IND V/S SL T20: भारत की ओपनिंग जोड़ी में बदलाव संभव, कब-कहां देखें मुकाबला, दोनों टीमों की ये होगी प्लेइंग XI

भारत बनाम श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच टी20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 7 जनवरी शनिवार को राजकोट में शेड्यूल है। दोनों टीमें 1-1 मैच जीतकर बराबरी पर हैं और यह मुकाबला जो भी टीम जीतेगी, सीरीज उसके नाम हो जाएगी।
 

Manoj Kumar | Published : Jan 7, 2023 8:45 AM IST

India V/S Sri Lanka T20 Series. भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मैच 7 जवनरी 2023 को राजकोट में शेड्यूल है। यह मुकाबला दोनों के लिए बराबरी का मौका है क्योंकि दोनों टीमें 1-1 मैच जीत चुकी हैं। यह मैच जो भी टीम जीतेगी, वह सीरीज अपने नाम कर लेगी। भारतीय टीम पिछला मैच 16 रनों से हार गई थी जबकि सीरीज का पहला मैच भारत ने रोमांचक तरीके से 2 रनों से जीता था। आइए जानते हैं फाइनल मुकाबले में दोनों टीमें किस तरह के प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरेंगी और कहां यह मुकाबला देखा जा सकता है।

रितुराज गायकवाड़ को मौका
माना जा रहा है कि दो मैचों में भारतीय ओपनर ईशान किशन और शुभमन गिल की जोड़ी कोई कमाल नहीं कर पाई। ईशान ने तो पहले मैच में 30 से ज्यादा रन बनाए लेकिन दूसरे छोर से शुभमन गिल बेअसर ही रहे। यही कारण है कि फाइनल टी20 मैच में रितुराज गायकवाड़ को मौका दिया जा सकता है जिन्होंने हाल ही में डोमेस्टिक क्रिकेट में 6 छक्के मारने का कारनाम किया था। शुभमन गिल को बेंच पर बिठाया जा सकता है और ईशान किशन और रितुराज टीम इंडिया के लिए ओपनिंग कर सकते हैं।

Latest Videos

मिडिल ऑर्डर में बदलाव नहीं
भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी और दीपक हुडा, हार्दिक पंड्या शामिल रहेंगे क्योंकि इस ऑर्डर में कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है। पिछले मैच में राहुल त्रिपाठी भले ही जल्दी आउट हो गए लेकिन यह उनका पहला ही मैच रहा, जिसकी वजह से उन्हें फिर मौका दिया जाएगा। वहीं टीम के लिए फिनिशन की भूमिका में अक्षर पटेल अपनी उपयोगिता साबित कर चुके हैं। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में अक्षर पटेल ने 31 गेंद पर 65 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर रविंद्र जडेजा की जगह भरने की कोशिश की है।

दोनों टीमों की गेंदबाजी कैसी
पिछले मैच में श्रीलंका के गेंदबाजों ने बेहतरीन बॉलिंग की थी। दिलशान मधुशंका और चमिका गुणारत्ने, महेश तीक्षणा, वनिंदु हसरंगा टीम के लिए उपयोगी साबित होंगी। श्रीलंका की टीम में कोई बदलाव नहीं होने वाला है। वहीं भारतीय टीम में अर्शदीप सिंह को बाहर किया जा सकता है क्योंकि पिछले मैच में वे रिदम में नहीं दिखे और 4 नो बाल दे डाले। इसके अलावा वे काफी महंगे भी साबित हुए। इस मैच में भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक टीम के बॉलिंग अटैक को लीड करेंगे।

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- शुभमन गिल, ईशान किशन, रितुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पंड्या, दीपक हुडा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और शिवम मावी।

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन- दशुन शनाका, पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा, कुसल मेंडिस, भानुका राजपक्षे, चरिथ असलंका, धनंजय डिसील्वा, वनिंदु हसरंगा, असेन बंडारा, महेश तीक्षणा, चमिका करूणारत्ने, दिलशान मदुशंका।

यह भी पढ़ें

सबसे तेज गेंद फेंकने वाले इंडियन बने उमरान, तोड़ देंगे अख्तर का रिकॉर्ड, देखें कितना स्टाइलिश है यह क्रिकेटर
 

Share this article
click me!

Latest Videos

आजादी के बाद से कांग्रेस ने अपनी राजनीति झूठ और धोखे पर बनाई है: पीएम मोदी
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
Chhath Puja 2024: छठ पूजा में छठी मैया को क्या लगाएं भोग ?
Almora Bus Accident: एक चूक और खत्म हो गईं कई जिंदगियां