दिनेश कार्तिक की धांसू एंट्री, देखते ही सभी बजाने लगे ताली, 1.3 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया वीडियो

Dinesh Karthik's latest video: भारतीय क्रिकेट टीम के धांसू खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया जो तेजी से वायरल हो रहा है।
 

स्पोर्ट्स डेस्क : यूं तो भारतीय क्रिकेट टीम के हर खिलाड़ी (Indian cricketer) की बात ही कुछ अलग होती है। लेकिन इन दिनों हर जगह दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) की ही चर्चे हो रहे हैं। 3 साल बाद भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी करने वाले डीके सिर्फ मैदान पर ही नहीं बल्कि सोशल मीडिया पर भी छाए हुए हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दिनेश किसी बॉलीवुड सुपर स्टार की तरह एंट्री मारते नजर आ रहे हैं और उनको देख उनके टीम मेंबर भी जोरदार ताली बजाने लगते हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं DK का ये धांसू वीडियो....

वीडियो शेयर कर लिखा मजेदार कैप्शन 
भारतीय क्रिकेट टीम के धुआंधार बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने गुरुवार को ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो किसी फ्लाइट के अंदर का नजर आ रहा है। जिसमें दिनेश कार्तिक धांसू एंट्री मारते नजर आ रहे हैं और जब वह धुएं से बाहर निकलते हैं तो उनके टीम मेंबर्स जोरदार ताली बजाकर उनका स्वागत करते हैं। इस वीडियो को शेयर कर दिनेश कार्तिक ने लिखा कि 'वाइवा रूम से निकल रहा रोल नंबर 1 ऐसा हो...' सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और ट्विटर पर इसे 1.3 मिलियन से ज्यादा यूजर्स देख चुके हैं। वहीं इंस्ट्राग्राम पर इसे 3.5 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।

Latest Videos

3 साल बाद हुई डीके की एंट्री 
बता दें कि इस साल इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए धुआंधार पारी खेलने वाले दिनेश कार्तिक ने अपने खेल के दम पर दोबारा भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी जगह बनाई है और लगभग 3 साल के बाद उन्हें यह मौका दिया गया है। जिससे वह भुनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। इस साल IPL 2022 में उन्होंने 55 की औसत और 183 के स्ट्राइक रेट से बनाए 330 रन थे।

15 साल में बदला क्रिकेट
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान दिनेश कार्तिक ने बताया कि 'जो 15 साल पहले था गेम आज वह उससे एकदम अलग है। खासतौर पर टी20 क्रिकेट, जिसका मैं हिस्सा रहा हूं और मैंने इसे आगे बढ़ते देखा है। आज के हिसाब से मैंने अपने खेल को बदला और टीम में वापसी की। मेरे लिए भारतीय जर्सी में खेलने से बड़ी कोई और बात नहीं हो सकती। इससे खास बात क्या हो सकती है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 में मेरी वापसी हुई।'

शुक्रवार को होगा महा मुकाबला 
साउथ अफ्रीका और भारत के बीच चौथा t20 इंटरनेशनल मुकाबला (IND vs SA 3rd T20) शुक्रवार को राजकोट, गुजरात में खेला जाएगा। इसके लिए दोनों ही टीमें वहां पहले ही पहुंच चुकी है। एक तरफ जहां साउथ अफ्रीका की टीम यह मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाना चाहेगी। तो वहीं भारतीय टीम एक जीत के बाद बराबरी के लिए दूसरे मैच में उतरेगी।  

ये भी देखें : धोनी से लेकर कोहली तक, ऐसे दिखते है 11 फेमस इंडियन क्रिकेटर्स के पापा, एक ने निभाया मां का भी फर्ज

अपनी खूबसूरती से इंटनेट पर तहलका मचाती हैं सचिन तेंदुलकर के बेटी, देखें सारा की 10 सबसे ग्लैमरस फोटो

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'