Ind Vs Eng T20 : भारत ने इंग्लैंड को 8 रन से हराया, शॉर्दुल ने 2 गेंद पर दो विकेट लेकर छीनी जीत

भारत ने इंग्लैंड को चौथे टी-20 रन में 8 रन से हरा दिया। टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 185 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 177 रन बना सकी। इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने 23 रन पर 46 रन बनाए। इसके अलावा जेसन रॉय ने 40 रन, जॉनी बेरिस्टो ने 25 रन, जोफ्रा आर्चर ने 18 रन, डेविड मलान ने 14 रन बनाए। भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर ने 3 विकेट, हार्दिक पंड्या और राहुल चाहर ने 2-2 विकेट लिए। वहीं, भुवनेश्वर कुमार ने 1 विकेट झटका। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 18, 2021 3:49 AM IST / Updated: Mar 18 2021, 11:21 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत ने इंग्लैंड को चौथे टी-20 रन में 8 रन से हरा दिया। टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 185 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 177 रन बना सकी। इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने 23 रन पर 46 रन बनाए। इसके अलावा जेसन रॉय ने 40 रन, जॉनी बेरिस्टो ने 25 रन, जोफ्रा आर्चर ने 18 रन, डेविड मलान ने 14 रन बनाए। भारत की ओर से शार्दुल ठाकुर ने 3 विकेट, हार्दिक पंड्या और राहुल चाहर ने 2-2 विकेट लिए। वहीं, भुवनेश्वर कुमार ने 1 विकेट झटका। 

भारत की ओर से सूर्य कुमार यादव ने 57 रन की पारी खेली। यादव के करियर का यह पहला मैच था। उन्होंने इसी में अर्धशतक ठोक दिया। वे ऐसा करने वाले 5वें खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले ईशान किशन, रोहित शर्मा, अजिंक्या रहाणे और रोबिन उथप्पा यह कारनामा कर चुके हैं। मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया था। रोहित शर्मा ने 12 रन, के एल राहुल ने 14 रन, सूर्यकुमार यादव ने 57 रन, विराट कोहली 1 रन, रिषभ पंत ने 30 रन, श्रेयस अय्यर ने 37 रन की पारी खेली। हार्दिक पंड्या ने 11 रन और वॉशिंगटन सुंदर ने 4 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर जोफ्रा आर्चर ने 4 ओवर में 4 विकेट झटके। 

भारत ने किए दो बदलाव
5 मैचों की टी 20 सीरीज का चौथा मैच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने टीम में दो बदलाव किए। राहुल चहर और सूर्य कुमार यादव को यजुवेंद्र चहल और ईशान किशन की जगह टीम में शामिल किया गया। 

3 मैचों में भारत-इंग्लैंड की स्थिति

पहला टी 20-
भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टी20 मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाए, जिसे इंग्लैंड ने 27 गेंद पहले ही 8 विकेट से जीत लिया था।

दूसरा टी 20- भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे टी20 मैच में भारत ने शानदार कमबैक किया और विराट कोहली (Virat Kohli) और ईशान किशन (Ishan Kishan) की शानदार परफॉर्मेंस के चलते भारत ने ये मैच 7 विकेट से जीत लिया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 164 रन बनाए थे। जिसके बाद बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम को पहले ओवर में केएल राहुल के रूप में झटका लगा, लेकिन उसके बाद ईशान किशन ने 56 और विराट कोहली ने नाबाद 73 रन बनाए। जिसके चलते भारत ये मैच आसानी से जीत गई।

तीसरा टी 20- भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टी-20 मैच में इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से मात दी। टॉस हारकर बल्लेबाजी पर उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 156 रन बना सकी। जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 2 विकेट खोकर 18.2 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया। इंग्लैंड की ओर से जॉस बटलर 83 रन और जॉनी बेयरस्टो ने 40 रन बनाए। 

 भारत प्लेइंग 11
रोहित शर्मा, सूर्य कुमार यादव, विराट कोहली, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, भुवनेश्वर कुमार, राहुल चहर। 

इंग्लैंड प्लेइंग 11 
जोस बटलर, जेसन रॉय, डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मोर्गन, बेन स्टोक्स, सैम क्यूरन, जोफ्रा आर्चर, क्रिस जॉर्डन, मार्क वुड, आदिल राशिद।

स्थान: नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद 

लाइव स्ट्रीमिंग: टी20 के सभी मैचों का लाइव टेलीकास्ट भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा। वहीं, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार नेटवर्क पर होगी।

Share this article
click me!