कई फीट उछलकर जडेजा ने लिया ऐसा कैच, यूजर ने बताया फ्लाइंग जड्डू; देखें वीडियो

Published : Oct 06, 2019, 04:39 PM ISTUpdated : Oct 06, 2019, 04:45 PM IST
कई फीट उछलकर जडेजा ने लिया ऐसा कैच, यूजर ने बताया फ्लाइंग जड्डू; देखें वीडियो

सार

भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही तीन टेस्ट की सीरीज के पहले मैच को 203 रन से जीत लिया। भारत ने पहली पारी में 502 रन बनाए थे। 

विशाखापट्टनम. भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा ने द. अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट के 5वें दिन शानदार कैच लिया। इस कैच के बाद सोशल मीडिया पर जडेजा की काफी तारीफ हुई। यहां तक की एक यूजर ने उन्हें नया नाम फ्लाइंग जड्डू तक दे दिया। 

दरअसल, जडेजा ने एडेन मरक्रम का अपनी ही गेंद पर हवा में उछलकर शानदार कैच लपका। जडेजा ने दूसरी पारी में चार विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। जडेजा ने पहले मैच में भी 2 विकेट लिए थे।

जडेजा ने दूसरी पारी के 27वें ओवर में मरक्रम को आउट किया। इसके अलावा उन्होंने फिलेंडर, केशव महाराज और एल्गर का भी विकेट लिया। 

203 रन से जीता भारत
भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही तीन टेस्ट की सीरीज के पहले मैच को 203 रन से जीता। भारत ने पहली पारी में 502 रन बनाए थे। इसके जवाब में द अफ्रीका ने पहली पारी में 431 रन बनाए। भारत ने 71 की बढ़त के साथ दूसरी पारी में 323 रन बनाए। दूसरी पारी में 395 रन के जवाब में उतरी अफ्रीका की टीम सिर्फ 191 रन बना सकी।

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 3rd T20i: ये 5 भारतीय धुरंधर साउथ अफ्रीका के लिए बने काल
IND vs SA 3rd T20i: धर्मशाला में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत, साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से रौंदा