ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में काली पट्टी बांधकर उतरे भारतीय खिलाड़ी, धवन फिर से चोटिल

भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों ने पूर्व आल राउंडर बापू नाडकर्णी को श्रद्धांजलि देने के लिये बांह में काली पट्टी बांधी जिनका इस हफ्ते निधन हो गया था। नाडकर्णी 86 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं। 

बेंगलुरु. भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्यों ने पूर्व आल राउंडर बापू नाडकर्णी को श्रद्धांजलि देने के लिये बांह में काली पट्टी बांधी जिनका इस हफ्ते निधन हो गया था। नाडकर्णी 86 वर्ष के थे। उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं। उन्होंने शुक्रवार को अंतिम सांस ली थी। भारतीय टीम जब आस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला के तीसरे निर्णायक वनडे के लिये यहां मैदान पर उतरी तो खिलाड़ियों ने नाडकर्णी को श्रद्धांजलि देने के लिये बांह में काली पट्टी बांधी हुई थी।

धवन का बायां कंधा चोटिल, मैदान से बाहर गये
मैच के दौरान टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा जब टीम के सलामी बल्लेबाजी शिखर धवन को कंधे में चोट लगने के कारण मैदान के बाहर जाना पड़ा। आस्ट्रेलियाई पारी के पांचवें ओवर में धवन कवर क्षेत्र में क्षेत्ररक्षण कर रहे थे और उन्होंने आरोन फिंच के शाट को रोकने के लिए छलांग लगायी जिससे उनका बायां कंधा चोटिल हो गया। चौंतीस साल का यह खिलाड़ी दूसरे एकदिवसीय में बल्लेबाजी के दौरान आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस की बाउंसर पसली पर लगने के बाद क्षेत्ररक्षण के दौरान मैदान से बाहर था।

Latest Videos

टीम इंडिया के फैंस उम्मीद कर रहे होंगे कि धवन जल्दी ही ठीक होकर मैदान में आ जाएं और दूसरी पारी में लक्ष्य का पीछा करने के लिए तैयार रहें। ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत इस सीरीज में 1-1 की बराबरी पर है। यह मैच जीतने वाली टीम ही सीरीज अपने नाम करेगी।  

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम