विराट का चौका रोकने में 2 श्रीलंकाई खिलाड़ियों में जबरदस्त टक्कर, दर्द से कराहते स्ट्रेचर पर जाना पड़ा

Published : Jan 15, 2023, 04:56 PM ISTUpdated : Jan 15, 2023, 06:30 PM IST
विराट का चौका रोकने में 2 श्रीलंकाई खिलाड़ियों में जबरदस्त टक्कर, दर्द से कराहते स्ट्रेचर पर जाना पड़ा

सार

भारत बनाम श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच तीसरे वनडे मैच के दौरान फिल्डिंग करते समय दो श्रीलंकाई प्लेयर (A Bandara and J vandersay) बुरी तरह से घायल हो गए जिन्हें स्ट्रेचर पर मैदान के बाहर ले जाया गया। इस वजह से काफी देर तक मैच रूका रहा।

India V/S Sri Lanka. भारत बनाम श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच तीसरे वनडे मैच के दौरान फिल्डिंग करते समय दो श्रीलंकाई प्लेयर (A Bandara and J vandersay) बुरी तरह से घायल हो गए जिन्हें स्ट्रेचर पर मैदान के बाहर ले जाया गया। इस वजह से काफी देर तक मैच रूका रहा।

कैसे घायल हुए दोनों खिलाड़ी
भारतीय पारी के 43वें ओवर में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बैटिंग कर रहे थे। उस समय वे 95 रनों पर थे और गैप ढूंढकर उन्होंने करारा शॉट लगाया। इस चौके को रोकने के लिए एक तरफ से श्रीलंकाई प्लेयर ए बंडारा दौड़े तो दूसरी तरफ से जे वंडरसे दौड़े। दोनों खिलाड़ियों की नजर बॉल पर थी और दोनों ही उसे रोकना चाहते थे लेकिन इसी प्रयास में दोनों खिलाड़ी डाइव के दौरान एक-दूसरे से बुरी तरह से टकरा गए। यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ही खिलाड़ी दर्द से कराहते हुए वहीं लेट गए। इसके बाद श्रीलंका के डॉक्टर और बाकी खिलाड़ी भी मैदान पर पहुंचे लेकिन वे दोनों लेटे ही रहे। तब फैसला किया गया कि इन्हें स्ट्रेचर पर बाहर ले जाया जाए। उस वक्त भारतीय टीम के फिजियो भी पहुंचे।

भारत ने बनाए 390 रन
भारत बनाम श्रीलंका के बीच तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने बड़ा स्कोर खड़ा किया है। टीम के ओपनर शुभमन गिल ने शानदार 116 रन बनाए। शुभमन ने 97 गेंद पर 2 छक्के और 14 चौके मारकर 116 रन बनाए। वहीं विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा है और सिर्फ 110 गेंद पर 166 रनों की पारी खेली है। विराट कोहली ने कुल 13 चौके और 8 छक्के लगाए। इनमें से 7 छक्के शतक बनने के बाद जड़े गए। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 50 ओवर में 390 रनों का विशाल स्कोर बनाया है। इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा ने 42 रन और श्रेयस अय्यर ने 38 रनों की पारी खेली है। 

यह भी पढ़ें

Rishab Pant Surgery: वर्ल्ड कप तक रिषभ पंत का मैच फिट होना बेहद मुश्किल, 6 सप्ताह के बाद होगी एक और सर्जरी
 

PREV

Recommended Stories

'ऑस्ट्रेलिया कमजोरों के लिए नहीं...', हार के बाद बेन स्टोक्स बौखलाए, क्रिकेट जगत में आया भूचाल
IND vs SA T20i में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप-5 बल्लेबाज