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 86 रन से दी मात।
- चौथा मैच- ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 4 रन से हराया।
- सेमीफाइनल- डकवर्थ लुईस से ऑस्ट्रेलिया द अफ्रीका से पांच रन से जीता।


टीमें: 

भारत: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, तानिया भाटिया, शिखा पांडेय, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव। 

ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हेली, बेथ मूनी, एश्लीग गार्डनर, मेग लैनिंग (कप्तान), राचेल हेन्स, निकोला केरी, जेस जोनासेन, जॉर्जिया वेयरहम, डेलिसा किमिन्स, सोफी मोलिनक्स, मेगन स्कट।

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport