IND vs WI: भारत ने विंडीज को तीसरे टी 20 में 17 रन से हराया, ODI के बाद T20 में भी किया 3-0 से क्लीन स्वीप

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने वेस्टइंडीज को तीसरे और अंतिम टी 20 मुकाबले में 17 रनों से हरा दिया। तीन मैचों की सीरीज में भारत ने 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। इससे पूर्व भारत ने अहमदाबाद में खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज में भी वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया था। टी 20 सीरीज जीतने के साथ ही भारतीय टीम आईसीसी की टी 20 टीम रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंच गई है। 

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने वेस्टइंडीज को तीसरे और अंतिम टी 20 मुकाबले में 17 रनों से हरा दिया। तीन मैचों की सीरीज में भारत ने 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया। इससे पूर्व भारत ने अहमदाबाद में खेली गई तीन वनडे मैचों की सीरीज में भी वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया था। टी 20 सीरीज जीतने के साथ ही भारतीय टीम आईसीसी की टी 20 टीम रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंच गई है। 

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया। भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए। 185 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी वेस्टइंडीज टीम निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 167 रन ही बना सकी। भारतीय गेंदबाजों में तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा दीपक चाहर, वेंकटेश अय्यर और शार्दुल ठाकुर 2-2 विकेट लेने में कामयाब रहे। 

Latest Videos

निकोलस पूरन का आठवां टी 20 अर्धशतक 

निकोलस पूरन ने अपनी शानदार बल्लेबाजी को क्रम इस मैच में भी जारी रखा। उन्होंने 39 गेंदों में अपने टी 20 करियर का 8वां अर्धशतक पूरा किया। ये भारत के खिलाफ उनका तीसरा अर्धशतक है। कोलकाता में ही खेले गए दूसरे वनडे में भी उन्होंने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। उस मैच में उन्होंने टीम को लगभग जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया था। 

भारत ने बनाए 184 रन, सूर्यकुमार यादव का अर्धशतक 

भारतीय क्रिकेट टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 184 रन बनाए। भारत की ओर से सर्वाधिक 65 रन सूर्यकुमार यादव ने बनाए। उन्होंने 31 गेंदों में 65 रन बनाए। इसके अलावा वेंकटेश अय्यर 35* ने भी तेजतर्रार पारी खेली। दोनों ने पांचवें विकेट की साझेदारी में 37 गेंदों में 91 रन जोड़े। आखिरी 5 ओवरों में टीम ने 86 रन बनाए। ईशान किशन (34 रन) और श्रेयस अय्यर (25 रन) अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए। 

पांच गेंदबाजों लिए पांच विकेट 

वेस्टइंडीज की ओर से पांच गेंदबाजों ने एक-एक विकेट हासिल किए। जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, रोस्टन चेज, हेडन वाल्श और डोमिनिक ड्रेक्स एक-एक विकेट लेने में कामयाब रहे। रोस्टन चेज को छोड़ कोई भी गेंदबाज ज्यादा प्रभावी नहीं रहे। रोस्टन ने 5.80 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 23 रन ही खर्च किए। 

 

 

सूर्यकुमार यादव का चौथा टी 20 अर्धशतक 

सूर्यकुमार यादव की शानदार बल्लेबाजी का क्रम जारी है। तीसरे टी 20 में उन्होंने अपने टी 20 करियर का चौथा अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने अर्धशतक पूरा करनेके लिए केवल 27 गेंदें खेलीं। सूर्या ने इस मैच में 210 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों में ही 65 रन जमा दिए। टी 20 में ये उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा। सूर्या का ये 14वां टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैच है। 

3 रनों के अंतराल में भारत को लगे 2 झटके 

ऋतुराज के रूप में पहला विकेट जल्दी गिरने के बाद ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने पारी को अच्छे से संभाला। दोनों टीम को 62 रनों तक ले गए। हालांकि इसके बाद 3 रनों के अंतराल में ही दोनों आउट होकर चलते बने। पहले 63 के स्कोर पर श्रेयस अय्यर (25 रन) और आउट हुए और 66 के स्कोर पर ईशान किशन (34 रन) आउट होकर चलते बने। कप्तान रोहित शर्मा भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 7 रन बनाकर आउट हो गए। 

10 के स्कोर पर लगा भारत को पहला झटका 

भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही। 10 के स्कोर पर टीम को ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में पहला झटका लगा। गायकवाड़ को जेसन होल्डर ने काइल मेयर्स के हाथों कैच करवाकर आउट किया। उन्होंने 8 गेंदों का सामना कर 4 रन बनाए। उनका ये तीसरा ही टी 20 मुकाबला है। 

 

 

भारतीय टीम में चार बदलाव, आवेश का डेब्यू मैच 

तीसरे मैच के लिए टीम में चार दबलाव किए गए हैं। विराट कोहली, भुवनेश्वर कुमार, ऋषभ पंत और युजवेंद्र चहल को आराम दिया गया है। शार्दुल ठाकुर ऋतुराज गायकवाड़ और श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हुई है। वहीं युवा तेज गेंदबाज आवेश खान इस मैच से अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आगाज कर रहे हैं। आवेश टी 20 डेब्यू करने वाले भारत के 96वें खिलाड़ी बन गए हैं। आवेश को अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने डेब्यू कैप सौंपी। 

 

 

पांच साल से वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज नहीं हारा भारत

वेस्टइंडीज ने आखिरी बार 2017 में भारतीय टीम को उसी की धरती पर टी-20 सीरीज में 1-0 से हराया था। इसके बाद मेहमान टीम कभी भी भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज नहीं जीत सकी। वेस्टइंडीज के खिलाफ पिछली तीन टी-20 सीरीज में भारत को जीत मिली है। इस बार भी टीम इंडिया 2-0 की अजेय बढ़त ले चुकी है। 

टी 20 वर्ल्ड कप के लिए काफी कम समय में तैयार करनी होगी टीम 

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम के पास टी 20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अपनी तैयारियों को परखने का सही मौका है। वर्ल्ड कप शुरू होने में लगभग आठ महीने का वक्त शेष है। ऐसे में टीम के पास अपनी ताकत में इजाफा करने और कमजोरियों को दूर करने का मौका है। वर्ल्ड कप से पहले भारत को 12 इंटरनेशनल टी 20 मैच खेलने का मौका मिलेगा, ऐसे में टीम के लिए हर मैच महत्वपूर्ण है। 

भारत-वेस्टइंडीज टी 20 में जब-जब हुए आमने-सामने

कुल मैच- 19

भारत जीता- 12 
विंडीज जीता- 6 
परिणाम नहीं- 1

भारत और वेस्टइंडीज की टीमें इस प्रकार हैं- 

 

 

भारत (प्लेयिंग इलेवन): 

ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई और आवेश खान। 

वेस्टइंडीज (प्लेयिंग इलेवन): 

ब्रैंडन किंग, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोस्टन चेज, रोवमैन पॉवेल, कीरोन पोलार्ड (कप्तान), जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ, अकील होसेन, रोमारियो शेफर्ड और शेल्डन कॉटरेल। 

इस खबर में अपडेट जारी है....

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh