भारत बनाम श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच दूसरा टी20 मैच 5 जनवरी को पुणे के एमसीए स्टेडियम (MCA Stadium Pune) में खेला जाएगा। पहला टी20 मैच भारत ने जीत लिया है और दूसरा मैच जीतकर भारत सीरीज पर कब्जा करने की कोशिश करेगा।
India V/S Sri Lanka 2nd T20. भारत बनाम श्रीलंका के बीच कुल 3 टी20 मैच खेले जाने हैं और दूसरा टी20 मैच पुणे में 5 जनवरी यानि गुरूवार को शेड्यूल है। पहला टी20 मैच भारत जीत चुका है और सीरीज में 1-0 से आगे है। वहीं दूसरा टी20 मैच 5 जनवरी को खेला जाना है। भारत जहां सीरीज जीतने के लिए मैदान में उतरेगा वहीं श्रीलंकाई टीम पलटवार करने की कोशिश करेगी ताकि उनके लिए सीरीज जीतने की उम्मीदें जिंदा रहे। दोनों देशों के बीच तीसरा और अंतिम टी20 मैच 7 जनवरी को खेला जाना है।
श्रीलंका के लिए करो या मरो का मुकाबला
भारतीय टीम पहला टी20 जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है और यह मैच श्रीलंका के लिए करो या मरो जैसा है। श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका यह मैच जीतकर भारत के खिलाफ सीरीज में बने रहने की कोशिश करेंगे क्योंकि पहला मुकाबला काफी नजदीकी रहा था। दसुन शनाका अपनी टीम को लगभग मैच जिताने के कगार पर पहुंच गए थे लेकिन 47 के निजी स्कोर पर उमरान मलिक ने उन्हें कैच आउट करा दिया। इसके बाद भारत ने मैच पर कपड़ बना ली और रोमांचक तरीके से मुकाबला 2 रनों से जीत लिया। हालांकि 5 जनवरी का मैच काफी संघर्षपूर्ण होने जा रहा है।
कब और कहां देखें यह मुकाबला
भारत बनाम श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मैच 5 जनवरी गुरूवार को शाम बजे पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के मैदान पर टॉस शाम 6.30 बजे होगा। माना जा रहा है कि पुणे की पिच बल्लेबाजों की मदद करेगी और जो भी टीम टॉस जीतेगी, वह पहले बल्लेबाजी ही चुनेगी। भारत बनाम श्रीलंका के बीच दूसरे टी20 मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं मोबाइल यूजर्स लाइव स्ट्रीमिंग के लिए डिज्नी हॉटस्टार पर लॉग इन कर सकते हैं। साथ मैच की हर अपडेट्स एशियानेट न्यूज के लाइव ब्लॉग से ली जा सकती है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- शुभमन गिल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पंड्या, दीपक हुडा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और शिवम मावी।
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन- दशुन शनाका, पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा, कुसल मेंडिस, भानुका राजपक्षे, चरिथ असलंका, धनंजय डिसील्वा, वनिंदु हसरंगा, असेन बंडारा, महेश तीक्षणा, चमिका करूणारत्ने, दिलशान मदुशंका।
यह भी पढ़ें