IND V/S SL ODI Series: टीम इंडिया के 3 टॉप गन की वापसी, जानें क्या है 3 वनडे मैचों का पूरा शेड्यूल

Published : Jan 08, 2023, 10:26 AM IST
IND V/S SL ODI Series: टीम इंडिया के 3 टॉप गन की वापसी, जानें क्या है 3 वनडे मैचों का पूरा शेड्यूल

सार

भारत बनाम श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज पर भारत ने 2-1 से कब्जा कर लिया है। इसके बाद अब वनडे सीरीज (Ind vs Sl ODI Series) में दोनों टीमों की भिड़ंत होने वाली है। एक दिवसीय मैचों की श्रृंखला के लिए टीम में 3 बड़े सितारों की वापसी भी होने जा रही है।   

India V/S Sri Lanka ODI Series. भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैचों की सीरीज पर 2-1 के कब्जा जमा लिया है और टीम इंडिया की नजर वनडे सीरीज पर लगी हुई। भारत और श्रीलंका के बीच एकदिवसीय मैचों की सीरीज 10 जनवरी से खेली जाएगी और इस श्रंखला के लिए टीम के 3 टॉप प्लेयर्स की वापसी हो रही है। आइए जानते हैं भारत बनाम श्रीलंका के वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल क्या है...

तीन खिलाड़ियों की वापसी होगी
भारतीय टीम में पूर 4 महीने के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी होने जा रही है। बुमराह पीठ की चोट के कारण सितंबर 2022 से ही नेशनल क्रिकेट अकादमी में रिहैब कर रहे थे। हालांकि अब एनसीए ने उनको पूरी तरह से फिट घोषित कर दिया है। वहीं बांग्लादेश सीरीज पर अंगूठे की चोट के कारण बाहर हुए रोहित शर्मा भी अब पूरी तरफ से फिट हैं और वनडे सीरीज में टीम की कप्तानी करने के लिए तैयार हैं। वहीं टी20 वर्ल्ड कप और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के बाद विराट कोहली ने ब्रेक लिया था। उन्होंने दुबई में नए साल का जश्न मनाया और हरिद्वार भी गए। कोहली अब पूरी तरह से तरोताजा होकर टीम में वापस आ रहे हैं।

भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज का शेड्यूल

  • 10 जनवरी- गुवाहाटी में पहला वनडे मैच
  • 12 जनवरी- कोलकाता में दूसरा वनडे मैच
  • 15 जनवरी- तिरूवनंतपुरम में तीसरा वनडे मैच

कब और कहां देख सकते हैं मुकाबले
भारत बनाम श्रीलंका के बीच सभी वनडे मैच डे-नाइट खेले जाएंगे और भारतीय समयानुसार मैचों की शुरूआत दोपहर 1.30 बजे से होगी। वनडे सीरीज के लिए टॉस दोपहर 1 बजे होगा। सभी मैचों का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। वहीं मोबाइल यूजर्स मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग के लिए डिज्नी हॉटस्टार पर लॉग इन कर सकते हैं। यदि आप इन मैचों का आनंद फ्री में उठाना चाहते हैं तो डीडी स्पोर्ट्स पर लाइव टेलीकास्ट देखा जा सकता है।

यह होगी टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, वाशिंग्टन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।

यह भी पढ़ें

श्रीलंका से कैसे जीता भारत? लगातार 6ठीं बार सीरीज पर कब्जा, सूर्या का बवंडर शतक, बॉलर्स का काउंटर अटैक
 

PREV

Recommended Stories

India vs South Africa 1st T20i: आज के मुकाबले में टॉस कौन जीता?
अभिषेक शर्मा जैसा कोई नहीं... दुनियाभर के बल्लेबाजों को पछाड़ बने हैं नंबर-1