21 साल की ये महिला एथलीट बनीं असम की DSP, ढिंग एक्सप्रेस के नाम से मशहूर है ये खिलाड़ी

भारतीय एथलीट हिमा दास को असम का DSP नियुक्त किया जाएगा। असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कैबिनेट बैठक में 21 साल की हिमा दास को डीएसपी बनाने का फैसला किया है। 21 साल की उम्र में ही हिमा 5 गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुकी हैं। असम की इस धावक को ढिंग एक्सप्रेस के नाम से भी जाना जाता है।

Asianet News Hindi | Published : Feb 11, 2021 10:28 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : महिला भारतीय एथलीट (Indian athlete) के रूप में पहचान बनाने वाली हिमा दास (Hima Das) को असम का पुलिस अधीक्षक (DSP) नियुक्त किया जाएगा। असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कैबिनेट बैठक में 21 साल की हिमा दास को डीएसपी बनाने का फैसला किया है। इसके साथ ही कैबिनेट ने राज्य सरकार के कई विभागों में क्लास-1 और क्लास-2 में खिलाड़ियों की नियुक्ति के लिए खेल नीति में संशोधन किया है। इसमें ओलंपिक, एशियाई गेम्स और राष्ट्रमंडल खेलों के पदक विजेताओं को क्लास-I अधिकारी बनाया जाएगा। 

केंद्रीय खेल मंत्री ने की फैसले की सरहाना
असम सरकार के इस फैसले पर केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू (Kiren Rijiju) ने भी खुशी व्यक्त की ट्वीट कर उन्होंने लिखा कि  "अच्छा हुआ! सीएम सर्बानंद सोनोवाल की अध्यक्षता में असम मंत्रिमंडल ने असम पुलिस में DSP के पद हिमा दास को सौंपने का फैसला किया है।" रिजिजू ने गुरुवार को कहा कि 'असम सरकार के इस निर्णय लेने के बाद भी, हिमा दास देश के लिए खेलना जारी रखेंगी। वह नेताजी सुभाष नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स, पटियाला में आगामी टोक्यो ओलंपिक चैंपियनशिप के लिए तैयारी कर रही है। रिजिजू ने आगे कहा कि खिलाड़ी विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत हैं और फिर भी वे खेलना जारी रखते हैं।' 

Latest Videos

कई रिकॉर्ड बना चुकी हैं हिमा दास
9 जनवरी 2000 में असम के ढिंग गांव में जन्मीं हिमा रणजीत दास एक इंडियन एथलीट हैं। वो  IAAF वर्ल्ड अंडर-20 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप की 400 मीटर दौड़ में गोल्ड मैडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी हैं। बता दें कि उन्होंने ये महज 51.46 सेकेंड में पूरी की थी। इसके साथ ही उन्होंने जुलाई 2019 में नोव मेस्टो एथलेटिक्स मीट में 5वां स्थान हासिल किया था। हिमा ने टाबर एथलेटिक मीट में भी 200 मीटर में स्वर्ण पदक जीता था। असम की इस धावक को ढिंग एक्सप्रेस के नाम से भी जाना जाता है। 21 साल की उम्र में ही हिमा 5 गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुकी हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने