IND vs NZ 1st Test: पहले दिन का खेल समाप्त, भारत ने बनाए 258/4, श्रेयस-जडेजा और गिल के अर्धशतक

सार

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है। भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 258 रन बना लिए हैं। डेब्यू बल्लेबाजी श्रेयस अय्यर 75 रन और रवींद्र जडेजा 50 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से शुभमन गिल ने भी बतौर ओपनर पहले मैच में 52 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड की ओर से जैमीसन ने 3 विकेट हासिल किए। खराब रोशनी के कारण पहले दिन का खेल 6 ओवर पहले ही खत्म करना पड़ा। 

04:37 PM (IST) Nov 25

पहले दिन का खेल समाप्त, भारत ने बनाए 258/4, श्रेयस-जडेजा और गिल के अर्धशतक

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है।  भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 258 रन बना लिए हैं। डेब्यू बल्लेबाजी श्रेयस अय्यर 75 रन और रवींद्र जडेजा 50 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से शुभमन गिल ने भी बतौर ओपनर पहले मैच में 52 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड की ओर से जैमीसन ने 3 विकेट हासिल किए। 

04:25 PM (IST) Nov 25

रवींद्र जडेजा का अर्धशतक पूरा

भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अपने टेस्ट करियर का 17वां अर्धशतक जमा दिया है। उन्होंने अपना अर्धशतक 99 गेंदों में पूरा किया। वे टेस्ट मैचों में 1 शतक भी जमा चुके हैं। वे अपनी पारी में अब तक 6 चौके जमा चुके हैं। 

03:14 PM (IST) Nov 25

डेब्यू टेस्ट में श्रेयस अय्यर ने जमाया अर्धशतक

न्यूजीलैंड के खिलाफ कानुपर टेस्ट में डेब्यू करने वाले श्रेयस अय्यर ने पहले ही मैच में अर्धशतक जमा दिया है। उन्होंने 94 गेंदों में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। वे पारी में अब तक 6 चौके जमा चुके हैं। टेस्ट डेब्यू में 50 प्लस रन बनाने वाले वे 47वें भारतीय खिलाड़ी हैं। 

02:16 PM (IST) Nov 25

पहले दिन के दूसरे सत्र का खेल समाप्त

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन के दूसरे सत्र का खेल समाप्त हो गया है। भारत ने 4 विकेट के नुकसान पर 154 रन बना लिए हैं। डेब्यू कर रहे श्रेयस अय्यर 17 और रवींद्र जडेजा 6 रन बनाकर नाबाद है। न्यूजीलैंड की ओर से जैमीसन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 भारतीय बल्लेबाजों को आउट किया। 

01:49 PM (IST) Nov 25

भारत का चौथा विकेट गिरा

कप्तान अजिंक्य रहाणे के रूप में भारत को चौथा झटका लगा है। रहाणे को तेज गेंदबाज जैमीसन ने बोल्ड आउट किया। रहाणे ने इस मैच में 63 गेंदों का सामना कर 35 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 6 चौके जमाए। रहाणे के आउट होने के बाद रवींद्र जडेजा बल्लेबाजी के लिए मैदान में। भारत का स्कोर 145/4, 49.2 ओवर

12:53 PM (IST) Nov 25

भारत का तीसरा विकेट गिरा

भारत को चेतेश्वर पुजारा के रूप में तीसरा झटका लगा है। उन्हें टीम साउदी ने उन्हें ब्लंडेल के हाथों कैच करवाकर आउट किया। पुजारा ने 88 गेंदों का सामना करने के बाद केवल 26 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके जमाए। पुजारा के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी के लिए मैदान में। भारत का स्कोर 106/3, 37.4 ओवर

12:25 PM (IST) Nov 25

भारत का दूसरा विकेट गिरा

शुभमन गिल के रूप में भारत को दूसरा झटका लगा है। 52 के स्कोर पर तेज गेंदबाजी जैमीसन ने उन्हें बोल्ड आउट किया। गिल ने 93 गेंदों का सामना करते हुए अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने पारी में 5 चौके और 1 छक्का जमाया। गिल के आउट होने के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे बल्लेबाजी के लिए मैदान में। भारत का स्कोर 82/2, 29.6 ओवर

11:39 AM (IST) Nov 25

दिन के पहले सत्र का खेल समाप्त

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन के पहले सत्र का खेल समाप्त हो गया है। भारत ने 29 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 82 रन बना लिए हैं। युवा बल्लेबाज शुभमन गिल 52 और चेतेश्वर पुजारा 15 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। मयंक अग्रवाल (13 रन) के रूप में टीम को एक झटका लगा है, उन्हें जैमीसन ने आउट किया। 

11:23 AM (IST) Nov 25

शुभमन गिल का टेस्ट क्रिकेट में चौथा अर्धशतक

युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट में अपना चौथा अर्धशतक जमा दिया है। गिल ने 81 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। इस पारी में उन्होंने 5 चौके और 1 छक्का जमाया। गिल अभी का यह आठवां टेस्ट मैच है और उन्हें अभी तक अपने पहले टेस्ट शतक का इंतजार है। इस मैच में उन्हें बतौर ओपनर मौका दिया गया है। 

10:29 AM (IST) Nov 25

न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 साल बाद किसी भारतीय का टेस्ट डेब्यू

श्रेयस अय्यर के रूप में किसी भारतीय खिलाड़ी ने 18 साल बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया है। अय्यर से पहले युवराज सिंह ने साल 2003 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। 

10:20 AM (IST) Nov 25

भारत का पहला विकेट गिरा

मयंक अग्रवाल के रूप में भारत को पहला झटका लगा है। जैमीसन ने मयंक अग्रवाल को ब्लंडेल के हाथों कैच करवाकर आउट किया। मयंक ने 28 गेंदों का सामना कर 13 रन बनाए। उन्होंने पारी में 2 चौके भी जमाए। मयंक के आउट होने के बाद चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाजी के लिए मैदान में। भारत का स्कोर 21/1, 7.5 ओवर

09:39 AM (IST) Nov 25

श्रेयस अय्यर का टेस्ट डेब्यू, गावस्कर ने सौंपी कैप

मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को इस मैच में टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला है। अय्यर को पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने टेस्ट कैप सौंपी। वहीं युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को इस मैच में बतौर ओपनर टीम में जगह दी गई है। पहले उन्हें मध्यक्रम में आजमाया जाना था लेकिन मैच से एक दिन पूर्व केएल राहुल (KL Rahul) के चोटिल होने के कारण उन्हें बतौर ओपनर इस मैच में उतारा जाएगा। वे मयंक अग्रवाल के साथ भारतीय पारी की शुरुआत करेंगे। 

 

 

09:04 AM (IST) Nov 25

भारत ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला

भारतीय टीम ने टॉस जीत लिया है। टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया है। श्रेयस अय्यर गुरुवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करेंगे। 

भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा और उमेश यादव। 

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): टॉम लैथम, विल यंग, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, टिम साउथी, एजाज पटेल, काइल जैमीसन और विलियम सोमरविले। 

08:59 AM (IST) Nov 25

कप्तानी में अब तक एक भी मैच नहीं हारे हैं अजिंक्य रहाणे

अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) की कप्तानी में अब तक टीम इंडिया एक भी टेस्ट मैच नहीं हारी है। उन्होंने ने अब तक 5 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कमान संभाली है। 4 मैचों में उन्हें जीत मिली है, जबकि एक टेस्ट ड्रॉ रहा है। 

08:51 AM (IST) Nov 25

भारत में केवल 2 मैच जीत सकी है कीवी टीम

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) का भारत ने टेस्ट मैचों में रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। कीवी टीम ने अब तक भारत में 34 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें से सिर्फ 2 में जीत हासिल हुई है। 16 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा और 16 मुकाबले ड्रॉ रहे। 1988 के बाद से ही न्यूजीलैंड की टीम भारत में टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है। 


More Trending News