IND vs END 2nd ODI: इंग्लैंड ने भारत को सौ रनों से हराया, रीसे टोपली ने 6 विकेट झटक तोड़ी कमर

India vs England 2nd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच गुरुवार 14 जुलाई से 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला गया। फेमस लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में हुए इस मैच में टोपली ने छह विकेट झटक कर इंग्लैंड को निर्णायक बढ़त दिला दी।

Asianet News Hindi | Published : Jul 14, 2022 8:37 AM IST / Updated: Jul 15 2022, 01:22 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) के इंग्लैंड (England) के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने 100 रनों से जीत दर्ज की है। इंग्लैंड की इस जीत के बाद सीरीज 1-1 से बराबरी पर चल रहा है। इंग्लैंड के रीस टोपली ने छह विकेट लेकर भारतीय टीम की कमर तोड़ दी। 12 जुलाई को हुए पहले मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। 

टॉस जीतकर भारत ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने निर्धारित ओवर्स में 246 रन बनाए। इंग्लैंड के मोइन अली ने सबसे अधिक 47 रन बनाया। इसके जवाब में उतरी भारतीय टीम 38.5 ओवर्स में ही ढेर हो गई। पूरी टीम 146 रन बनाकर आउट हो गई। इंग्लैंड के रीस टोपली ने कहर बरपाते हुए छह विकेट झटके।

पहले मैच में इंग्लैंड के छूटे थे पसीने

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारत ने शानदार गेंदबाजी की थी। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने मिलकर पूरी टीम को ही 110 रन पर ऑल आउट कर दिया था। इस दौरान प्रसिद्ध कृष्णा ने भी एक विकेट लिया था। लेकिन जसप्रीत बुमराह ने अपने करियर का बेस्ट रिकॉर्ड हासिल किया और 19 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए। वहीं दूसरी और रोहित शर्मा ने नाबाद 76 और शिखर धवन ने 31 रनों की शानदार पारी खेली और बिना विकेट गंवाए ही इस मैच को अपने नाम कर लिया।

ये भी देखें : Ind vs Eng: बुमराह की घातक गेंदों के सामने ढेर हुए फिरंगी, इंग्लैंड के 6 बल्लेबाजों को भेजा पैवेलियन

Women's Hockey World Cup: जापान पर 3-1 से जीत के साथ भारत ने खत्म किया अपना अभियान

Read more Articles on
Share this article
click me!