IndvsSA टेस्ट: भारत ने द अफ्रीका को 203 रन से दी मात; शमी ने झटके पांच विकेट

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को तीन टेस्ट की सीरीज के पहले मैच में 203 रन से हरा दिया। दूसरी पारी में 395 रन का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम की सिर्फ 191 रन बना सकी।

विशाखापट्टनम. भारत ने दक्षिण अफ्रीका को तीन टेस्ट की सीरीज के पहले मैच में 203 रन से हरा दिया। दूसरी पारी में 395 रन का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम की सिर्फ 191 रन बना सकी। भारत की ओर से दूसरी पारी में मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके। उनके अलावा रविंद्र जडेजा ने चार विकेट लिए। 

भारत ने मयंक अग्रवाल के दोहरे शतक और रोहित शर्मा के 176 रन की मदद से पहली पारी में 502 रन बनाए थे। जवाब में अफ्रीका ने पहली पारी में 431 रन बनाए। अफ्रीका की ओर से डीन एल्गर और क्वांटम डिकॉक ने शतकीय पारी खेली। भारत की ओर से अश्विन सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए। उन्होंने पहली पारी में 7 विकेट लिए।

Latest Videos

भारत ने दिया था 395 का लक्ष्य
पहली पारी के 72 रन की बढ़त के साथ भारतीय टीम ने 4 विकेट पर 323 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। दूसरी पारी में 395 रन के जवाब में उतरी अफ्रीका की टीम सिर्फ 191 रन बना सकी।

मैच में रोहित शर्मा ने बनाए सर्वाधिक रन
रोहित शर्मा ने दोनों पारियों में शतक (176 और 127) रन की बदौलत 303 रन बनाए। इसी के साथ वे बतौर ओपनर अपने पहले मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts