न्यूजीलैंड बना वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन: भारत को 8 विकेट से हराया, पहली बार जीता ICC टूर्नामेंट का फाइनल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल साउथैम्पटन के एजेस बाउट मैदान पर खेला गया। ICC ने पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानि टेस्ट का वर्ल्ड कप टूर्नामेंट शुरू किया। फाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 139 रन का टारगेट दिया। जवाब में न्यूजीलैंड ने 2 विकेट गंवाकर टारगेट को पूरा कर लिया।  

Asianet News Hindi | Published : Jun 23, 2021 6:45 AM IST / Updated: Jun 23 2021, 11:27 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : न्यूजीलैंड ने ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला जीत लिया है। फाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 139 रन का टारगेट दिया। जवाब में न्यूजीलैंड ने 2 विकेट गंवाकर टारगेट को पूरा कर लिया। न्यूजीलैंड की तरफ से दूसरी पारी में कप्तान केन विलियम्सन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। दूसरे विकेट के लिए केन विलियम्सन  और रॉस टेलर के बीच फिफ्टी की पार्टनरशिप हुई।

लाइव स्कोर के लिए यहां क्लिक करें

ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम दूसरी पारी में 170 रनों पर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 139 रन का टारगेट दिया। भारत की तरफ से ऋषभ पंत ने 41 रन की पारी खेली। वहीं, न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने 4 विकेट लिए। बारिश के कारण करीब ढाई दिन का खेल धुलने के बाद रिजर्व डे में मैच खेला गया। भारतीय बल्लेबाजों में पंत के अलावा रोहित शर्मा ने 30 रन बनाए। जबकि रवींद्र जडेजा ने 16, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा ने 15-15 रन बनाए। ट्रेंट बोल्ट ने 3, काइल जेमिसन को 2 विकेट मिले। 

पहली पारी में भारत (Team India) ने 217 रन बनाए थे। वहीं,न्यूजीलैंड (Team New Zealand) ने पहली पारी में 249 रनों बनाए। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने 49 रन की पारी खेली थी। वहीं, टीम के ओपनर डेवॉन कॉनवे ने 54 रन बनाए। उनके अलावा टॉम लाथम ने 30 और काइल जेमिसन ने 21 रन बनाए थे। 

 

भारत: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवीन्द्र जड़ेजा, आर अश्विनी, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया गया है।

न्यूजीलैंड: केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम लाथम, डेवॉन कॉनवे, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग (विकेटकीपर), कोलिन डि ग्रैंडहोम, काइल जेमिसन, टिम साउदी, नील वैगनर और ट्रेंट बोल्ट।

ये भी पढ़ें- क्रिकेट मैदान पर ही टॉवल लपेटे नजर आए हसीन जहां के पति मोहम्मद शमी, बुमराह भी भूले जर्सी पहनना

Share this article
click me!