India vs Sri Lanka: इस खिलाड़ी को सौंपी गई लंका दौरे की कमान, IPL के 5 स्टार प्लेयर्स को मिली पहली बार जगह

BCCI ने श्रीलंका के खिलाफ जुलाई में होने वाली सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। शिखर धवन को कप्तानी सौंपी गई है। वहीं, भुवनेश्वर कुमार उपकप्तान होंगे। आईपीएल के 5 युवा खिलाड़ियों को भी टीम में जगह दी गई है। 

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने श्रीलंका के खिलाफ जुलाई में होने वाली सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में कप्तानी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को सौंपी गई है। वहीं, भुवनेश्वर कुमार उपकप्तान होंगे। बता दें कि भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच 13-27 जुलाई तक कुल 6 मैच खेले जाएंगे। जिसमें तीन वनडे और 3 टी20 मैच शामिल हैं।

5 नए चेहरों को मिली टीम में जगह
इस बार भारतीय टीम में आईपीएल के युवा खिलाड़ियों को जगह दी गई है। जिसमें टीम में मध्यक्रम के बल्लेबाज नीतीश राणा, ऑलराउंडर के गौतम, सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़ और तेज गेंदबाज चेतन सकारिया शामिल हैं। जुलाई में होने वाली श्रीलंका में व्हाइट बॉल सीरीज के लिए 20 सदस्यीय टीम में ये खिलाड़ी पहली बार राष्ट्रीय टीम में खेलेंगे।

इस स्टेडियम में खेले जाएंगे मैच
बीसीसीआई ने बताया कि भारत और श्रीलंका के बीच सभी मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस दौरान वनडे 13, 16 और 18 जुलाई को खेले जाएंगे और इसके बाद टी20 मैच 21, 23 और 25 जुलाई को होंगे।

इन खिलाड़ियों पर होगी नजर
इस साल मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत करने वाले सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन की परफॉर्मेंस देखने लायक होगी। वहीं, आईपीएल में अपने खेल से सभी को प्रभावित करने वाले देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, नीतीश राणा, के गौतम और चेतन सकारिया अपने डेब्यू मैच में क्या कमाल करते हैं, इसपर सभी की निगाहें टिकीं हुई है।

20 सदस्यीय भारतीय टीम
बल्लेबाज: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडेय और नीतीश राणा।

गेंदबाज: भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और चेतन सकारिया।

विकेटकीपर: ईशान किशन और संजू सैमसन।

ऑलराउंडर: हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या और कृष्णप्पा गौतम।

ये भी पढ़ें- जानिए क्या है MS धोनी का 5 सबसे महंगा शौक 

पढ़ाई में फेल और क्रिकेट में अव्वल है ये भारतीय खिलाड़ी, कप्तान कोहली की एजुकेशन देख दंग रह जाएंगे आप

Share this article
click me!

Latest Videos

जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result