IND V/S SL ODI: तीसरे वनडे में सूर्यकुमार यादव-वाशिंगटन सुंदर को मौका, हार्दिक, चहल और उमरान को मिला रेस्ट

भारत बनाम श्रीलंका के बीच तीसरे और अंतिम वनडे मैच में विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया गया है। वहीं ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को भी मौका दिया गया है। श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज भारत पहले ही जीत चुका है, इसलिए रिजर्व खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।
 

India V/S Sri Lanka ODI. भारत बनाम श्रीलंका के बीच तीसरा और अंतिम वनडे मैच तिरूवनंतपुरम में तय है। भारत तीन मैचों की सीरीज में पहले ही 2 वनडे मैच जीत चुका है और सीरीज पर कब्जा कर लिया है। यही वजह है कि तीसरे वनडे मैच में सूर्यकुमार यादव को भी मौका दिया गया है। साथ ही ऑलराउंडर वाशिंग्टन सुंदर टीम में शामिल किए गए हैं। भारतीय टीम इस मैच में तीन स्पिनर्स के साथ उतर रहा है। पहली बार रोहित शर्मा ने टॉस जीता है और भारतीय टीम ने पहले बैटिंग का फैसला किया है। माना जा रहा है कि टीम इंडिया यह मैच भी जीतकर श्रीलंका के खिलाफ क्लीन स्विप करना चाहती है।

किन खिलाड़ियों को मौका मिला है
पहले दो वनडे मैच से बाहर रहे टी20 के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल कर लिया गया। उन्हें हार्दिक पंड्या की जगह टीम में जगह मिली है। वनडे टीम के उप कप्तान हार्दिक पंड्या को इस मैच में रेस्ट दिया गया है। सूर्या के अलावा ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को टीम में लिया गया है। स्पिनर युजवेंद्र चहल को इस मैच में रेस्ट दिया गया है। इसके अलावा तेज गेंदबाज उमरान मलिक भी तीसरे वनडे से बाहर हैं क्योंकि भारत तीन स्पिनर और दो तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतर रहा है। मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के हाथों में तेज गेंदबाजी की कमान रहेगी जबकि स्पिनर्स में कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर और अक्षर पटेल भारतीय आक्रमण का मोर्चा संभालेंगे।

Latest Videos

भारत जीत चुका है दोनों वनडे मैच
भारत बनाम श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है। पहला मैच गुवाहाटी में खेला गया और भारत ने शानदार तरीके से वह मुकाबला जीत लिया। दूसरा वनडे मैच कोलकाता के इडेन गॉर्डन में हुआ और भारत ने आसानी से यह मुकाबला भी अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया दोनों मैच जीत चुकी है और तीसरा मैच तिरूवनंतपुरम में खेला जा रहा है। कप्तान रोहित शर्मा यह मैच जीतकर क्लीन स्विप करना चाहेंगे क्योंकि आने वाले विश्व कप के लिए भारत की यह तैयारी बेहतर होगी। 

यह भी पढ़ें

Rishabh Pant Surgery: सफल रही क्रिकेटर रिषभ पंत की लिगामेंट सर्जरी, 3 घंटे चला ऑपरेशन
 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM