IND vs ZIM 1st ODI: जिम्बाबवे चारों खाने चित, टीम इंडिया ने 10 विकेट से जीता पहला मैच

सार

IND vs Zim 1st ODI. भारत और जिम्बाबवे के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला हरारे में खेला जा रहा है। करीब 6 वर्ष के बाद भारतीय टीम जिम्बाब्वे का दौरा कर रही है। 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और जिम्बाबवे को मात्र 189 रन पर ऑलआउट कर दिया। 190 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन और शुभमन गिल ने शानदार शुरूआत की और बिना विकेट खोए टीम को जीत तक ले गए। दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक बनाए और भारत ने यह मुकाबला 10 विकेट से जीत लिया है। केएल राहुल के लिए यह दौरा बेहद खास है क्योंकि बतौर कप्तान वे पहली बार जिम्बाब्वे का दौरा कर रहे हैं। केएल राहुल ने जिम्बाबवे के खिलाफ ही 2016 में डेब्यू किया था। मैच की लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहें...

06:38 PM (IST) Aug 18

चौका मारकर शिखर धवन ने दिलाई जीत

190 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने शानदार खेल दिखाते हुए 10 विकेट से जिम्बाबवे को हरा दिया है। ओपनर शिखर धवन ने चौका मारकर टीम को जीत दिलाई है।

 

06:19 PM (IST) Aug 18

दोनों ओपनर्स ने पूरी की हाफ सेंचुरी

टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन व शुभमन गिल ने हाफ सेंचुरी जड़ दी है। दोनों बल्लेबाजों ने बिना विकेट गंवाए टीम को जीत दिलाने का रास्ता तैयार कर दिया है।

 

06:00 PM (IST) Aug 18

भारत के 100 रन पूरे, धवन की हाफ सेंचुरी

190 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट खोए 113 रन बना लिए हैं। शिखर धवन ने अपनी हाफ सेंचुरी पूरी कर ली है जबकि शुभमन गिल 38 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। दोनों बल्लेबाजों के बीच यह लगातार तीसरी शतकीय साझेदारी है।

05:49 PM (IST) Aug 18

शिखर धवन के वनडे में 6500 रन पूरे

टीम इंडिया के ओपनर शिखर ने एकदिवसीय क्रिकेट में 6500 रन पूरे कर लिए हैं। वे जिम्बाबवे के खिलाफ हाफ सेंचुरी मारने के करीब पहुंच चुके हैं। वहीं भारत ने बिना विकेट खोए 18 ओवर में 91 रन बना लिए हैं।

05:22 PM (IST) Aug 18

भारत के 50 रन पूरे

जिम्बाबवे के 189 रनों के जवाब में टीम इंडिया ने शानदार शुरूआत की है। ओपनर शिखर धवन लय में हैं और अच्छे शॉट्स लगा रहे हैं। वहीं शुभमन गिल भी धवन का पूरा साथ दे रहे हैं।

 

 

04:52 PM (IST) Aug 18

शिखर धवन-शुभमन गिल की ओपनिंग

टीम इंडिया जिम्बाबवे के 190 रनों का पीछा कर रही है और भारत की ओर से शिखर धवन और शुभमन गिल ने पारी की शुरूआत की है। दोनों बल्लेबाजों ने सधी शुरूआत की है।

04:07 PM (IST) Aug 18

भारत को मिला 190 रनों का लक्ष्य

भारत बनाम जिम्बाबवे के बीच पहला एकदिवसीय मुकाबला जारी है। पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने पूरी तरह से ढेर हो गई। पूरी टीम 189 रन के स्कोर पर 40.3 ओवर में सिमट गई। भारत को जीत के 190 रनों का लक्ष्य मिला है। 

 

03:55 PM (IST) Aug 18

अक्षर पटेल का पहला वनडे विकेट

टीम इंडिया के स्पिनर अक्षर पटेल ने जिम्बाबवे के कप्तान को एलबीडब्ल्यू आउट किया है। यह उनका एकदिवसीय मैचों में पहला विकेट है।

 

03:11 PM (IST) Aug 18

जिम्बाबवे के 8 विकेट गिरे

जिम्बाबवे ने पहले वनडे में पहले बल्लेबाजी करते हुए 28 ओवर में ही 8 विकेट खो दिए हैं।

 

02:41 PM (IST) Aug 18

जिम्बाबवे के 5 विकेट गिरे

भारत के खिलाफ जिम्बाबवे के विकेट लगातार गिर रहे हैं। शुरूआती बल्लेबाजों के आउट होने के बाद मिडिल ऑर्डर भी कुछ खास नहीं कर पाया है 20 ओवर में 5 विकेट गिर चुके हैं। अभी तक जिम्बाबवे ने 78 रन बना लिए हैं।

01:54 PM (IST) Aug 18

जिम्बाबवे के 3 विकेट गिरे

जिम्बाब्वे की ओर से दिवानाशे मारुमनी और इनोसेंट काइया ने पारी की शुरुआत की है। हालांकि काइया मात्र 6 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मोहम्मद सिराज गेंदबाजी करने उतरे तो जिम्बाबवे की टीम के दो और विकेट गिरे।

01:34 PM (IST) Aug 18

जिम्बाबवे का पहला विकेट गिरा

जिम्बाब्वे की ओर से दिवानाशे मारुमनी और इनोसेंट काइया ने पारी की शुरुआत की है। हालांकि काइया मात्र 6 रन बनाकर आउट हो गए हैं और भारत को पहली सफलता मिल चुकी है। जिम्बाबवे ने 6 ओवर में 1 विकेट खोकर 25 रन बनाए हैं। 

12:51 PM (IST) Aug 18

यह है जिम्बाबवे की प्लेइंग इलेवन

तदिवानाशे मारुमनी, ताकुदज़्वानाशे कैतानो, इनोसेंट काइया, वेस्ले मधेवेरे, सिकंदर रज़ा, रेजिस चकाबा (कप्तान), टोनी मुन्योंगा, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, विक्टर न्याउची, तनाका चिवंगा
 

12:50 PM (IST) Aug 18

यह है टीम इंडिया का प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन, शुभमन गिल, ईशान किशन, केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज।