इंग्लैंड से हार के बाद भारत को लगा एक और बड़ा झटका, इस दिग्गज खिलाड़ी को ले जाया गया अस्पताल

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja ) को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान घुटने में चोट लगी थी। इसके बाद उन्हें स्कैन के लिए लीड्स के एक अस्पताल में ले जाया गया। जहां से उन्होंने अपनी फोटो शेयर की है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 29, 2021 4:26 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने शनिवार को लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट (India vs England) के बाद अपने घुटने का स्कैन कराया। दरअसल, मैच में फील्डिंग के दौरान उन्हें घुटने में चोट लगी थी। इसके बाद एहतियाती तौर पर उन्हें स्कैन कराने के लिए लीड्स के एक अस्पताल में ले जाया गया। जडेजा ने सोशल मीडिया पर अस्पताल से एक फोटो पोस्ट की और फैंस को जानकारी दी।

भारत और इंग्लैंड के बीच तीनों टेस्ट मैच खेल चुके जडेजा को तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड की पारी के दौरान फील्डिंग के दौरान घुटने में चोट लग गई थी, जिसमें भारत एक पारी और 76 रन से हार गया था। जडेजा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अस्पताल के कपड़े पहने हुए अपनी एक तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, 'यह अच्छी जगह नहीं है।'

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह एक एहतियाती जांच थी। सूत्र ने कहा, "कुछ भी बड़ा नहीं था, फील्डिंग के दौरान उनके घुटने में चोट लगी थी, इसलिए इसकी जांच के लिए बस स्कैन किया गया। वह ठीक हैं।"

बता दें कि इंग्लैंड ने तीसरा टेस्ट मैच में एक पारी और 76 रन से जीत लिया है। हेडिंग्ले (लीड्स) में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया चौथे दिन दूसरी पारी में 278 रन पर ऑल आउट हो गई। इसके साथ ही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। इससे पहले भारत ने लॉर्ड्स में खेले गए पिछले टेस्ट में जीत हासिल की थी। भारत की ओर से पुजारा ने सबसे ज्यादा 91 रन की पारी खेली। इसके अलावा कोहली 55 रन बना सके। वहीं, जडेजा ने इस मैच में पहली पारी में 30 और दूसरी पारी में 29 रन बनाए थे।

अब भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट 2 सितंबर से ओवल में शुरू होगा। इस मैच में जडेजा की जगह सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को खेलने का मौका दिया जा सकता है। बता दें कि अश्विन ने टेस्ट श्रृंखला से पहले सरे के लिए एक काउंटी मैच खेला था, जिसमें उन्होंने एक पारी में 6 विकेट लिए थे।

ये भी पढे़ं- Eng vs Ind: पारी और 76 रनों से हारी टीम इंडिया, दूसरी पारी में पुजारा ने बनाए सबसे ज्यादा रन

अमेरिका या चाइना ने नहीं भारत ने बनाएं है ये 10 गेम्स, घर-घर में मिलेगा इस 1 भारतीय खेल का चैंपियन

मैच में बिजी हुए पति तो पीछे से यह काम कर रही हैं पत्नियां, इस चीज में एक्सपर्ट हुई बुमराह की वाइफ

Share this article
click me!