India vs South Africa T20 series: डुसैन व मिलर की शानदार बल्लेबाजी, SA ने भारत को हराया

India vs South Africa T20 series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच thursday को पहला t20 इंटरनेशनल मैच खेला गया। ये मैच नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुआ। 

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम (Indian cricket team) की शुरुआत गुरुवार को ठीक नहीं रही। भारत और साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ 5 मैचों की t20 इंटरनेशनल सीरीज (ind vs sa t20 series) का पहला मैच भारत हार गया है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मैच को जीतकर साउथ अफ्रीका ने 1-0 से बढ़त बना ली है। रासी वान डर डुसैन (Rassie van der Dussen) और डेविड मिलर (David Miller) की शानदार खेल की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने जीत दर्ज कराई। 

भारत ने दी थी 212 रनों की चुनौती

Latest Videos

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने पहले T20I में दक्षिण अफ्रीका के लिए 212 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंदों पर शानदार 76 रन बनाएं। उप कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी 12 गेंदों पर आतिशी 31 रनों की नाबाद पारी खेली। जबकि श्रेयस अय्यर ने 27 गेंदों पर 36 रन बनाए तो कप्तान ऋषभ पंत ने 16 गेंदों पर तेजी से 29 रन बनाएं। दक्षिण अफ्रीका के लिए केशव महाराज, वेन पार्नेल, एनरिक नॉर्टजे और वेन पार्नेल ने एक-एक विकेट लिया।

दक्षिण अफ्रीका ने आसानी से जीत लिया 

हालांकि, शुरूआती झटकों के बाद चौथी विकेट की साझेदारी निभाते हुए Rassie van der Dussen और David Miller ने मैच का पासा ही पलट दिया। डूसन ने 75 रनों की पारी खेली तो मिलर ने 64 रन बनाएं। डिकॉक के आउट होने के बाद उतरे डेविड मिलर ने शुरुआती 10 गेंदों में सिर्फ 9 रन बनाए थे। लेकिन उसके बाद वह भारतीय गेंदबाजों पर कहर बनकर बरपे। मिलर अगले 13 गेंदों में 40 रन बनाकर पिछले दस गेंदों का हिसाब बराबर कर लिया। डुसेन भी लगभग दो जीवनदान मिलने के बाद खतरनाक तरीके से बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। उन्होंने 37 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट की साझेदारी में 131 रन बनाएं। इन दोनों की विस्फोटक पारी की वजह से दक्षिण अफ्रीका पांच गेंद शेष रहते मैच जीत लिया।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi