India vs New Zealand, day 4: चौथा दिन भी बारिश की भेंट चढ़ा, रिजर्व डे होगा निर्णायक

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल साउथैम्पटन के एजेस बाउट मैदान पर खेला जा रहा है। मैच 18 जून से 22 जून तक होना है। 23 जून का दिन रिजर्व के तौर पर रखा गया है। सोमवार को न्यूजीलैंड की टीम अपनी पहली पारी को 101 रन के बाद शुरू करेगी।

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) का फाइनल मैच साउथैम्पटन के एजेस बाउट मैदान पर खेला जा रहा है. चैंपियनशिप फाइनल के चौथे दिन का भी खेल बारिश की भेंट चढ़ गया। करीब साढ़े चार घंटे इंतजार के बाद अंपायर्स ने सोमवार को चौथे दिन का भी खेल रद्द करने का निर्णय लिया गया। हालांकि, पांचवें दिन भी बारिश की आशंका है। ऐसे में रिजर्व डे को ही मैच कराया जाना संभव हो सकेगा। 

लाइव स्कोर के लिए यहां क्लिककरें

Latest Videos

बारिश और खराब रोशनी का भेंट चढ़ा तीन दिन

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल इस बार बारिश और खराब रोशनी की भेंट चढ़ गया। साउथम्टन में सोमवार सुबह से ही बारिश हो रही है। पहले दिन का भी खेल बारिश की वजह से नहीं हो सका। दूसरे दिन टेस्ट मैच शुरू हुआ लेकिन खराब रोशनी की वजह से रोक दिया गया। तीसरे दिन मैच में थोड़ा रोमांच दिखा। हालांकि, आउट फील्ड गीला होने की वजह से तीसरे दिन भी खेल देर से शुरू हुआ और खराब रोशनी की वजह से आधा घंटा पहले ही तीसरे दिन का स्टंप उखड़ गया। चौथे दिन बारिश खुलने का इंतजार होता रहा। अंपायर्स ने साढ़े चार घंटे तक इंतजार किया। मैच भारतीय समय से दोपहर बाद तीन बजे से शुरू होने वाला था। 

पहले दिन खेल नहीं, दूसरे दिन भारत की धीमी शुरूआत

टेस्ट मैच दूसरे दिन शुरू हुआ तो भारत को कीवियों ने बल्लेबाजी को आमंत्रित किया। भारत ने बेहद सुस्त शुरूआत की। सलामी बल्लेबाजों के जल्दी ही पैवेलियन लौटने के बाद कप्तान विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे क्रीज पर डटे रहे। दूसरे दिन स्टंप्स उखड़ने तक भारत ने 64.4 ओवर खेले थे और तीन विकेट खोकर 146 बन बने थे। कप्तान विराट 44 और रहाणे 29 पर नाबाद थे। 

तीसरा दिन कीवियों का, बनें दो दो रिकार्ड

तीसरे दिन खेल थोड़ा लेट से शुरू हुआ लेकिन भारत की पहली पारी 217 रन पर सिमट गई। न्यूजीलैंड ने दो विकेट गंवाकर 101 रन बनाए थे। स्टंप उखड़ने तक कप्तान केन विलियमसन 12 रनों पर तो राॅस टेलर अभी खाता तक नहीं खोल सके थे। तीसरे दिन कीवी टीम के गेंदबाज ने एक रिकार्ड भी बनाया। तेज गेंदबाज काइल जैमिसन ने अपने आठवें टेस्ट में पांचवीं बार पांच विकेट लेने का रिकार्ड बनाया है। जबकि डेवोन काॅनवे ने लगातार तीसरे मैच में हैट्रिक फिफ्टी मारी है। टेस्ट मैच फाइनल का तीसरा दिन न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों के नाम रहा। 

ऐसी रही भारतीय टीम की पारी

एक तरफ भारतीय टीम की पारी पर कुदरत की दोहरी मार पड़ी। पहले बारिश, फिर खराब लाइट। वहीं, दूसरी ओर इस पिच पर भारतीय टीम का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाया। सालामी जोड़ी रोहित शर्मा ने 34 रन और शुभमन गिल ने 28 रन बनाए। वहीं, चेतेश्वर पुजारा 8 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान कोहली 44 रन और उप कप्तान अजिंक्य रहाणे 49 रन ही बना सके और अपनी फिफ्टी से भी चूक गए। इसके अलावा पंत में 4, रविंद्र जडेजा ने 15, रविचंद्रन अश्विन ने 27, इंशात शर्मा और मोहम्मद शमी ने सिर्फ 4 रन बनाए। वहीं जसप्रीत बुमराह बिना खाता खोले ही आउट हो गए। इस तरह पूरी भारतीय टीम 92.1 ओवर में 217 रन बना सकी।

चौथा दिन बारिश ने धो दिया

चौथा दिन भी बारिश ने अपने नाम कर लिया। लगातार हो रही बारिश के खुलने का अंपायर इंतजार करते रहे लेकिन बारिश बंद नहीं होने से खेल नहीं शुरू हो सका। करीब साढ़े तीन घंटे बाद रद्द करना पड़ा।

पांचवें दिन भी बारिश के आसार, अब रिजर्व डे का भरोसा

पांचवें दिन भी बारिश की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में फाइनल के लिए रखे गए एक रिजर्व डे से ही कुछ फैसला की उम्मीद की जा सकती है। 

ये भी पढ़ें- WTC Finals के बीच में इस तरह भांगड़ा करते नजर आए कप्तान कोहली, वीडियो हुआ वायरल

Share this article
click me!

Latest Videos

2002 और 5 बम ब्लास्ट को लेकर मोदी ने बताया अपना दर्द
महाकुंभ 2025 जयपुर राजस्थान की तर्ज पर बनाया गया हवामहल
Sanjay Singh: देश की गाली-गलौज पार्टी के बारे में बहुत बड़ा खुलासा करने जा रहा हूं...
PUSHPA 2 की एक्टिंग से बेटे की हैसियत तक, देखें VIP घाट पर अघोरी की हरकतों का मजेदार वीडियो
पेशवाई