इंग्लैंड में फिर भारतीय पर हुई नस्लीय टिप्पणी, वेल्स क्रिकेट बोर्ड करेगा मामले की जांच

Published : Jul 05, 2022, 10:47 AM IST
इंग्लैंड में फिर भारतीय पर हुई नस्लीय टिप्पणी, वेल्स क्रिकेट बोर्ड करेगा मामले की जांच

सार

India vs England test match: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट मैच खेला जा रहा है। हालांकि, यहां भारतीय फैंस को रंगभेद टिप्पणियों का सामना करना पड़ा।

स्पोर्ट्स डेस्क : एक तरफ भारतीय टीम (Indian cricketer, India) इंग्लैंड (England) की जमीन पर टेस्ट मैच खेल रही है, तो दूसरी ओर भारतीय टीम को सपोर्ट करने आए कुछ दर्शकों को नस्लीय टिप्पणी (racism) का सामना करना पड़ा। दरअसल, टेस्ट मैच के चौथे दिन यानी कि 4 जुलाई को डगआउट में बैठे हुए कुछ भारतीय फैंस के साथ इंग्लैंड के फैंस ने बुरा बर्ताव किया और रंगभेद टिप्पणी कर उनको खरी खोटी सुनाई। अब इस मामले पर वेल्स क्रिकेट बोर्ड और एजबेस्टन अधिकारी सख्त होते नजर आ रहे हैं।

जल्द लिया जाएगा एक्शन 
एजबेस्टन के चीफ एग्जीक्यूटिव ने ट्वीट कर कहा कि यह बात सुनकर वे हैरान है। उन्होंने कहा कि हम एजबेस्टन में सभी के लिए सुरक्षित और स्वागत करने योग्य माहौल बना रहे हैं। इस मामले की जांच की जाएगी और किसी के साथ ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इतना ही नहीं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने भी इस मामले को लेकर ट्वीट किया और लिखा कि आपने जो अनुभव किया उसे सुनकर हमें बहुत खेद है और एजबेस्टन के उन सहयोगी के संपर्क में हैं जो जांच करेंगे।

इस शख्स के साथ हुई रंगभेद टिप्पणी 
बता दें कि भारतीय फैन ने सोशल मीडिया पर इस घटना के बारे में बताया कि वह भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच देखने आई थी। पहले 3 दिन तो उन्होंने भारतीय और इंग्लैंड के फैंस के साथ खूब इंजॉय किया, लेकिन चौथे दिन उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिससे उनके अनुभव पर पानी फिर गया। यहां कुछ इंग्लैंड के फैंस ने उनके ऊपर नस्लीय टिप्पणी की। इसके बाद इस घटना की जमकर आलोचना की जा रही है। एक यूजर ने ट्विटर पर कहा, 'सबसे घृणित नस्लवाद, यह उन सबसे बुरे बर्ताव में से है, जो हमने किसी मैच में झेला है।'

मैच का हाल 
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच की बात की जाए तो इस मैच में भारतीय टीम ने पहली पारी में 416 और दूसरी पारी में 245 रन बनाए। जबकि पहली पारी में इंग्लैंड की टीम 284 रन बना पाई। इसके बाद दूसरी पारी में भारत ने इंग्लैंड को 378 रनों का टारगेट दिया। दूसरी पारी में चौथे दिन तक इंग्लैंड 3 विकेट पर 259 रन बना पाई थी। पांचवे दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 119 रनों की जरूरत है। बता दें कि इस सीरीज में भारत 2-1 से आगे चल रही है।

ये भी देखें : 1 नहीं, इन 5 खिलाड़ियों ने 2 बार की शादी, एक की बीवी तो प्रेगनेंसी टाइम में कर बैठी थी इश्क

PV Sindhu Birthday: 27 की हुई भारतीय शटलर पीवी सिंधु, यहां देखें उनके 5 जबरदस्त रिकॉर्ड

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IPL 2026 Auction: BCCI ने की 1005 खिलाड़ियों की कटौती, 35 नए नामों के साथ ये 350 खिलाड़ी तैयार
IND vs SA 1st T20I: कटक में होगी जोरदार टक्कर, जानें प्लेइंग 11 और हेड-टू-हेड