श्रीलंका से कैसे जीता भारत? लगातार 6ठीं बार सीरीज पर कब्जा, सूर्या का बवंडर शतक, बॉलर्स का काउंटर अटैक

टीम इंडिया ने तीसरे और निर्णायक टी20 मैच में श्रीलंका को 91 रनों से मात दे दी है और सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया है। भारत की श्रीलंका (India vs Sri Lanka) पर यह लगातार 6ठीं टी20 सीरीज जीत है। इस जीत में भारतीय टीम ने लाजवाब प्रदर्शन किया है।
 

Manoj Kumar | / Updated: Jan 08 2023, 12:08 AM IST

India Wins T20 Series Against Sri Lanka. भारत ने श्रीलंका को तीसरे टी20 मुकाबले में 91 रनों से हरा दिया है। टॉस जीतकर टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पंड्या ने पहले बल्लेबाजी चुनी और श्रीलंका के सामने 229 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा। श्रीलंकाई टीम इस लक्ष्य को पाने में असफल रही और लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे। नतीजा यह निकला कि भारत ने श्रीलंका पर बड़ी जीत दर्ज की। भारत की श्रीलंका पर यह लगातार 6ठीं सीरीज जीत है।

कैसी रही भारतीय बल्लेबाजी
भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग शुरू की और ईशान किशन सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद बैटिंग करने पहुंचे राहुल त्रिपाठी ने ताबड़तोड़ 35 रनों से गेम का मोमेंटम चेंज कर दिया। दूसरे छोर से शुभमन गिल ने भी गियर बदला और 8 गेंद के बाद खाता खोलकर चौके-छक्के लगाने शुरू किए। इसके बाद त्रिपाठी का विकेट गिर गया और सूर्यकुमार यादव क्रीज पर पहुंचे। सूर्या ने तूफानी बैटिंग शुरू की और सिर्फ 45 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया। यादव ने 51 गेंद पर 117 रनों की नाबाद पारी खेली। बीच में हार्दिक पंड्या 4 रन और दीपक हुडा 4 रन का विकेट जल्दी गिरा लेकिन सूर्या पर कोई फर्क नहीं पड़ा। इसके बाद आए अक्षर पटेल ने भी 9 गेंद पर 21 रनों की तेज तर्रार पारी खेली और भारत का स्कोर 228 रनों तक पहुंचा दिया।

Latest Videos

कैसे गिरे भारत के विकेट
1- भारतीय पारी के पहले ओवर में मदुशंका की गेंद पर ईशान किशन स्लिप में कैच दे बैठे।
2- 6ठें ओवर की 5वीं गेंद पर राहुल त्रिपाठी को मदुशंका ने कैच आउट कराया।
3- 15वें ओवर की चौथी गेंद पर वनिंदु हसरंगा ने शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड कर दिया।
4- 16वें ओवर की 5वीं गेंद पर कप्तान हार्दिक पंड्या लांग ऑन पर कैच आउट हो गए।
5- 17वें ओवर में दीपक हुडा लंबा शॉट मारने गए और हसरंगा ने शानदार कैच पकड़ा।

श्रीलंका की टीम 137 रनों पर ऑलआउट
भारत के खिलाफ 229 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम को पहली ही गेंद पर हार्दिक पंड्या ने झटका दिया लेकिन रिव्यू में बल्लेबाज बच गए। श्रीलंका को पहला झटका अक्षर पटेल ने दिया जबकि दूसरा विकेट अर्शदीप सिंह ने लिया। श्रीलंका की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान दसुन शनाका (23) और कुसल मेंडिस (23) ने बनाए। भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट लिए जबकि हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल और उमरान मलिक ने 2-2 विकेट हासिल किए। वहीं अक्षर पटेल ने 1 विकेट लिया। इस तरह से 17वें ओवर में पूरी श्रीलंकाई टीम सिर्फ 137 रनों पर ही ऑलआउट हो गई।

ऐसे गिरे श्रीलंका के विकेट
1- 5वें ओवर की पांचवी बाल पर कुसल मेंडिस को अक्षर पटेल ने आउट किया।
2- 6ठें ओवर की तीसरी गेंद पर पथुम निसांका को अर्शदीप ने आउट किया।
3- 7वें ओवर की पहली गेंद पर अविष्का फर्नांडो को हार्दिक ने आउट किया।
4- 10वें ओवर की तीसरी बाल पर चहल ने असलंका का विकेट लिया।
5- 12वें ओवर की दूसरी बाल पर चहल ने धनंजय डिसिल्वा को कैच आउट कराया।
6- उमरान मलिक की गेंद पर हसरंगा को हुडा के हाथों कैच कराया।
7- चमिका करूणारत्ने को हार्दिक पंड्या ने एलबीडब्ल्यू आउट किया।
8- उमरान मलिका 146 की रफ्तार पर तीक्षणा क्लीन बोल्ड हो गए।
9- कप्तान दसुन शनाका को अर्शदीप सिंह ने कैच आउट कराया।
10- दिलशान मदुशंका को भी अर्शदीप ने क्लीन बोल्ड करके पारी खत्म की।

कैसी रही 3 टी20 मैचों की सीरीज
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया है। पहले टी20 मैच में भारत ने श्रीलंका को रोमांचक मुकाबले में 2 रनों से हरा दिया था। उस मैच में शिवम मावी ने 4 विकेट चटकाए। दूसरे टी20 मैच में श्रीलंका ने पलटवार किया और पहले बैटिंग करते हुए 205 रन बना डाले। भारत ने संघर्ष किया लेकिन वह मैच 16 रनों से हार गया। तीसरे और अंतिम टी20 मैच में भारत ने सूर्यकुमार यादव के शतक के दम पर श्रीलंका को 91 रनों से बड़ी शिकस्त दी।

कौन बना प्लेयर ऑफ द सीरीज
तीनों टी20 मैच में ऑलराउंडर प्रदर्शन करने वाले अक्षर पटेल को प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब सौंपा गया है। वहीं तीसरे मैच में शानदार शतक जड़ने वाले बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। 

यह भी पढ़ें

10 PHOTOS में देखें सूर्या का तूफान, श्रीलंका को क्या गजब धोया भाई...
 

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर