देखिए इंडियन क्रिकेट टीम का रक्षाबंधन सेलिब्रेशन, क्रिकेटर्स ने शेयर की तस्वीरें...

Published : Aug 03, 2020, 09:37 PM ISTUpdated : Aug 04, 2020, 03:06 PM IST
देखिए इंडियन क्रिकेट टीम का रक्षाबंधन सेलिब्रेशन, क्रिकेटर्स ने शेयर की तस्वीरें...

सार

रक्षाबंधन का त्यैाहार भाई-बहनों के लिए सबसे ज्यादा खास होता है। सोमवार को पूरे देश में रक्षा बंधन सेलिब्रेट किया गया। वहीं हमारी क्रिकेट टीम के मेंबर्स ने भी अपनी बहनों के साथ राखी सेलिब्रेट करने के फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, देश को वल्र्ड कप दिलाने वाले युवराज सिंह व गैातम गंभीर ने ट्विटर पर फोटो शेयर किए ......

स्पोर्ट्स डेस्क। रक्षाबंधन का त्यैाहार भाई-बहनों के लिए सबसे ज्यादा खास होता है। सोमवार को पूरे देश में रक्षा बंधन सेलिब्रेट किया गया। वहीं हमारी क्रिकेट टीम के मेंबर्स ने भी अपनी बहनों के साथ राखी सेलिब्रेट करने के फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, देश को वल्र्ड कप दिलाने वाले युवराज सिंह व गैातम गंभीर ने ट्विटर पर फोटो शेयर किए ......।

युवराज सिंह
बचपन में मनाए गए रक्षाबंधन की फोटो इंन्स्टाग्राम पर शेयर करते हुए युवराज ने कहा - पुरानी यादों को याद करू तो अपने भाई-बहनों के साथ हुए पल सबसे बढि़या समय था, पहले की अब हम लोग एक दूसरे से नहीं मिल पाते हैं।लेकिन समय से साथ हम लोगों के बीच स्ट्रांग हो बॉन्ड बना है।  मेरी सभी बहनों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं। साथ ही युवराज सिंह ने कोरोना वायरस से के दैारान अपनी ड्यूटी दे रहे मेडीकल स्टॉफ का धन्यवाद किया। उन्होनें अपनी पोस्ट में आगे लिखा की - उन सभी बहनों का भी धन्यवाद जो हॉस्पिटल व हेल्थकेयर यूनिट में हम सभी को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल कर काम कर रहे हैं।


सचिन तेंदुलकर
पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंडुलकर ने अपनी बहने के साथ ट्विटर पर फोटो शेयर किया - उन्होंने लिखा कोरोना पेंडेमिक में इस साल रक्षाबंधन कितना अलग है। इस टेम्पररी डिस्टेंस के बाबजूद मेरा मेरी बहनों से प्यार का रिश्ता बेहद मजबूत है। आप सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं....

ईशांत शर्मा
बहनों के साथ रक्षाबंधन सेलिब्रेट करने के बाद ट्विटर पर फोटो कोलाज शेयर करते हुए भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा लिखते हैं- सभी भाई बहनों को रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं, इन सभी महिलाओॆ का मेरे साथ होना मेरा सैाभाग्य है......

सुरेश रैना
बाएं हाथ से ताबड़तोड़ बल्लेबाज सुरेश रैना ने अपनी बहन रेनू के सात की बेहद खूबसूरत फोटो सोशल साइट पर शेयर करते हुए लिखा- मेरी हमेशा की सबसे पसंदीदा कम्पेनियन हो, मेरे सभी भाई-बहनों को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं.......

गैातम गंभीर
अपने अलग अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले, भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व सलामी बल्लेबाज गैातम गंभीर ने रक्षाबंधन की शुभकानाएं भी अलग अंदाज में दी- उन्होंने ट्विटर पर लिखा- बेहद ही खूबसूरत इस रिश्ते की अहमीयत जानने वाले भाई-बहन, रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकानाएं......  

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 5th T20i Pitch Report: अहमदाबाद में बल्ले से निकलेंगे रन या विकेटों की लगेगी झड़ी?
IPL 2026 ऑक्शन में 6 ऑस्ट्रेलियन पर लुटाए गए 45.7 करोड़