Manoj Kumar | Published : Dec 16, 2022 3:53 AM IST / Updated: Dec 16 2022, 04:22 PM IST

IND V/S BAN 1st Test: तीसरे दिन का खेल खत्म, बांग्लादेश ने 42 रन बनाए, 512 रनों का टार्गेट

सार

India V/S Bangladesh 1st Test 3rd Day Updates. बांग्लादेश बनाम भारत के बीच पहले टेस्ट का आज तीसरा दिन रहा। भारत ने अपनी दूसरी पारी 258 रनों पर घोषित कर दी। भारत ने बांग्लादेश के सामने 512 रनों का लक्ष्य दिया है। टीम इंडिया की तरफ से शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने शतक जड़े हैं। वहीं बांग्लादेश की टीम ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिना विकेट खोए 42 रन बना लिए हैं। हालांकि जीत के लिए उन्हें अभी भी 471 रन बनाने हैं। जबकि भारत को जीतने के बांग्लादेश के 10 विकेट गिराने हैं। चौथे दिन भारत बनाम बांग्लादेश के बीच कड़ा मुकाबला होगा।

04:18 PM (IST) Dec 16

बांग्लादेश ने बिना विकेट गंवाए बनाए 42 रन

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट की दूसरी पारी में भारत ने बांग्लादेश के सामने 512 रनों का टार्गेट दिया है। वहीं बांग्लादेश के ओपनर्स ने बिना विकेट गंवाए 42 रन बना लिए हैं। हालांकि उन्हें जीतने के लिए अभी भी 471 रनों की दरकार है।

 

03:42 PM (IST) Dec 16

ब्रेक के बाद बांग्लादेश की पारी शुरू

भारत ने दूसरी पारी घोषित कर दी और बांग्लादेश के सामने 512 रनों का टार्गेट रखा। वहीं बांग्लादेश की दूसरी पारी शुरू हो गई है।

 

03:24 PM (IST) Dec 16

चेतेश्वर पुजारा का शतक, भारत की पारी घोषित

भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में 2 विकेट पर 258 रन बनाए और पारी घोषित कर दी। बांग्लादेश के सामने 512 रनों का टार्गेट है। दूसरी पारी में शुभमन गिल के बाद चेतेश्वर पुजारा ने भी शानदार सेंचुरी जड़ी है। वे 102 रन बनाकर नाबाद लौटे। वहीं विराट कोहली ने भी 19 नाबाद रन बनाए।

 

02:50 PM (IST) Dec 16

शुभमन गिल ने जड़ा शतक

भारतीय टीम के ओपनर शुभमन गिल ने शानदार 110 रन बना दिए। हालांकि उनका विकेट गिर चुका है लेकिन भारतीय टीम की लीड अब 450 रन से आगे बढ़ चुकी है।

 

01:45 PM (IST) Dec 16

भारत की लीड 400 के करीब पहुंची

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत की दूसरी पारी चल रही है। ओपनर शुभमन गिल 80 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं वहीं चेतेश्वर पुजारा ने 33 रन बना लिए हैं। दूसरे सत्र के टी ब्रेक तक भारत की कुल बढ़त 394 रनों तक पहुंच चुकी है।

 

01:23 PM (IST) Dec 16

भारत के 100 रन पूरे हुए

बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 1 विकेट खोकर 122 रन बना लिए हैं भारत की लीड 377 रनों की हो गई है।

 

12:46 PM (IST) Dec 16

शुभमन गिल ने जड़ी हाफ सेंचुरी

भारतीय टीम के ओपनर शुभमन गिल ने दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ दिया है।

 

12:44 PM (IST) Dec 16

केएल राहुल 23 रन बनाकर आउट हुए

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट की दूसरी पारी में कप्तान केएल राहुल 23 रन बनाकर आउट हो गए हैं।

 

11:58 AM (IST) Dec 16

दूसरी पारी में 50 रन पूरे

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय टीम दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही है और टीम ने बिना किसी नुकसान के 50 रन बना लिए हैं। इस तरह से टीम की लीड 300 रनों के पार पहुंच चुकी है। शुभमन गिल और कप्तान केएल राहुल क्रीज पर मौजूद हैं।

 

11:03 AM (IST) Dec 16

भारत ने बिना विकेट खोए बनाए 36 रन

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारत ने बिना विकेट खोए 15 ओवर में 36 रन बना लिए हैं। केएल राहुल और शुभमन गिल बल्लेबाजी कर रहे हैं।

 

10:18 AM (IST) Dec 16

केएल राहुल-शुभमन गिल ने शुरू की बैटिंग

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच की पहली पारी समाप्त हो चुकी है। भारत ने जहां 404 रन बनाए वहीं बांग्लादेश की टीम 150 रनों पर ऑलआउट हो चुकी है। भारतीय टीम 254 रनों की लीड के साथ फिर बैटिंग कर रही है।

 

09:54 AM (IST) Dec 16

150 रन पर सिमटा बांग्लादेश

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने बांग्लादेश की पूरी टीम को 150 रनों पर ऑलआउट कर दिया है।

 

 

09:29 AM (IST) Dec 16

कुलदीप यादव ने लिए 5 विकेट

भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने तीसरे दिन 1 विकेट लेकर अपने विकेटों की संख्या 5 कर ली है। पहली पारी में कुलदीप 5 विकेट ले चुके हैं।

 

09:25 AM (IST) Dec 16

बांग्लादेश का 9वां विकेट गिरा

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन बांग्लादेश की पारी शुरू हुई और 9वां विकेट गिर चुका है।