Ind vs Zim 2nd ODI. जिम्बाबवे दौरे पर पहुंची टीम इंडिया का दूसरा मुकाबला आज हरारे स्पोर्ट्स ग्राउंड पर खेला गया। भारत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का न्योता जिम्बाबवे को दिया। भारतीय गेंदबाजों के सामने जिम्बाबवे की बैटिंग फेल रही और पूरी टीम 161 रनों पर ऑलआउट हो गई। जवाब में उतरी टीम इंडिया की ओपनिंग सफल नहीं रही और कैप्टन केएल राहुल 1 रन बनाकर आउट हो गए। शिखर धवन व शुभमन गिल ने 33-33 रने बनाए जबकि दीपक हुड्डा ने 25 रन बनाए। टीम इंडिया ने यह मुकाबला भी 5 विकेट से जीत लिया है। टीम इंडिया पहले मैच में 10 विकेट से जीत दर्ज कर चुकी है और इस मैच को जीतकर वह सीरीज जीतने में सफल रही। भारत बनाम जिम्बाबवे के बीच चल रहे दूसरे वनडे के हर अपडेट्स के लिए जुड़े रहें....
06:26 PM (IST) Aug 20
भारत ने जिम्बाबवे को दूसरे वनडे में पांच विकेट से हरा दिया है। टीम इंडिया ने यह सीरीज भी जीत ली है क्योंकि दोनों मुकाबले भारत ने जीते हैं। वहीं तीसरा वनडे सोमवार को खेला जाएगा।
06:20 PM (IST) Aug 20
भारत बनाम जिम्बाबवे के बीच दूसरे वनडे में भारत का पांचवां विकेट गिर गया है। दीपक हुड्डा 25 रन बनाकर आउट हो गए हैं। भारत ने 23.3 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 153 रन बना लिए हैं।
06:04 PM (IST) Aug 20
भारत बनाम जिम्बाबवे के बीच दूसरे वनडे मैच में भारत को जीत के लिए अब 42 रनों की दरकार है। टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर 120 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल 33 रन बनाकर आउट हुए।
05:35 PM (IST) Aug 20
भारत बनाम जिम्बाबवे के बीच चल रहे दूसरे वनडे मुकाबले में भारत को तीसरा झटका लगा है और ईशान किशन मात्र 6 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
05:01 PM (IST) Aug 20
जिम्बाबवे बनाम भारत के खिलाफ चल रहे दूसरे वनडे में भारतीय टीम 161 रनों का पीछा कर रही है। टीम इंडिया को दूसरा झटका लग चुका है और ओपनर शिखर धवन 33 रन बनाकर आउट हो गए हैं।
04:29 PM (IST) Aug 20
भारत बनाम जिम्बाबवे के बीच चल रहे दूसरे वनडे मैच में जिम्बाबवे ने भारत को जीत के लिए 162 रनों का लक्ष्य दिया है। वहीं भारतीय बैटिंग शुरू हो गई है।
03:58 PM (IST) Aug 20
भारत बनाम जिम्बाबवे के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे में जिम्बाबवे की पूरी टीम 161 रन बनाकर आउट हो गई है।
03:56 PM (IST) Aug 20
भारत बनाम जिम्बाबवे के बीच चल रहे दूसरे वनडे मैच में जिम्बाबवे का 9वां विकेट गिर गया है। न्याउची बिना रन बनाए आउट हो गए हैं।
03:03 PM (IST) Aug 20
भारत बनाम जिम्बाबवे के बीच चल रहे दूसरे एकदिवसीय मैच में विलियम्स 41 रन बनाकर आउट हो गए हैं। इस तरह जिम्बाबवे का 6वां विकेट गिर गया है।
02:34 PM (IST) Aug 20
भारत बनाम जिम्बाबवे के बीच दूसरे एकदिवसीय मैच में अभी तक जिम्बाबवे ने 21 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 72 रन बना लिए हैं। कुलदीप यादव ने जिम्बाबवे की पारी का पांचवां विकेट लिया है।
01:57 PM (IST) Aug 20
भारत बनाम जिम्बाबवे के बीच चल रहे दूसरे वनडे मैच में जिम्बाब्वे ने 13 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 39 रन बना लिए हैं। जिम्बाबवे के विकेट लगातार गिर रहे हैं। तीनों गेंदबाजों ने एक-एक विकेट हासिल किए हैं।
01:45 PM (IST) Aug 20
भारत बनाम जिम्बाबवे के बीच दूसरा वनडे मैच खेला जा रहा है। शार्दूल ठाकुर ने एक विकेट चटका दिया है। जिम्बाबवे के दो विकेट गिर चुके हैं।
01:30 PM (IST) Aug 20
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंजबादी का फैसला किया है। जिम्बाबवे के ओपने कटिनो 7 बनाकर आउट हो गए हैं। वहीं जिम्बाबवे ने करीब 9 ओवर में 20 रन बनाए हैं।
12:56 PM (IST) Aug 20
भारत बनाम जिम्बाबवे के बीच दूसरे एकदिवसीय मैच की शुरूआत हो गई है। टॉस हारने के बाद जिम्बाबवे की टीम ने बैटिंग शुरू की और 1 ओवर में एक रन बना लिए हैं।
12:55 PM (IST) Aug 20
टीम इंडिया में पिछले मैच के प्लेयर ऑफ द मैच रहने वाले दीपक चाहर की जगह शार्दूल ठाकुर को अंतिम ग्यारह में शामिल किया गया है। वहीं जिम्बाबवे की टीम दो बदलाव के साथ उतरी है। टीम में तनाका चिवांगा और ताकुदज्वानाशे कैटानो को शामिल किया गया है।
12:35 PM (IST) Aug 20
दोनों टीमों के कप्तानों ने टॉस किया और सिक्का उछाला गया, जो केएल राहुल के पक्ष में गया। टॉस जीतकर भारतीय कप्तान ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया है जबकि मेजबान को बल्लेबाजी का न्योता दिया है।