Team India समेत दुनिया की इन बड़ी टीमों के खिलाफ दो माह में 15 मैच खेलेगी ये टीम

Published : Mar 02, 2022, 11:39 AM ISTUpdated : Mar 02, 2022, 11:40 AM IST
Team India समेत दुनिया की इन बड़ी टीमों के खिलाफ दो माह में 15 मैच खेलेगी ये टीम

सार

भारत के खिलाफ आयरलैंड क्रिकेट टीम को दो टी 20 मैचों की सीरीज खेलने का मौका मिलेगा। ये मैच 26 जून और 28 जून को खेले जाएंगे। आयरलैंड में भारत के दौरे को काफी अहम माना जा रहा है। भारतीय टीम के आयरलैंड में खेलने से वहां क्रिकेट को काफी बूम मिलेगा। भारतीय खिलाड़ी पूरी दुनिया में काफी प्रसिद्ध हैं ऐसे में उनके खेलने के मौके को आयरलैंड पूरी से भुनाना चाहेगी। 

स्पोर्ट्स डेस्क: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (International Cricket Council) तेजी से क्रिकेट के प्रचार-प्रसार में जुटी हुई है। इस दिशा में छोटी और कमजोर टीमों के खिलाफ भी बड़ी टीमों के मैच आयोजित करवाए जा रहे हैं। इस दिशा में आयरलैंड क्रिकेट टीम (Ireland Cricket Team) आगामी दिनों में दुनिया की कई बड़ी टीमों के खिलाफ मैच खेलेगी। आगामी दिनों में टीम 15 टी 20 इंटरनेशनल मैच खेलेगी। आयरलैंड के ये मुकाबले भारत, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ होंगे। 

भारत के खिलाफ जून में खेली जाएगी टी 20 सीरीज 

भारत के खिलाफ आयरलैंड क्रिकेट टीम को दो टी 20 मैचों की सीरीज खेलने का मौका मिलेगा। ये मैच 26 जून और 28 जून को खेले जाएंगे। आयरलैंड में भारत के दौरे को काफी अहम माना जा रहा है। भारतीय टीम के आयरलैंड में खेलने से वहां क्रिकेट को काफी बूम मिलेगा। भारतीय खिलाड़ी पूरी दुनिया में काफी प्रसिद्ध हैं ऐसे में उनके खेलने के मौके को आयरलैंड पूरी से भुनाना चाहेगी। 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: धूम मचाने आ गया कैप्टन पंजाब, थोड़ा शोर-वोर मचाओ यार, देखें VIDEO

क्रिकेट आयरलैंड के मुख्य कार्यकारी वारेन ड्यूट्रोम ने इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए कहा, "2022 आयरलैंड में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की अब तक की सबसे प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी। आयरिश क्रिकेट प्रशंसक दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को लाइव खेलते हुए देखने का आनंद उठाएंगे।" 

वारेन ने आगे कहा, "हमें 2018 के बाद पहली बार भारत की पुरुष टीम का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। साथ ही नंबर एक रैंकिंग वाली वनडे टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ भी खेलने पर हमें खुशी होगी, जो यहां 2017 में आखिरी बार थे। हम दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के खिलाफ दो टी 20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलने को लेकर भी काफी उत्साहित हैं।" 

इन सभी टीमों के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज आईसीसी विश्व कप सुपर लीग का अहम हिस्सा होंगी। साथ ही इन टीमों के खिलाफ अच्छा खेलकर आयरलैंड 2023 के विश्व कप के लिए क्वालीफाई भी करना चाहेगी। अफगानिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की टी 20 सीरीज को फिलहाल अंतिम रूप दिया जा रहा है और जल्द ही तारीखों और स्थानों की घोषणा की जाएगी। 

यह भी पढ़ें: विराट के 100वें टेस्ट में केवल इतने प्रतिशत लोग ही देख पाएंगे लाइव मैच, जानें कोहली को लेकर क्या बोले बुमराह

आयरलैंड बनाम भारत टी 20 सीरीज-  

26 जून: आयरलैंड बनाम भारत, पहला टी20 मैच
28 जून: आयरलैंड बनाम भारत, दूसरा टी20 मैच

आयरलैंड बनाम न्यूजीलैंड वनडे और टी20 सीरीज- 

10 जुलाई: आयरलैंड बनाम न्यूजीलैंड, पहला वनडे
12 जुलाई: आयरलैंड बनाम न्यूजीलैंड, दूसरा वनडे
15 जुलाई: आयरलैंड बनाम न्यूजीलैंड, तीसरा वनडे
18 जुलाई: आयरलैंड बनाम न्यूजीलैंड, पहला टी20 मैच 
20 जुलाई: आयरलैंड बनाम न्यूजीलैंड, दूसरा टी20 मैच 
22 जुलाई: आयरलैंड बनाम न्यूजीलैंड, तीसरा टी20 मैच 

आयरलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका टी 20 सीरीज- 

3 अगस्त: आयरलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, पहला टी20 
5 अगस्त: आयरलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, दूसरा टी20

यह भी पढ़ें: 

इस खिलाड़ी ने करोड़ों रुपयों को ठोकर मारकर IPL से वापस लिया नाम, वजह जान उड़ जाएंगे होश

New Zealand vs South Africa: न्यूजीलैंड का 90 साल का सपना फिर रह गया अधूरा, 17 सीरीज बाद भी हाथ खाली के खाली

इस क्रिकेटर को मिली जान से मारने के धमकी, दो देशों के क्रिकेट बोर्डों के फूले हाथ-पांव

PREV

Recommended Stories

WTC 2025-27 Points Table: ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद पॉइंट्स टेबल का हाल कैसा है? जानें भारत की स्थिती
Palash Muchhal ने स्मृति मंधाना संग शादी टूटने पर तोड़ी चुप्पी, मुश्किल वक्त में लिया यह फैसला!