India vs West Indies T20I: रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक वेस्टइंडीज के त्रिनिदाद पहुंच गए हैं। भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज के बाद 29 जुलाई से टी20 सीरीज खेली जाएगी।
स्पोर्ट्स डेस्क : इस समय भारतीय टीम (Indian cricket team) वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। जिसकी कप्तानी शिखर धवन कर रहे हैं। भारतीय टीम 2-0 से वेस्टइंडीज से आगे चल रही है। इसके बाद भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज में भाग लेने के लिए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) समेत ऋषभ पंत (rishabh pant) और दिनेश कार्तिक (Dinesh karthik) भी त्रिनिदाद पहुंच चुके हैं। जहां से रोहित शर्मा ने अपनी तस्वीर शेयर की है। आइए आपको बताते हैं कि वेस्टइंडीज के खिलाफ t20 इंटरनेशनल का हिस्सा बनने के लिए कौन-कौन से खिलाड़ी त्रिनिदाद पहुंच चुके हैं...
दिनेश, पंत संग पहुंचे रोहित
मंगलवार को भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर की। जिसमें वह दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत के साथ नजर आ रहे हैं और उन्होंने त्रिनिदाद पहुंचने की जानकारी अपने फैंस के साथ शेयर की। 4 घंटे में ही उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई और सवा दो लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। फैंस भी उन्हें जल्दी एक्शन में देखने की बात भी कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वेस्टइंडीज के खिलाफ t20 सीरीज में धमाल मचा दो रोहित एंड टीम। बता दें कि इससे पहले रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड को 2-1 से t20 इंटरनेशनल सीरीज में हराया था और कुछ इस तरह की उम्मीद उससे वेस्टइंडीज के खिलाफ भी की जा रही है।
सोमवार को त्रिनिदाद पहुंचे हार्दिक पांड्या
भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी वनडे सीरीज में शामिल नहीं है। इस दौरान वो इंग्लैंड टूर के बाद ग्रीस में छुट्टियां मना रहे थे। हालांकि, हार्दिक पांड्या रविवार को ग्रीस से रवाना हुए और सोमवार को त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचे। इसके अलावा भारत से रवि बिश्नोई, आर अश्विन और कुलदीप यादव भी वेस्टइंडीज पहुंच गए हैं। वहीं, केएल राहुल की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने और फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद वो कुछ समय बाद टीम को ज्वाइन कर सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद ही राहुल 27 जुलाई के बाद बाहर जा सकेंगे।
भारतीय टी20 टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा , अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल और अर्शदीप सिंह।
भारत बनाम वेस्टइंडीज टी-20 शेड्यूल
पहला मैच- 29 जुलाई
दूसरा मैच - 1 अगस्त
तीसरा मैच - 2 अगस्त
चौथा मैच - 6 अगस्त
पांचवां मैच- 7 अगस्त
ये भी देखें : युवा महापंचायत में राजेश कालरा बोले-'स्पोर्ट्स पर्सन और सेना के जवान हमारे रियल हीरो' खिलाड़ी बनें व्यवहारिक
Ind vs West Indies 2nd ODI: वेस्टइंडीज को लगा बड़ा झटका, 2-0 से भारत ने बनाई सीरीज पर बढ़त