ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों ने कमाए लाखों, अकेले रोहित की कमाई 23 लाख से ज्यादा

इस सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों ने सिर्फ इज्जत और ख्याति नहीं कमाई, बल्कि इन खिलाड़ियों को सिर्फ तीन मैच के लिए कई लाख रुपय दिए जाएंगे। अकेले रोहित शर्मा ने इस सीरीज में कम से कम 23 लाख 50 हजार रुपये कमा लिए। 
 

बेंगलुरू. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत ने पहला मैच हारने के बाद शानदार वापसी की और 2-1 से सीरीज जीतकर अपना दम दिखाया। फिंच की कप्तानी में भारत का दौरा कर रही ऑस्ट्रेलिया की इस टीम में स्मिथ से लेकर लाबुशेन और वार्नर तक सभी दिग्गज खिलाड़ी मौजूद थे, पर भारतीय खिलाड़ियों ने अपने घर पर शानदार खेल दिखाया और जीत का परचम लहराया। इस सीरीज में भारतीय खिलाड़ियों ने सिर्फ इज्जत और ख्याति नहीं कमाई, बल्कि इन खिलाड़ियों को सिर्फ तीन मैच के लिए कई लाख रुपय दिए जाएंगे। अकेले रोहित शर्मा ने इस सीरीज में कम से कम 23 लाख 50 हजार रुपये कमा लिए। 

तीनों मैच खेलने वाले हर खिलाड़ी को 18 लाख 
भारतीय क्रिकेट बोर्ड वनडे मैच खेलने वाले हर खिलाड़ी को एक मैच के लिए 6 लाख रुपये देता है। इस हिसाब से सीरीज के तीनों मैच खेलने वाले हर खिलाड़ी को 18 लाख रुपये मिलेंगे। इसके अलावा रोहित शर्मा ने आखिरी मैच में शतक लगाया था। इसके लिए उन्हें 5 लाख रुपये दिए जाएंगे। साथ ही रोहित ने इसी मैच में कोहली के साथ मिलकर बेहतरीन साझेदारी करने के लिए 1 लाख रुपये जीते थे। इस अवॉर्ड में भी रोहित को 50 हजार रुपये मिलते हैं। इन सभी चीजों को मिलाकर अकेले रोहित ने कम से कम 23 लाख 50 हजार रुपये कमा लिए। 

Latest Videos

विराट कोहली को भी मिले 22 लाख 50 हजार 

रोहित के अलावा कप्तान कोहली ने भी मैन ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीता और दो बार उन्हें बेहतरीन साझेदारी करने के लिए ईनाम दिया गया। इस तरह मैच फीस मिलाकर कोहली ने इस सीरीज में लगभग 22 लाख 50 हजार रुपये कमा लिए। कोहली के अलावा कुलदीप और राहुल को 19 लाख रुपये, धवन को 18 लाख 50 हजार और बाकी खिलाड़ियों को उनकी मैच फीस मिलेगी। BCCI की सालाना पेंशन की राशि अलग से दी जाती है। यह राशि हर खिलाड़ी को उसके ग्रेड के हिसाब से दी जाती है।    

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग