India V/S New Zealand: पहले वनडे में ऐसी होगी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, जानें कब और कहां देखें यह मुकाबला

भारत बनाम न्यूजीलैंड (India V/S New Zealand) के बीच वनडे सीरीज होने वाली है और पहला वनडे मैच 18 जनवरी को खेला जाएगा। इस सीरीज में कुल तीन वनडे मैच होंगे। पहला वनडे मैच 18 जनवरी को दोपहर 1.30 से खेला जाएगा। यदि आप मैच का लाइव टेलीकास्ट देखना चाहते हैं स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर जाना होगा।
 

Manoj Kumar | / Updated: Jan 18 2023, 09:10 AM IST

India V/S New Zealand ODI Series. भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं दूसरा वनडे मुकाबला रायपुर और तीसरा वनडे मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम के पास मौका है कि वह न्यूजीलैंड को 3-0 से हराकर सीरीज पर कब्जा करे और दुनिया की नंबर वन टीम बन जाए। इस मैच में केएल राहुल और अक्षर पटेल नहीं खेलेंगे जबकि उनकी जगह टीम में सूर्यकुमार यादव और चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव खेल सकते हैं क्योंकि दोनों खिलाड़ी इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में हैं।

किवी टीम की कमान टॉम लाथम के हाथ
न्यूजीलैंड की टीम के रेगुलर कप्तान केन विलियम्सन इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं और उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लाथम टीम की कप्तानी करेंगे। जहां तक न्यूजीलैंड की टीम की बात है तो यह यह टीम अभी तक भारत में एक भी वनडे सीरीज नहीं जीत पाई है। वहीं न्यूजीलैंड की धरती पर हाल ही में खेली गई वनडे सीरीज में भारत को 1-0 से हार का सामना करना पड़ा था। उस सीरीज में टॉम लाथम ने कमाल की बल्लेबाजी की थी और भारत के बड़े स्कोर को भी बौना साबित कर दिया था।

कब और कहां देख सकते हैं वनडे मुकाबले
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा। इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर देखा जा सकता है। इसके अलावा फ्री डिश पर डीडी स्पोर्ट्स चैनल भी मैच का लाइव टेलीकास्ट करेगा। मोबाइल यूजर्स को लाइन स्ट्रीमिंग के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लॉग इन करना होगा। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है क्योंकि भारत पिछली सीरीज हार का बदला लेना चाहेगा। वहीं न्यूजीलैंड की भारत की धरती पर पहली सीरीज जीतने के लिए मैदान में उतरने वाली है।

यह हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन
भारत की वनडे टीम में रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दूल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी,मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक शामिल हैं।

यह भी पढ़ें

बाबर आजम ही नहीं पाकिस्तान के ये 5 क्रिकेटर्स भी सेक्स स्कैंडल में फंसे, 3 तो मौजूदा टीम के खिलाड़ी

Share this article
click me!