वर्ल्ड कप से पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने दिखाई अपनी ताकत, लगातार दूसरे मैच में विरोधियों को रौंदा

भारतीय महिला क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 4 मार्च को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से करेगी। मिताली राज की कप्तानी वाली भारतीय टीम इसके बाद 6 और मैच खेलेगी। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 1, 2022 11:36 AM IST / Updated: Mar 01 2022, 05:07 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Cricket Team) ने लगातार दूसरे वॉर्मअप मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। भारत ने मंगलवार को वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 81 रनों जीत हासिल की। इससे पूर्व खेले गए पहले वॉर्मअप मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका (South Africa) को हराया था। 

स्मृति-दीप्ति ने खेली शानदार पारियां 

Latest Videos

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 258 रन बनाए। भारत की शुरुआत कुछ ठीक नहीं रही और शैफाली वर्मा (0) के रूप में टीम को पहला झटका 1 रन पर ही लगा। इसके बाद ओपनर स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा के बीच दूसरे विकेट के लिए 117 रनों की साझेदारी हुई। स्मृति ने 67 गेंदों में शानदार 66 रनों की पारी खेली। 99 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने पारी में 7 चौके भी जमाए। इसके अलावा दीप्ति ने 64 गेंदों में 51 रन बनाए। पारी के दौरान उनका ज्यादा फोकस दौड़कर रन बनाने पर रहा। अपनी पारी में उन्होंने सिर्फ 1 चौका जमाया। 

यह भी पढ़ें: बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप-10 में दो भारतीय खिलाड़ी जगह बनाने में रहीं कामयाब, ऑलराउंडर्स में केवल एक भारत से

यास्तिका भाटिया ने 42 रनों की शानदार पारी खेली, कप्तान मिताली राज 53 गेंदों में 30 रन बनाए। उन्होंने 4 चौके जमाए। इसके अलावा स्नेह राना 14, पूनम यादव 14, रिचा घोष 13 और राजेश्वरी गायकवाड़ 10 रन बनाकर नाबाद रही। झूलन गोस्वामी 1 रन और मेघना सिंह 3 रन ही बना सकी। 

177 रनों पर ढेर हुई विंडीज टीम 

259 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी वेस्टइंडीज की महिला क्रिकेट टीम निर्धारित 50 ओवरों में 177 रन ही बना सकी। विंडीज की ओर से शेमाइन कैंपबेल ने सर्वाधिक 63 रन बनाए। उन्होंने 81 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्का भी जमाया। हेली मैथ्यूज ने 61 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली। उन्होंने पारी में 3 चौके जमाए। इसके अलावा विकेटकीपर नाइट ने 23 रन बनाए। 

यह भी पढ़ें: इस खिलाड़ी ने करोड़ों रुपयों को ठोकर मारकर IPL से वापस लिया नाम, वजह जान उड़ जाएंगे होश

7 बल्लेबाज नहीं छू सके दहाई का आंकड़ा 

वेस्टइंडीज टीम की खराब बल्लेबाजी का आलम ये रहा कि सात बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके। डोटिन 1, स्टेफनी टेलर 8, नेशन 1, हैनरी 8, चैरी 6 रन, अनिसा मोहम्मद 5* और फ्लेचर 2* कोई खास असर नहीं छोड़ पाई। 

भारतीय गेंदबाजों में पूजा वस्त्राकार ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़ और दीप्ति शर्मा 2-2 विकेट लेने में कामयाब रही। 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 4 मार्च को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से करेगी। मिताली राज की कप्तानी वाली भारतीय टीम इसके बाद 6 और मैच खेलेगी। 

संक्षिप्त स्कोर: 

भारत महिला टीम, 50 ओवर में 258 

स्मृति मंधाना 66, दीप्ति शर्मा 51, मिताली राज 30, यास्तिका भाटिया 42 

हेले मैथ्यूज 2/47, चेरी-एन फ्रेजर 2/24  

वेस्टइंडीज महिला टीम 50 ओवर में 177/9 

हेली मैथ्यूज 44, शेमेन कैंपबेल 63, 

पूजा वस्त्रकार 3/21, मेघना सिंह 2/30, राजेश्वरी गायकवाड़ 2/39, दीप्ति शर्मा 2/31


यह भी पढ़ें: 

New Zealand vs South Africa: न्यूजीलैंड का 90 साल का सपना फिर रह गया अधूरा, 17 सीरीज बाद भी हाथ खाली के खाली

इस क्रिकेटर को मिली जान से मारने के धमकी, दो देशों के क्रिकेट बोर्डों के फूले हाथ-पांव

Ukraine russia war: ओलंपिक चैंपियन ने छोड़े अपने बॉक्सिंग ग्लव्स और राइफल थाम निकला रूस से मुकाबला करने

Share this article
click me!

Latest Videos

Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
AMU के अल्पसंख्यक दर्जा पर क्या है SC के फैसले का मतलब- 10 प्वाइंट । Aligarh Muslim University
PM Modi LIVE: नासिक, महाराष्ट्र में जनसम्बोधन
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
US Election Results 2024: Donald Trump का क्या है आगे का एजेंडा, कई फैसले पड़ सकते हैं भारी