बुमराह के शानदार स्पेल के बाद वाइफ संजाना की खुशी का नहीं रहा ठिकाना, इस अंदाज किया अंग्रेजों को ट्रोल

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच मंगलवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला गया। जिसमें भारत ने 10 विकेट से जीत दर्ज की। इसमें से आधी से ज्यादा अंग्रेजी टीम को पवेलियन भेजने का श्रेय जसप्रीत बुमराह को जाता है।

Asianet News Hindi | Published : Jul 13, 2022 2:11 AM IST / Updated: Jul 13 2022, 12:03 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : मंगलवार को इंग्लैंड (Ingland) के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड में भारतीय गेंदबाजों (Indian cricketers) का डंका बजा और पहले वनडे मैच में जसप्रीत बुमराह (Jasprit bumrah) और मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी ने 27 रन के स्कोर पर ही आधी अंग्रेजी टीम को पवेलियन भेज दिया। जिसके चलते इंग्लैंड केवल 110 रनों का मामूली स्कोर बना पाई। जिसे भारत में आसानी से हासिल कर लिया और 10 विकेट से जीत दर्ज की। इसमें जसप्रीत बुमराह ने तीन या चार नहीं बल्कि 6 विकेट अपने नाम किए। उनके शानदार स्पेल के बाद उनकी वाइफ और मशहूर एंकर संजना गणेशन (Sanjana ganesan) ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बधाई दी। आइए आपको बता दें कि किस तरह से संजना ने अपने हस्बैंड बुमराह को उनकी शानदार जीत के बाद विश किया...

लव इमोजी बनाकर किया बुमराब को विश
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के साथ उनके परिवार वाले भी इस समय लंदन में मौजूद है। ठीक इसी तरह से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वाइफ भी इन दिनों इंग्लैंड में मौजूद हैं। लेकिन वह यहां छुट्टियां नहीं बल्कि काम करने में व्यस्त हैं। एक तरफ वह क्रिकेट के एंकरिंग कर रही है तो दूसरी ओर जब मंगलवार को हुए मुकाबले (India vs England 1st ODI) में उनके पति और यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ 6 विकेट हासिल किए तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इंस्टाग्राम पर उन्होंने जसप्रीत बुमराह की फोटो शेयर कर उन्हें विश किया। इसके साथ उन्होंने यह लड़का लिखकर एक ब्लू कलर की दिल वाली इमोजी भी बनाई।

Latest Videos

संजना ने ली गोरों की चुटकीइस बीच संजना गणेशन की एंकरिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो, जिसमें वो फूड स्टॉल के पास खड़ी होकर इंग्लैंड के बल्लेबाजों की चुटकी ले रही हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पास एक डक रैप है, हम देखना चाहते हैं कि डक मैदान के बाहर कितना अच्छा है क्योंकि मैदान पर डक बिल्कुल शानदार रही है।

बुमराह का शानदार स्पेल 
इस मैच में जसप्रीत बुमराह के बॉलिंग स्पेल की बात की जाए तो उन्होंने अपनी गेंदबाजी से अंग्रेजों को खासा परेशान किया। उन्होंने अपने पहले और दूसरे ओवर में तो एक भी रन नहीं दिया, जबकि पहले ओवर में ही उन्होंने दो विकेट चटकाए। उन्होंने तीसरे ओवर में 5 रन देकर एक विकेट हासिल किया और चौथे ओवर में बिना रन दिए 1 विकेट चटकाया। इसके बाद 23वें ओवर में उन्होंने अपना 6वां विकेट लिया। इस तरह उन्होंने 7.2 ओवर में महज 19 रन देकर 6 विकेट लिए।

ऐसा रहा मैच का हाल 
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मैच की बात की जाए तो भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कप्तान रोहित शर्मा का यह फैसला टीम के लिए सही साबित भी हुआ। इंग्लैंड की टीम 25.2 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर केवल 110 रन ही बना पाई। इसके बाद भारत की ओर से बल्लेबाजी करने उतरे रोहित शर्मा (76*) और शिखर धवन (31*) ने बिना विकेट खोए 10 विकेट से टीम को मैच जिताया। 

ये भी देखें : Ind vs Eng: बुमराह की घातक गेंदों के सामने ढेर हुए फिरंगी, इंग्लैंड के 6 बल्लेबाजों को भेजा पैवेलियन

21 साल की बेटी के पिता हैं सौरव गांगुली, मिलिए दादा के भैया-भाभी और पूरे परिवार से

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

नवादा में क्यों दलितों पर टूटा दंबंगों का कहर, स्वाहा हो गए 80 से ज्यादा घर । Bihar Nawada News
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.