विराट का चौका रोकने में 2 श्रीलंकाई खिलाड़ियों में जबरदस्त टक्कर, दर्द से कराहते स्ट्रेचर पर जाना पड़ा

भारत बनाम श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच तीसरे वनडे मैच के दौरान फिल्डिंग करते समय दो श्रीलंकाई प्लेयर (A Bandara and J vandersay) बुरी तरह से घायल हो गए जिन्हें स्ट्रेचर पर मैदान के बाहर ले जाया गया। इस वजह से काफी देर तक मैच रूका रहा।

India V/S Sri Lanka. भारत बनाम श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच तीसरे वनडे मैच के दौरान फिल्डिंग करते समय दो श्रीलंकाई प्लेयर (A Bandara and J vandersay) बुरी तरह से घायल हो गए जिन्हें स्ट्रेचर पर मैदान के बाहर ले जाया गया। इस वजह से काफी देर तक मैच रूका रहा।

कैसे घायल हुए दोनों खिलाड़ी
भारतीय पारी के 43वें ओवर में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बैटिंग कर रहे थे। उस समय वे 95 रनों पर थे और गैप ढूंढकर उन्होंने करारा शॉट लगाया। इस चौके को रोकने के लिए एक तरफ से श्रीलंकाई प्लेयर ए बंडारा दौड़े तो दूसरी तरफ से जे वंडरसे दौड़े। दोनों खिलाड़ियों की नजर बॉल पर थी और दोनों ही उसे रोकना चाहते थे लेकिन इसी प्रयास में दोनों खिलाड़ी डाइव के दौरान एक-दूसरे से बुरी तरह से टकरा गए। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ही खिलाड़ी दर्द से कराहते हुए वहीं लेट गए। इसके बाद श्रीलंका के डॉक्टर और बाकी खिलाड़ी भी मैदान पर पहुंचे लेकिन वे दोनों लेटे ही रहे। तब फैसला किया गया कि इन्हें स्ट्रेचर पर बाहर ले जाया जाए। उस वक्त भारतीय टीम के फिजियो भी पहुंचे।

Latest Videos

भारत ने बनाए 390 रन
भारत बनाम श्रीलंका के बीच तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने बड़ा स्कोर खड़ा किया है। टीम के ओपनर शुभमन गिल ने शानदार 116 रन बनाए। शुभमन ने 97 गेंद पर 2 छक्के और 14 चौके मारकर 116 रन बनाए। वहीं विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा है और सिर्फ 110 गेंद पर 166 रनों की पारी खेली है। विराट कोहली ने कुल 13 चौके और 8 छक्के लगाए। इनमें से 7 छक्के शतक बनने के बाद जड़े गए। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 50 ओवर में 390 रनों का विशाल स्कोर बनाया है। इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा ने 42 रन और श्रेयस अय्यर ने 38 रनों की पारी खेली है। 

यह भी पढ़ें

Rishab Pant Surgery: वर्ल्ड कप तक रिषभ पंत का मैच फिट होना बेहद मुश्किल, 6 सप्ताह के बाद होगी एक और सर्जरी
 

Share this article
click me!

Latest Videos

ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान