नटराजन और शार्दुल के बाद सिराज को मिला आनंद, Mahindra कंपनी ने गिफ्ट की ये धांसू कार

भारतीय क्रिकेटर टी नटराजन और शार्दुल ठाकुर के बाद, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी बिजनेस टायकून आनंद महिंद्रा ने अपनी ओर से Mahindra Thar SUV कार तोहफे में दी है।

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेटर टी नटराजन और शार्दुल ठाकुर के बाद, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने भी बिजनेस टायकून आनंद महिंद्रा ने अपनी ओर से Mahindra Thar SUV कार तोहफे में दी है। बता दें कि जनवरी 2021 में ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर कंगारुओं को पटकनी देने वाली भारतीय टीम (Team india) की ऐतिहासिक जीत के बाद महिंद्रा कंपनी ने अपनी ओर से सीरीज में खेलने वाले 6 युवा खिलाड़ियों को महिंद्रा थार देने के वादा किया था। अब अपने वादे पर अमल करते हुए कंपनी ने टी नटराजन (T Natarajan), शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) और मोहम्मद सिराज को ये कार गिफ्ट की है। 

कंपनी की ओर से कार लेने के लिए सिराज के भाई और अम्मी पहुंचे थे। उनकी तस्वीर ट्विटर पर शेयर कर सिराज ने लिखा कि 'मेरे पास इस वक्त अल्फाज नहीं हैं। ऐसा कुछ भी नहीं है जो मैं कह सकता हूं या कर सकता हूं, लेकिन मैं इस खूबसूरत महिंद्रा थार को पाकर बेहद खुश हूं। इस समय, मैं आनंद महिंद्रा  सर को बहुत बहुत शुक्रिया कहना चाहूंगा।'

ऑस्ट्रेलिया सीरीज में सिराज का कमाल
26 दिसंबर 2020 को उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया। इस दौरान मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत में अहम रोल निभाया। तीन टेस्ट मैचों में सिराज ने सबसे ज्यादा 13 विकेट अपने नाम किए। इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 जनवरी 2021 को पहला वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका भी मिला, जिसमें उन्होंने 1 विकेट अपने नाम किया। वहीं, अपने करियर में वह अबतक 3 टी20 इंटरनेशनल मैच में 3 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज के दौरान ही उन्होंने अपने पिता को खो दिया था। लेकिन वह सीरीज जीतने के बाद ही भारत आए थे। 

शानदार फीचर्स से लेस है ये कार
मोहम्मद सिराज को दी गई ये एसयूवी (SUV) एक्वा मरीन (Aqua Marine) रंग की है। बता दें कि Mahindra Thar SUV में 6 कलर ऑप्शन आते हैं, जिसमें रेड रेज, मिस्टिक कॉपर, नेपोली ब्लैक, एक्वामरीन, गैलेक्सी ग्रे और रॉकी बेज उपलब्ध है। महिंद्रा की सेकेंड जनरेशन थार में BS6 इंजन लगा हुआ है, जिसमें 2.0 लीटर एमस्टैलियोन TGDI पेट्रोल और 2.2 लीटर एमहॉक डीजल इंजन हैं। इसके साथ ही कार में 6 गियरबॉक्स दिए गए हैं। साथ ही एयरबैग और ABS, EBD, स्पीड अलर्ट सिस्टिम, इलेक्ट्रानिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, रिवर पार्किंग सेंसर जैसे कई सारे फीचर्स हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?