चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की फॉर्म पिछले कुछ समय से बेहद खराब चल रही है जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इन दोनों के कारण हनुमा की टीम में काफी समय से नियमित जगह नहीं बन पा रही थी।
स्पोर्ट्स डेस्क: श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हुए टेस्ट सीरीज के पहले मैच के पहले दिन भारत खिलाड़ी हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने गजब की बल्लेबाजी की। उन्होंने 128 गेंदों का सामना करते हुए 58 रनों की ठोस पारी खेली। 45.31 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए इस पारी में उन्होंने 5 चौके जमाए। उनकी इस पारी से पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) काफी खुश नजर आए। उन्होंने हनुमा की पारी की जमकर तारीफ की।
विहारी के प्रदर्शन के बारे में बोलते हुए सुनील गावस्कर ने उनकी तुलना चेतेश्वर पुजारा से की। गावस्कर ने कहा, "उन्होंने पुजारा की तरह भारतीय ड्रेसिंग रूम को शांति का एहसास दिया है। जब पुजारा क्रीज पर होते थे, तो आप आराम से सांस ले सकते थे। आप जानते थे कि एक छोर मजबूत हाथों में है।"
यह भी पढ़ें: IND vs SL: टेस्ट क्रिकेट में कोहली के 8,000 रन पूरे, जानें विराट से पहले कौन-कौन से भारतीय पहुंचे इस मुकाम तक
गावस्कर ने आगे कहा, "वह बहुत प्रभावशाली रहा है। उन्होंने अधिकांश रन सीधे बल्ले से बनाए हैं जो अच्छा संकेत है। जिस तरह से वह बल्लेबाजी कर रहा है, उसके कारण ड्रेसिंग रूम को एक बार भी घबराहट महसूस नहीं हुई होगी। उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखने सुखद एहसास रहा।"
पूर्व भारतीय कप्तान ने आगे कहा, "वह दक्षिण अफ्रीका में प्रभावशाली था जहां पिचें कहीं अधिक कठिन थीं। जिस तरह से उसने दूसरी पारी में मजबूती के साथ बल्लेबाजी, वह कोई मजबूत तकनीक वाला बल्लेबाज ही कर सकता है।"
चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की फॉर्म पिछले कुछ समय से बेहद खराब चल रही है जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इन दोनों के कारण हनुमा की टीम में काफी समय से नियमित जगह नहीं बन पा रही थी।
विहारी ने दक्षिण अफ्रीका में सिर्फ एक टेस्ट मैच खेला था और उसमें उन्होंने गजब का प्रदर्शन किया था। पिछले कुछ सालों से टेस्ट प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। हालांकि उन्हें जब भी मौका मिला है उन्होंने उसे दोनों हाथों से भुनाया है।
यह भी पढ़ें: