IND vs SL 2nd Test: 60 ओवर भी मैदान में नहीं टिक पाई टीम इंडिया, श्रेयस को छोड़ सभी बल्लेबाजों ने किया निराश

भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच अब तक 45 टेस्ट मैच खेले गए गए हैं। इनमें से भारतीय टीम ने 21 में जीत दर्ज की है। 7 मैच श्रीलंका के पक्ष में रहे हैं और 17 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए। भारत में दोनों टीमों के बीच 21 मुकाबले खेले गए हैं। भारत ने इनमें से 12 में जीत दर्ज की है जबकि 9 मैच ड्रॉ रहे। श्रीलंका टीम अब तक एक बार भी भारत में टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 12, 2022 8:19 AM IST / Updated: Mar 12 2022, 07:10 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच अब तक 45 टेस्ट मैच खेले गए गए हैं। इनमें से भारतीय टीम ने 21 में जीत दर्ज की है। 7 मैच श्रीलंका के पक्ष में रहे हैं और 17 मैच ड्रॉ पर समाप्त हुए। भारत में दोनों टीमों के बीच 21 मुकाबले खेले गए हैं। भारत ने इनमें से 12 में जीत दर्ज की है जबकि 9 मैच ड्रॉ रहे। श्रीलंका टीम अब तक एक बार भी भारत में टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है। भारत और श्रीलंका के बीच पहली बार डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जा रहा है। अब तक दोनों टीमों ने 3-3 डे-नाइट टेस्ट मैच खेले हैं और दोनों ने ही दो-दो में जीत दर्ज की है और 1-1 मैच में दोनों को हार का सामना करना पड़ा है। भारत ने अपना पिछला पिंक बॉल टेस्ट मैच साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था, तब भारत ने पारी और 46 रनों से जीत दर्ज की थी। 

252 रनों पर ढेर हुई टीम इंडिया 

Latest Videos

बेंगलुरू टेस्ट की पहली पारी में टीम इंडिया केवल 252 रन बनाकर ही ढेर हो गई। भारतीय टीम पांच दिवसीय मैच के पहले ही दिन केवल 59.1 ओवर ही खेल सकी। भारत की ओर से सर्वाधिक 92 रन श्रेयस अय्यर ने बनाए। पारी के अंत में उन्होंने काफी तेजी से रन भी बनाए, लेकिन वे शतक जमाने से चूक गए। उन्होंने 98 गेंदों का सामना करते हुए पारी में 10 चौके और 4 छक्के जमाए। 

अय्यर के अलावा इस पारी में अन्य कोई दूसरा बल्लेबाज पचास के आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाया। कई बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की लेकिन वे पारी को अंजाम तक नहीं पहुंचा सके। ऋषभ पंत 39 रन बनाकर आउट हुए तो नहीं हनुमा विहारी 81 गेंदें खेलने के बाद 31 के स्कोर पर आउट हुए। 

श्रेयस अय्यर ने बचाई लाज 

लगातार विकेटों के पतन के बीच श्रेयस अय्यर ने अर्धशतक जमाकर टीम को न केवल मजबूती दी है, बल्कि संकट से भी बाहर निकाला है। अय्यर ने धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी करते हुए एक छोर को संभाल रखा है। ये उनके टेस्ट करियर का दूसरा अर्धशतक रहा। निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ छोटी-छोटी साझेदारी कर वे टीम को सम्मानजनक स्कोर तक ले जाने का प्रयास कर रहे हैं। 

भारत पर बरसा लसिथ एंबुल्देनिया का कहर 

इस मैच में श्रीलंका क्रिकेट टीम मजबूत स्थिति में खड़ी है तो इसका सबसे ज्यादा श्रेय लसिथ एंबुल्देनिया को जाता है। उन्होंने नियमित अंतराल में विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजों पर लगातार दबाव बनाया। उन्होंने इस पारी में कप्तान रोहित शर्मा को अपना पहला शिकार बनाया। इसके बाद उन्होंने ऋषभ पंत को बोल्ड कर चलता किया। इसके बाद रवींद्र जडेजा को थिरिमाने के हाथों कैच करवाकर आउट किया। 

126 रनों पर आधी टीम ढेर 

पहले टेस्ट मैच की अपेक्षा इस मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी इस मैच में काफी कमजोर नजर आ रही है। 126 के स्कोर पर ही आधी टीम ढेर हो चुकी है। ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण बात ये है कि बल्लेबाज विकेट पर सेट होने से बाद आउट हो रहे हैं। हनुमा विहारी (31 रन), विराट कोहली (23 रन) और ऋषभ पंत (39 रन) अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल पाए। 

भारत के दोनों ओपनर आउट 

भारतीय क्रिकेट टीम की शुरुआत खराब रही। 10 के स्कोर पर ही टीम को ओपनर मयंक अग्रवाल को रूप में पहला झटका लगा। दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर वे हड़बड़ाहट में रनआउट हो गए। मयंक 7 गेंदों का सामना कर केवल 4 रन ही बना सके। इस पारी में उन्होंने एक चौका भी जमाया। 29 के स्कोर पर टीम को रोहित शर्मा के रूप में दूसरा झटका लगा। एंबुल्देनिया की गेंद पर स्पिल में खड़े धनंजय ने उनका कैच लपका। रोहित ने 25 गेंदों का सामना कर 15 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 1 चौका और 1 छक्का जमाया। 

पहली बार दोनों के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेंगे दोनों टीमें 

भारत और श्रीलंका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला गया था जिसे भारत ने पारी और 222 रनों से विशाल अंतर से अपने नाम किया था। भारत और श्रीलंका के बीच पहली बार डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जा रहा है। 

भारतीय टीम में एक बदलाव 

भारतीय क्रिकेट टीम में इस मैच के लिए एक एकादश में एक बदलाव किया है। ऑलराउंडर अक्षर पटेल की टीम में वापसी हुई है। वहीं स्पिनर जयंत यादव को टीम से बाहर बिठाया गया है।  

 

 

दोनों टीमें इस प्रकार हैं- 

भारत (प्लेइंग इलेवन):

मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), हनुमा विहारी, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह। 

श्रीलंका (प्लेइंग इलेवन): 

दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), लाहिरू थिरिमाने, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, निरोशन डिकवेला (विकेट कीपर), सुरंगा लकमल, लसिथ एम्बुलडेनिया, विश्व फर्नांडो और प्रवीण जयविक्रमा। 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts