IND vs NZ T-20:5-0 के इरादे से उतरेगा भारत, न्यूजीलैंड की टीम में कप्तान विलियम्सन की वापसी

Published : Feb 01, 2020, 10:55 PM IST
IND vs NZ T-20:5-0 के इरादे से उतरेगा भारत, न्यूजीलैंड की टीम में कप्तान विलियम्सन की वापसी

सार

पिछले दो मैचों में हार की कगार पर पहुंचकर जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम पांचवें और आखिरी टी20 मैच में रविवार को उतरेगी तो उसकी नजरें न्यूजीलैंड का 5 . 0 से सूपड़ा साफ करने पर लगी होंगी । 

माउंट मोनगानुई. पिछले दो मैचों में हार की कगार पर पहुंचकर जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम पांचवें और आखिरी टी20 मैच में रविवार को उतरेगी तो उसकी नजरें न्यूजीलैंड का 5 . 0 से सूपड़ा साफ करने पर लगी होंगी । न्यूजीलैंड ने तीन या अधिक मैचों की द्विपक्षीय टी20 श्रृंखला में कभी सारे मैच नहीं गंवाये है । वर्ष 2005 से उसने अपनी सरजमीं पर द्विपक्षीय टी20 श्रृंखला में सिर्फ एक बार सभी मैच गंवाये है जब फरवरी 2008 में इंग्लैंड ने उसे 2 . 0 से मात दी थी ।

भारत अगर यह श्रृंखला 5 . 0 से भी जीतता है तो टी20 रैंकिंग में पाकिस्तान, आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बाद पांचवें स्थान पर रहेगा । भारतीय कप्तान विराट कोहली का इरादा हालांकि इस साल आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप को देखते हुए प्रयोग का होगा । चौथे टी20 मैच में भी यही किया गया लेकिन संजू सैमसन और शिवम दुबे को उतारने का प्रयोग नाकाम रहा ।

राहुल की जगह पंत को मिल सकदता है मौका 
आस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के बाद से केएल राहुल दोहरी भूमिका निभा रहे हैं । कप्तान विराट कोहली ने संकेत दिये हैं कि वह तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में भी विकेटकीपिंग करेंगे । राहुल शानदार फार्म में है लेकिन टीम प्रबंधन उन्हें आराम देकर ऋषभ पंत को उतार सकता है ।

कंधे की चोट से वापसी करेंगे विलियम्सन 
दूसरी ओर कंधे की चोट से उबर सके केन विलियमसन इस मैच में कप्तानी करेंगे । न्यूजीलैंड की टीम दोनों मैचों में जीत के करीब पहुंचकर सुपर ओवर में हारी है । उसे अंतिम क्षणों तक दबाव बनाने का शऊर सीखना होगा ।

समय: मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।

टीमें :

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, शारदुल ठाकुर, नवदीप सैनी और वाशिंगटन सुंदर।

न्यूजीलैंड: केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, रोस टेलर, स्काट कुगेलिन, कोलिन मुनरो, टाम ब्रूस, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर, टिम सीफर्ट, हामिश बेनेट, ईश सोढ़ी, टिम साउथी और ब्लेयर टिकनर।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

Recommended Stories

IPL 2026 ऑक्शन में 6 ऑस्ट्रेलियन पर लुटाए गए 45.7 करोड़
साल 2025 के 5 सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड्स, जो नहीं दोहराना चाहेगी कोई भी टीम