भारत ने पिंक बॉल टेस्ट में रचा इतिहास, पारी से लगातार 4 मैच जीतने वाली दुनिया की पहली टीम बनी

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए सीरीज के दूसरे और आखिरी मैच में जीत हासिल की। भारत ने बांग्लादेश को पारी और 46 रन से हरा दिया। ये टेस्ट कई मायनों में ऐतिहासिक था।

कोलकाता. भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए सीरीज के दूसरे और आखिरी मैच में जीत हासिल की। भारत ने बांग्लादेश को पारी और 46 रन से हरा दिया। ये टेस्ट कई मायनों में ऐतिहासिक था। दरअसल, यह पहला मैच था, जो गुलाबी गेंद से खेला गया। इसके अलावा यह भारत का पहला डे नाइट टेस्ट भी था। इस ऐतिहासिक मैच में भारत ने इतिहास रचा है। 

दरअसल, भारत ने लगातार चार मैच में पारी से जीत हासिल की है। इंडिया ऐसा करने वाली पहली टीम बन गई है। 

Latest Videos

भारत ने लगातार चार मैच पारी से जीते

टीम      कितने रन से हरायाकहां
द अफ्रीका137 रन और पारी सेपुणे 
द अफ्रीका202 रन और पारी सेरांची
बांग्लादेश130 रन और पारी सेइंदौर
बांग्लादेश46 रन और पारी सेकोलकाता


एक मैच में भारत के तेज गेंदबाजों के सबसे ज्यादा विकेट

विकेट    किसके खिलाफ कब
20द अफ्रीका2017/18
19इंग्लैंड2018
19  बांग्लादेश  2019/20 (मौजूदा)


इशांत शर्मा ने 9 विकेट चटकाए
मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। बांग्लादेश की टीम ने पहली पारी में 106 रन बनाए। भारत की ओर से इशांत शर्मा ने 5 विकेट लिए। वहीं उमेश यादव को 3 और मोहम्मद शमी को 2 विकेट मिले। जवाब में टीम इंडिया ने 9 विकेट खोकर 347 रन पर पारी घोषित की। विराट कोहली ने 136 रन, चेतेश्वर पुजारा ने 55 रन और अजिंक्य रहाणे ने 51 रन की पारी खेली। बांग्लादेश की ओर से अल अमीन हुसैन ने 3 विकेट लिए।

दूसरी पारी में भी ढही बांग्लादेश
पहली पारी में 241 रन से पिछड़ने के बाद बांग्लादेश के खिलाड़ी भी दूसरी पारी में कुछ खास नहीं कर पाए। पूरी टीम 195 रन पर ढह गई। भारत की ओर से इशांत शर्मा ने 5, उमेश यादव ने चार विकेट लिए।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस